Friends हमने पिछले आर्टिकल मे आपसे बात की प्यार क्या होता है कैसे पहचाने की हमे प्यार हुआ है या सिर्फ आकर्षण है। love at first sight (पहली नज़र का प्यार क्या होता है) what is true love(सच्चा प्यार किसे कहते है)अब आपको प्यार तो हो गया पर उस प्यार को balance कैसे करे ,आखिर उस प्यार को manage कैसे करें।
Apne pyar ko majboot aur behtar kaise banaye आखिर रिश्तों को सफल बनाने के कौन से उपाय है, हम अपने प्यार को मजबूत कैसे बनाये।
दोस्तों ऐसा अक्सर होता है हम प्यार तो कर लेते है पर उसे अपने professional लाइफ के साथ बैलेंस नही रख पाते ।मान लीजिए आप एक student है या फिर आप जॉब करते है तो आखिर आप क्या करें कि आपकी प्रोफेशनल लाइफ में भी कोई problem न आये और आपकी love लाइफ भी मजबूत रहे ।
Image credit: shutterstock |
दोस्तों एक सर्वे के अनुसार ज्यादातर रिलेशन इसलिए टूट जाते है क्योंकि हम उन्हें अपने प्रोफेशनल लाइफ के साथ बैलेंस नही रख पाते। हम प्यार तो कर लेते है पर उसे आगे चल के निभा नही पाते।
तो अब आप पूछेंगे की उसे बैलेंस कैसे रखें जिससे कोई problem न आये। दोस्तों उसी बात का solution लेके मैं आज आया हूँ।
दोस्तों इस बात से पूरी तरह सहमत हूँ कि प्रोफेशनल लाइफ के साथ साथ love life को मैनेज करने में problem होती है क्योंकि 8-10 घंटे की जॉब के बाद आदमी वैसे ही थक जाता है ,और भी family की जिम्मेदारियां होती है ,अगर आप student लाइफ में है तो 8 घण्टे का कॉलेज और फिर ऊपर से assighment को complete करना बहुत सारे काम होते है जिसके चलते हम अपने पार्टनर को टाइम नही दे पाते और हमारी love लाइफ disturb हो जाती है । दोस्तों ये बात मैं अपने personal experience के आधार पर बता सकता हूं क्योंकि ऐसा मेरे साथ भी हो चुका है ,मुझे भी समझ नही आता था कि आखिर कैसे manage करें, फ्रेंड्स मैं ये नही कहता कि अपने प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपने love लाइफ को balance रख पाना बहुत आसान है पर हाँ ये नामुमकिन भी नही है ।
Image credit:shutterstock |
मैं भी जब अपनी कॉलेज लाइफ के दौरान इस problem से गुज़र रहा था। friends एक समय तो ऐसा आ गया था कि मुझे लगने लगा कि अब हमारा relation खत्म हो जाएगा मैं बहुत परेशान था समझ ही नही आता था कि आखिर कैसे manage करू,उन दिनों मैंने इंटरनेट पर एक किताब देखी जिसका नाम है 5 love languages जिसके writer है Gary Chapman दोस्तों मैंने इस किताब को पढ़ा और पढ़ने के बाद काफी पॉजिटिव response मिला इस किताब से मुझे ये पता चला कि आखिर अपने प्रोफेशनल लाइफ के साथ अपने love लाइफ को balance कैसे रखना है,इस book में Gary Chapman ने बताया है कि अगर आप इन 5 points को ध्यान में रखे तो आप बड़ी आसानी से अपने प्रोफेशनल लाइफ और love लाइफ दोनों को balance रख सकते है और अपने relation को मजबूत और गहरा बना सकते है ।
1-आप अपने पार्टनर को अपने बराबर का महत्व दे(you give the importancy to your partner equally)-
Image credit:shutterstock |
दोस्तों ये बहुत ही जरूरी है कि हम अपने पार्टनर को अपने बराबर का महत्व दे,उसकी बातों को समझे अगर वो कुछ अच्छा कर रहा/रही है तो उसे हमेशा appreciate करें ।
अगर आप कोई चीज़ करते है और आपको लगता है कि आप सही है तो फिर ठीक है पर अगर आप कुछ ऐसा करते है जो कि अगर आपका पार्टनर आपके साथ वैसा ही करें और वो आपको अच्छा न लगे तो आप वो काम मत कीजिये।क्योंकि कुछ भी करने से पहले ये जरूर सोचिये की आप ये नही चाहते कि आपके साथ भी वैसा हो जैसा कि आप कर रहे है तो आप वो काम मत कीजिये।आप अपने पार्टनर को हमेशा support कीजिये उसे उतना ही respect और प्यार दीजिये जितना कि आप उससे पाने की उम्मीद रखते है।यकीन मानिए आपका पार्टनर आपसे बेहद खुश रहेगा और आपकी love लाइफ बहुत अच्छी रहेगी आपका relation गहरा और मजबूत बनेगा।
2-अपने पार्टनर को time दे(Give the time to your partner)-
Image credit:shutterstock |
दोस्तों ये point बहुत ही जरूरी है और आपके love लाइफ में बहुत बड़ा impact डालती है।friends हर किसी की ये चाहत होती है कि वो अपने पार्टनर के साथ time spend करें, उसके साथ कुछ पल बिताए, दोस्तों एक दूसरे के साथ time बिताने से रिश्तों में गहराईयां आती है रिश्ते मजबूत बनते है।आप कोशिश किया करे कि आप अपने पार्टनर को जहा तक possible हो उसे time दे, आप उसके साथ quality time बिताए, दोस्तों quality time का मतलब आप उसे week में एक बार कही पार्क में लेके जा सकते है या फिर कही fountain(झरना) जैसी जगहों पर जा सकते है, या फिर आप कोई movie देखने जा सकते है जो जगह आपको अपने लिए compatible लगे आप वहा जा सकते है।
आप अपने पार्टनर को हमेशा ये एहसास करवाएं की वो आपके लिए बहुत special है। ऐसा करने से आप दोनों के बीच प्यार बढ़ेगा, आपका प्यार औऱ भी मजबूत होगा। दोस्तों आप अपने पार्टनर के special days को याद रखें जैसे उसका birthday आप उसके special days को celebrate करे हो सके तो आप उसे surprise गिफ्ट भी कर सकते है ये सब चीजें देखने मे normal लगती है पर रिश्तों पे बहुत बड़ा impact डालती है।जब भी उससे मिले उसके बारे में पूछे कि वो कैसी है ठीक तो है ना कोई problem तो नही है ना, आप उससे जब भी मिले तो कुछ न कुछ special effect create करे और वो effect create करने के लिए बहुत बड़ा कुछ करने की जरूरत नही है आप अपने पार्टनर की तारीफ कर सकते है आप उसे ये एहसास दिलवा सकते है कि आप उससे बहुत खुश हैं आप उससे ये कह सकते है कि आपको आपके लाइफ का best पार्टनर मिला है।
आप उसकी अच्छी बातों के लिए उसे appreciate कर सकते है।आप उससे जब भी मिले उसके लिए कुछ न कुछ गिफ्ट लेके जाए ये important नही है कि गिफ्ट की कीमत क्या है मेरा मतलब आप जब भी उससे मिलने जाए आप rose ले जा सकते है या फिर कोई चॉकलेट ले जा सकते है या फिर उसके पसन्द की कोई भी चीजें ले जा सकते है आप ये सब आसानी से कर सकते है।अगर वो अच्छी दिख रही/रहा है तो आप उसकी तारीफ कर दीजिए उसे complement दीजिये, दोस्तों अगर इन सारी चीजों को आप अपने लाइफ में implement करते है तो यकीन मानिए आपकी love लाइफ आपका relation बहुत ही strong होगा। आपका पार्टनर हमेशा खुश रहेगा।
3-आप अपने पार्टनर को बिना किसी शर्त के support करें-
(You should support your partner unconditionally)-
Image credit:shutterstock |
दोस्तों आप अपने पार्टनर को बिना किसी शर्त के support कीजिये कोई condition मत रखिये। क्योंकि प्यार में शर्ते नही होती। अपनी एक boundry बना लीजिये friends कभी कभी ऐसा होता है कि हम सब अपने पार्टनर के लाइफ में कुछ ज्यादा ही interfare(हस्तक्षेप)करने लगते है,कहाँ गए थे, तो वो कौन था, तो क्यू था, फालतू के सवाल करने लगते हैं, जिससे problem होनी शुरू हो जाती है,आप उस पर अपनी शर्तों को मत थोपिए, आप उस पर भरोसा कीजिये।
दोस्तों विश्वास(trust) ऑक्सीजन की तरह होता है और प्यार में विश्वास नाम का ऑक्सीजन जितना ज्यादा रहेगा प्यार की उम्र उतनी ही लम्बी होगी। इसलिए ये हमेशा ध्यान रखें कि कभी भी एक दूसरे का विश्वास टूटने न दें। आप हमेशा उसके कामो में उसे support कीजिये अगर वो अपने career में कुछ अच्छा कर रही/रहा है तो उसे support कीजिये उसे ये एहसास दिलाइये की आप हमेशा उसके साथ है।अगर आप ऐसा करते है तो यकीन मानिए की आपका पार्टनर आपसे हमेशा खुश रहेगा और आपका relation काफी मजबूत होगा।
