कोरोना के समय घर पर क्या करें। Work from home

कोरोना के समय घर पर क्या करें-

Work from home

दोस्तों जैसा कि आप सब जानते है इस समय पूरा विश्व कोरोना जैसी महामारी से ग्रसित है। इस महामारी ने सम्पूर्ण विश्व को अपने चपेट में ले लिया है। हर देश इस महामारी से बचने का उपाय तलाश रहे है। पर दुर्भाग्य की बात ये है कि अभी इस महामारी का कोई भी वैक्सीन बन नही पाया है।

कोरोना के समय घर पर क्या करें-

कोरोना के बढ़ते इस प्रकोप के कारण प्रधानमंत्री मोदी जी ने पूरे देश मे 21 दिन का lockdown कर दिया है। यह फैसला अत्यन्त महत्वपूर्ण है क्योंकि अगर कोरोना को हराना है तो सोशल distancing को बनाये रखना बहुत जरूरी है। अगर आप सच मे एक अच्छे और सच्चे देशभक्त है तो आप please घर पर ही रहे। एक दूसरे से दूरियाँ बनाये रखें। और समय समय पर अपने हाथ धुलते रहे । हाथ को अच्छे से कम से कम 20 सेकण्ड तक धोए। और खाँसी या छींक आते समय अपने मुँह पर रुमाल रखें। और सिर्फ एक काम करे केवल घर पर ही बैठें।

दोस्तों इस समय भारत के हर नागरिक का यही कर्तव्य बनता है कि वे इस समय देश का सहयोग करें , जिससे कोरोना जैसी घातक और जानलेवा महामारी से पूरे देश को बचाया जा सके। 

कोरोना के टाइम क्या करें क्या न करें-


दोस्तों अब सवाल ये आता है कि इन दिनों हम क्या करें घर पर बैठे बैठे बोरिंग होती है। कैसे समय बिताए आखिर कैसे इस समय का सदुपयोग करें। दोस्तों ये सच है कि इस समय परिस्थिति हमारे विपरीत है लेकिन ये भी सत्य है कि चुनौतियां आती रहती है ये हम पर निर्भर करता है कि हम इसे चुनौतियों की तरह लेते है या फिर एक opportunity की तरह । सच कहें तो ये सब लोगों के लिए एक opportunity भी हैं खास कर उन लोगों के लिए जो अपने घरवालों को अपने काम के चलते समय नही दे पाते।
 हम आपको यहाँ कुछ points बताते है कि आप कैसे इस विषम परिस्थिति को अपने लिए उपयोगी बना सकते हैं।


1- अपने परिवार को समय देकर, उन्हें प्यार देकर- 

Friends अक्सर हम अपने काम के चलते, अपनी व्यस्तता की वजह से अपने परिवार को समय नही देते, अपनी पत्नी को समय नही दे पाते , अपने बच्चों को समय नही दे पाते, अपने बूढ़े माँ-बाप को समय नही दे पाते । यही समय है आप पूरे परिवार को समय दे सकते है, उनसे प्यार से बातें कर सकते है, अपनी पत्नी से प्यार भरी बातें कर सकते है, अपने बच्चों को एक पिता का प्यार दे सकते है। अपने माता पिता के पास बैठ उनसे उनके दिल की बातें कर सकते है।उनसे उनका हाल पूछ सकते है। 

पूरे परिवार के साथ बैठकर कोई game खेल सकते है, जैसे लूडो, चोर पुलिस, और भी बहुत सारे खेल होते है खेलने के लिए। आप अक्सर अपने जॉब में busy रहते हो शायद अपने जॉब में व्यस्तता होने के कारण आप अपने कर्तव्यों को न पूरा कर पाते हो, परंतु ये वही समय है जब आप अपने कर्तव्यों को पूरा कर सकते है, उन्हें निभा सकते हैं, एक अच्छा बेटा बनकर, एक अच्छा पति बनकर, एक अच्छा पिता बनकर। ये एक ऐसा समय जिसका उपयोग आप बहुत ही अच्छे ढंग से और महत्वपूर्ण तरीके से कर सकते है इस समय माता पिता को चाहिए कि वो अपने बच्चों के अंदर एक अच्छा संस्कार दे । वो उन्हें  नैतिक मूल्यों की शिक्षा दे सकते है।


2- घर पर सभी सदस्य कोई भी book पढ़ें-

Friends शायद ही हम कभी कोई books पढ़ते होंगे , जॉब में व्यस्तता होने के कारण इतना समय ही नही मिलता की हम कोई books पढ़े। लेकिन दोस्तों मैं आपको बता दूं कि books पढ़ना बहुत जरूरी है। अगर आप अपने जीवन में कुछ बड़ा करना चाहते है तो आपको books पढ़ना चाहिए ये किताबें ही है जो हमे शिक्षित करती है, हमें जीवन मे कुछ बड़ा करने की प्रेरणा देती है। इस समय आपको चाहिए कि आप कुछ अच्छी बुक्स पढ़िए मैं आपको कुछ किताबों के नाम बता देता हूँ जिसे आप इन दिनों पढ़ सकते हैं, और अपने इस समय को उपयोगी बनाने के लिए इससे अच्छा और कोई तरीका नही हो सकता।

