Table of Contents
Arrange marriage vs love marriage।Arrange marriage or love marriage
Friends arrange marriage हमारे देश की परंपरा रही है। और गाँव मे ज्यादातर शादियाँ तो arrange ही होती है वैसे arrange marriage करने के अपने ही फायदे है। arrange marriage करने के दौरान सबसे पहले लड़की और लड़के को मिलना होता है वे एक दूसरे से मिलते है । एक दूसरे को समझते है।एक दूसरे से मिलने से पहले Friends अक्सर दिमाग मे ये चलता रहता है कि arrange marriage में पहली मुलाकात में क्या बात करें, किस तरीके की बात करें हजारों तरह के सवाल मन मे चलते रहते हैं। इस मामले में लड़कियों को ज्यादा problems होती है । और होना भी स्वाभाविक है क्योंकि नए लोग नई जगह कई सारे चेहरे देख रहे होते हैं। दोस्तों आपको चिन्ता करने की कोई जरूरत नही है मैं आपका दोस्त आपकी सारी परेशानियों का solution लेकर आया हूं।
अगर आप मेरे बताए हुए इन रास्तों को अपनाते है , इन tips का ध्यान रखते हो तो आपको एक अच्छा और सही जीवनसाथी चुनने में काफी मदद मिलेगी।
जब भी आप लड़की से मिलने जाए तो –
Wear a proper and comfort dress-
आपको ये ध्यान देना जरूरी है कि आप proper ड्रेस पहन के जाओ । ऐसा नही की जो दिल मे आये वही पहन लिया। पर हाँ इस बात का ख्याल रहे कि आप उस ड्रेस में खुद को comfortable महसूस करे। जो आपके लिए comfortable हो आप वही पहन के जाए, ड्रेस थोड़ा फिट हो तो ज्यादा ही ठीक है।
लड़कियों को भी ये ध्यान देना चाहिए कि उनके sharir के हिसाब से कौन सा ड्रेस उनके लिये ठीक होगा वो भी उसी हिसाब से पहने ।ज्यादा make up न करें। और लड़के लड़की दोनों perfume थोड़ा light वाला use करे ज्यादा dark वाला नहीं क्योंकि हल्की हल्की खुशबू ज्यादा अच्छी लगती है।
How to start conversation(बातों की शुरुवात कैसे करें)-
अब चलिए ड्रेसिंग तो हो गयी लेकिन जब घर वाले लड़की लड़के को बातें करने के लिए अकेला छोड़ देते है तो अब problem ये आती है कि आखिर बात शुरू कैसे करें क्योंकि दोनों एक दूसरे के लिए नए होते है।तो आप बात करने के लिए इन टिप्स को use कर सकते है
जैसे आप पहले
hello hii कर सकते है , आप puchho कैसे हो आप
और सबसे आसान काम है कि आपको कुछ समझ न आये तो आप मौसम के बारे में बात कर सकते है जैसे कि आज धूप थोड़ी ज्यादा है, आज मौसम thanda है, आज कुछ ज्यादा ही हवा चल रही है। बात शुरू करने के लिए इस तरह की बातें कर सकते हैं
Ask him/her about qualification and hobbies-
आप एक दूसरे से उसके qualification के बारे में पूछ सकते है जैसे आप क्या किये हो आपकी qualification क्या है , आपका goal क्या है , आप लाइफ में क्या बनना चाहते हो। आप present में पढ़ाई कर रहे हो या नही, आपकी favourite books कौन सी है। आप एक दूसरे की hobby के बारे में पूछ सकते हो। जैसे आपको क्या क्या पसंद है आपको song सुनना पसन्द है कि नही आपका favourite song कौन सा है , आपकी favourite movie कौन सी है । आपको कौन सा game पसन्द है। आपका favourite colour कौन सा है। इस तरह के सवाल आप एक दूसरे से कर सकते है। इससे एक दूसरे के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी मिलती है। और ये पता चलता hai की सामने वाला इंसान कैसा है।
Ask to each other about your expectation-
आप एक दूसरे से पूछ सकते हो कि एक दूसरे से क्या आपकी अपेक्षाएं है। जैसे लड़की पूछ सकती है कि आपको किस तरह की wife चाहिए, लड़के लड़कियों से पूछ सकते है कि आप अपने होने वाले पति से क्या अपेक्षाएं रखती है। इस तरह के सवाल पूछने से एक दूसरे के बारे में ज्यादा जानने को मिलता है और सही निर्णय लेने में काफी मदद मिलती है। इस तरह के सवाल से अंदर की बातें बाहर आती है और ये समझने में आसानी होती है कि सामने वाला इन्सान जिस तरह का जीवनसाथी चाहता है क्या हम उसमे फिट होते है ।
Important points-
अगर लड़के या लड़की में से किसी को कोई मेडिकल issues हो तो एक दूसरे से न छिपाए साफ साफ कह दे इससे आगे चल कर कोई problem नही होती है।
Ask to each other about travelling places-
दोस्तों इस तरह के सवाल पूछने से यह पता चलता है कि लड़का या फिर लड़की किस तरह की है जैसे अगर उसे धार्मिक जगहों पर जाना अच्छा लगता है तो aap ये जान सकते हो कि लड़के या लडक़ी के घरवाले धार्मिक है। अगर लड़के को hill stations पर जाना पसन्द है तो ये यह बताता है कि लड़का adventoures है, अगर उसे शिमला, नैनीताल, मसूरी जैसी जगहों पे जाना पसंद है तो लड़का काफी रोमांटिक है। ऐसा करने से आप पता लगा सकते हो कि आप दोनों मे कितनी कॉमन चीज़ें है या फिर आप दोनों कितने अलग हो।
Always mention-
कि आपको क्या पसंद है क्या नही जैसे एक दूसरे को अपनी और अपने परिवार की पसंद और नापसंद बता सकते हो जैसे जिस लड़की को drinker या फिर smoker से सख्त एलर्जी हो तो उसे बता देनी चाहिए कि उसे drink करने वाले या smoke करने वाले पसंद नही है। और लड़के ये बता सकते है कि जैसे कुछ लोगो के यहाँ jeans पहनना allow नही करते है या फिर शार्ट ड्रेस allow नही होता है तो उन्हें साफ साफ बता देना चाहिए।
Important notes-
अगर आपके घर में लड़की को job के लिए permission नही है तो आप उसे बता दीजिए, अगर वो जॉब करना चाहती है तो वो निर्णय लेने में ज्यादा सक्षम होगी।
Don’t hide anything from each other-
अगर आपका कोई past है और आपको लगता है कि एक दूसरे को बताना जरूरी है तो आप उसे मत छिपाइए उसे साफ साफ बता दीजिए क्योंकि बाद में पता लगने से रिश्तों में खटास आती है, रिश्तों का टूटने का डर रहता है। past का मतलब जैसे आप किसी से प्यार करते थे या कोई भी बात जो आपको लगता है कि बताना जरूरी है।
अब बारी आती है bye करने की तो लड़को को पहले bye नही करना चाहिए लड़को को इंतज़ार करना चाहिए जब तक लड़की bye न कह दे। क्योंकि लड़को का पहले bye कहना थोड़ा सा अजीब लगता है।
Important note:
meeting कभी भी 1 घण्टे से ज्यादा की न हो तो ज्यादा ठीक होगा क्योंकि फैमिली भी वहाँ होती है और बहुत सारे लोग होते है अगर आप 1 घण्टे से ज्यादा लेते है तो थोड़ा अजीब लगेगा। और कम से कम आधे घंटे की तो होनी ही चाहिए । कोशिश करें कि इससे कम न हो।
अगर आप इन सब स्टेप्स को follow करते है तो आपको कोई problem नही होगी meeting भी अच्छी रहेगी।
Most popular articles of this topic-
Love marriage के फायदे और नुकसान
Arrange marriage के फायदे और नुकसान
Intercaste marriage के side effects
Intercaste marriage के लिए parents को convince कैसे करें
Parents को love marriage के लिए कैसे मनाये