4- उसके साथ न होकर भी उसके साथ रहें(you always be present with her/him indirectly)-
Image credit:shutterstock |
दोस्तों आप भले ही अपने पार्टनर के साथ मौजूद न हो फिर भी उसे अपने होने का एहसास दीजिये। आपको जब भी टाइम मिले आप उसे कॉल कर दीजिए उसका हाल-चाल पूछ लीजिये, उसको ये एहसास दिलाते रहिये की आप उसके साथ है जैसे मान लीजिये की आप शाम को ऑफिस से वापस आते है, तो आप फ्रेश हो लीजिये उसके बाद आप relax होकर अपने पार्टनर को कॉल कीजिये उससे पूछिये की कैसा रहा आज का दिन, क्या किये, क्या क्या हुआ, एक दूसरे के साथ पूरे दिन का schedule discuss कर सकते है। एक strong relation को कामयाब बनाने के लिए केवल dinner या breakfast पर एक दूसरे से बातें करना ही नही काफी होता है
आप हमेशा उसके साथ है उसे इस बात का एहसास हों ये भी जरूरी है।आप शाम को सारा काम कर लेने के बाद उसे कॉल कर सकते हैं उससे प्यार भरी (romantic) बातें कर सकते है।कभी -कभी उसको ये याद दिला सकते है कि कैसे आप दोनों एक दूसरे के नजदीक आये थे,कैसे एक दूसरे से प्यार हुआ था, एक दूसरे को जोक्स सुना सकते है एक दूसरे से हँसी मजाक कर सकते है।एक दूसरे के parents के बारे में पूछ सकते हैं इससे एक दूसरे के लिए respect बढ़ता है आप उसको ये बता सकते हैं कि उसके आने से आपके लाइफ में क्या क्या positive impact हुए हैं। ये सारी चीजें करके आप अपने love लाइफ को खूबसूरत बना सकते हैं अपने relation में मिठास ला सकते हैं। दोस्तों ये चीजें देखने में normal लगती हैं पर आपके संबंध(relation) पर बहुत बड़ा प्रभाव डालती हैं।
5-हमेशा एक दूसरे को माफ करना और माफी मांगना सीखें(Learn always to Apologize & forgive to each other)-
Image credit:shutterstock |
दोस्तों प्यार में कोई बड़ा छोटा नही होता। हमेशा हम जिससे भी प्यार करते हैं जिसके साथ भी relationship में है गलती होने पर माफी मांगने में कोई बुराई नही है।इसलिए अगर आप अपने relation को healthy और happy देखना चाहते हैं तो आपको एक दूसरे से माफी मांगने में कोई संकोच नही करना चाहिए ।और हाँ अगर आपके पार्टनर से कोई गलती हो जाये तो उसे माफ भी कर देना चाहिए क्योंकि माफ कर देने से सामने वाले के दिल मे आपके लिए respect बढ़ती है।दोस्तों आपको एक बात का और ख्याल रखना चाहिए कि अपने relation में हमेशा पारदर्शिता(transparency) रखने की कोशिश करें क्योंकि रिश्तों में transparency का होना रिश्तों को आगे बढ़ाता है।
Transparency विश्वास को मजबूत बनाता है और रिश्तों में गहराई आती है ।
Friends गलती हर किसी से हो जाती है पर उन गलतियों को माफ कर देना चाहिए, अगर आप से गलती होती है तो प्यार से sorry बोल दीजिये और अगर आपके partner से गलती होती हैं तो प्यार से उसे माफ भी कर दीजिये ऐसा करने से अंदर का गुस्सा, ego सब खत्म हो जाता है।आप एक बार इन सारी चीजों को आप अपने जीवन मे implement करके देखियेगा मुझे पूरा भरोसा है कि आपका relation आपके पार्टनर के साथ बहुत अच्छा होगा
आपका पार्टनर आपसे हमेशा खुश रहेगा।
Image credit:shutterstock |
My dear friends आप इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद अपना response जरूर दीजियेगा और हमे बताइयेगा की हमारा ये आर्टिकल आपको कैसा लगा और अगर आपकी कोई भी querry हो तो jaroor पूछियेगा relationship guider की पूरी टीम आपके problem का solution निकालने की कोशिश करेगी
Thank you friends
By-Relationship guider