👉 श्रीमद भागवत गीता
👉 How to win friends and influence people(लोक व्यवहार)
👉 रिच dad poor डैड
👉 अवचेतन मन की शक्ति
👉 personality development के लिए बॉडी लैंग्वेज
👉  Think and grow Rich(सोचो और अमीर हो जाओ)
👉law ऑफ attraction (The secret)

इसके अलावा आप कुछ बड़े महापुरुषों की जीवनी पढ़ सकते है।
जैसे Dr. Apj Abdul Kalam की बायोग्राफी, महात्मा गाँधी, मार्टिन लूथर किंग, मंडेला, अब्राहम लिंकन, भगत सिंह और भी बहुत लोकप्रिय लीडर और फेमस personality है जिसके बारे में आप पढ़ के बहुत कुछ सीख सकते है।


3- घर बैठे आप विभिन्न कोर्सो को कर सकते है-


दोस्तों आप घर बैठे विभिन्न प्रकार के कोर्सो को कर सकते है। दोस्तों आप घर बैठ अपने job से related कई कोर्स जो ऑनलाइन available है, जैसे google अपना खुद का SEO कोर्स , और डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स provide करता है। और भी कई वेबसाइट है जो free में कई तरह का कोर्स करवा रही है। आप कई यूट्यूब चैनल से personality development की कोचिंग ले सकते है। आप घर बैठे english speaking की कोचिंग कर सकते है, इंग्लिश लैंग्वेज सीखना आजकल बहुत जरूरी है, दोस्तों मैं ये नही कहता कि इंग्लिश सीखना compulsary है लेकिन अगर आप अपने आपको globally expand करना चाहते है तो आपको इंग्लिश सीखना चाहिए। और 

personality development भी उतना ही जरूरी है क्योंकि आपकी personality ही है जो आपको जीवन मे आगे बढ़ाती है ये आपकी personality ही है जो ये तय करती है कि आप कितने आगे जाओगे, क्योंकि लोगो के बीच आपकी जैसी इमेज जैसी personality रहेगी आपका success ratio भी उसी के अनुरूप आगे बढ़ेगा। इसलिए ये सारे कोर्स आप कर सकते है, और भी बहुत तरीके के कोर्स है जैसे, वेबसाइट development, लड़कियों के लिए , कुकिंग, डिजाइनिंग, और भी बहुत कुछ है।


4- Work from home ( घर बैठे काम करे)-

जी हाँ दोस्तों इस संकट के समय भी आप चाहे तो घर बैठ के भी कोई न कोई काम कर सकते है जिससे आपको earning होती रहे। इसके लिए आप ऑनलाइन जॉब सर्च कर सकते है । जैसे मैं आपको बताता हूँ कि आप ऑनलाइन जॉब कैसे कर पाएंगे आप ऑनलाइन जॉब कई तरीक़े से कर सकते है, 


1- You tube- 

घर पर काम कैसे करें
 
  अगर आप चाहें तो आप अपना एक youtube चैनल create कर सकते है और जो भी आपका passion है आप उसे शेयर कर सकते है, इसके लिए आपको किसी तरह के extra खर्चे या इन्वेस्टमेंट की जरूरत नही है। आप इसे अपने मोबाइल के कैमरे की मदद से ही कर सकते है । आने वाले समय मे videos का consumption बहुत तेजी से बढ़ने वाला है, जिसकी झलक आप अभी से ही देख सकते है। 

 

2-Blogging-

 

घर पर काम कैसे करें


 आप blogging स्टार्ट कर सकते है काफी लोग ब्लॉगिंग से परिचित तो होंगे ही फिर भी जो लोग नही जानते मैं उन्हें बता दू कि ब्लॉगिंग औऱ यूट्यूब में सिर्फ यही इतना फर्क है कि आप यूट्यूब में वीडियो के माध्यम से सीखते है और ब्लॉगिंग में आप text के माध्यम से । जैसे आप गूगल में जाते है और कुछ सर्च करते हैं तो आप तुरंत किसी न किसी वेबसाइट पर पहुँच जाते हैं। इस समय आप इस आर्टिकल को एक ब्लॉगिंग के जरिये ही पढ़ रहे है।

 

3- freelancing- 

                   

घर पर काम कैसे करें

 

 

 Friends freelancing एक बहुत बढ़िया opportunity है आप इसका उपयोग कर घर बैठे काम कर सकते है। आपको किसी भी तरह का काम आता हो आप उसे कर सकते है। आपको यहाँ हर तरीके के काम मिलेंगे।
जैसे अगर आप टाइपिंग करना चाहते है तो Data entry का काम आप यहाँ कर सकते है, अगर आपको लिखने का शौक है तो आप content writing का काम कर सकते है। अगर आपको programming का knowledge है तो आप app development का काम कर सकते है, अगर आपको fashion designing आती है तो भी आप यहां काम कर सकती है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment