गश्मीर महाजनी का जीवन परिचय | Gashmeer Mahajani Biography In Hindi

Gashmeer Mahajani ( गश्मीर महाजनी )एक भारतीय टेलीविजन अभिनेता , कोरिओग्राफर और डायरेक्टर हैं।  जिन्होंने अपना करियर मराठी फिल्म से शुरू की थी। गश्मीर ने अपने करियर की शुरुवात मुस्कुरा के देखो जरा (2010 ) से की थी.

ये मूवी 2010 में रिलीज़ हुयी थी , लेकिन जब इन्होने 2015 में मराठी फिल्म Carry On Maratha से डेब्यू किया तो ये मूवी बॉक्स ऑफिस में काफी हिट रही और दर्शकों को काफी पसंद आयी। और इस मूवी ने इनके लिए सफलता के नए दरवाजे खोल दिए।

गश्मीर महाजनी मराठी फिल्म एक्टर रविंद्र महाजनी के बेटे है। गश्मीर के पिता मराठी फिल्म इंडस्ट्री के सफल एक्टर थे।

गश्मीर महाजनी उम्र, जन्म तिथि, पत्नी और प्रोफेशन

नामगश्मीर महाजनी
अन्य नामGash
जन्म तिथि8 जून 1985
जन्म स्थानपुणे , महाराष्ट्र
उम्र36 साल
 पितारविंद्र महाजनी
 मातामधु महाजनी
धर्महिन्दू
शौकGymming, Travelling, Dancing, Playing Snooker
फेमस रोलइमली ( Imlie)
प्रोफेशनएक्टर
बहनपता नहीं
डेब्यू फिल्ममुस्कुरा के देखो जरा (2010 )
करियर की शुरुआत2010
नेटवर्थ$1- $5 मिलियन

गश्मीर महाजनी एजुकेशन | Gashmeer Mahajani Educational Qualification

गश्मीर महाजनी इंग्लिश माध्यम स्कूल से पढ़े लिखे है और उन्होंने अपनी कॉलेज की पढ़ाई पुणे के एक कॉलेज से कॉमर्स में पूरी की है.

qualificationस्नातक (graduate )
स्कूलअभिनव विद्यालय इंग्लिश मीडियम हाई स्कूल
कॉलेजबृहन महाराष्ट्र कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स, पुणे

गश्मीर महाजनी रिलेशनशिप, पत्नी और बच्चे

gashmeer mahajani wife and children (1)

गश्मीर महाजनी शादी शुदा हैं इनकी पत्नी का नाम गौरी देशमुख है इनका एक बच्चा भी है जिसका नाम व्योम देशमुख है।

रिलेशनशिप स्टेटसशादी शुदा
पत्नीगौरी देशमुख
बच्चेव्योम देशमुख

गश्मीर महाजनी physical appearance

gashmeer mahajani physical appearance

गश्मीर अपने फिटनेस का काफी ख्याल रखते है , और इनके बॉडी की फिटनेस बहुत अच्छी है , ये एक charming और गुड लुकिंग एक्टर हैं.

ऊंचाई ( Height )5 फ़ीट 11 इंच
वजन ( weight )90 किलोग्राम
आँख का कलरकाला
बालों का कलरकाला

गश्मीर महाजनी करियर | Gashmeer Mahajani Career

gashmeer mahajani career

गश्मीर महाजनी ने अपना कॉलेज खत्म करने के बाद थिएटर ज्वाइन कर लिया था. क्योंकि इनके पिता रविंद्र महाजनी भी मराठी फिल्म के एक सफल एक्टर रह चुके है , इसलिए इन्हें फिल्म जगत में जाने की प्रेरणा अपने पिता से मिली। इन्होने अपने करियर की शुरुवात एक थिएटर एक्टर के रूप में की थी।

2010 में गश्मीर ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत हिंदी फिल्म मुस्कुरा के देख जरा से की। जिसमे इनके अपोजिट टविंक्ल पटेल थीं।

हालाँकि ये मूवी पर्दें पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पायी , इसके बाद गश्मीर ने अपने एक्टिंग स्किल को और मजबूत करने के लिये करीब 5 साल का ब्रेक ले लिया।

गश्मीर ने पूरी तैयारी के बाद 2015 में मराठी फिल्म Carry On Maratha से फिल्म जगत में फिर से एंट्री मारी जिसे संजय लोंढे ने डायरेक्ट किया था।  और ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट रही।

इसे दर्शकों का काफी प्यार मिला।  इसमें गश्मीर के एक्टिंग को काफी सराहा गया और इस मूवी के बाद गश्मीर के  फ़िल्मी करियर ने एक नया मोड़ लिया।

इसके बाद गश्मीर काफी सारी मूवीज में नज़र आये जैसे Deool Band , कान्हा , one way ticket , डोंगरी का राजा , पानीपत , विश्वनाथ।

गश्मीर फिलहाल स्टार प्लस के टी वी शो इमली में काम कर रहे हैं जहाँ ये आदित्य कुमार त्रिपाठी का रोल कर रहे हैं।

गश्मीर महाजनी मूवीज लिस्ट और किरदार | Gashmeer Mahajani movies list

gashmeer mahajani movies list

गश्मीर ने फिल्म जगत में अपने करियर की शुरुवात 2010 में की थी इसके बाद इन्होने बहुत सारी फिल्मों में काम किया जिसकी लिस्ट नीचे दी गयी है।

Muskurake Dekh Zaraविवेक
Carry On Marathaमार्तण्ड
Deool Bandडॉ राघव शास्त्री
Kanhaरघु
One Way Ticketआदित्य राणे
Dongari Ka Rajaराजा
Mala Kahich Problem Nahiअजय
Panipatजनकोजी शिंदे
Bonusआदित्य देवधर
Vishwanathमाधव दाते
Sarsenapati Hambirraoछत्रपति शिवाजी महाराज
Lagnacha LicenseN/A
Luv U MitraN/A

गश्मीर महाजनी सीरियल लिस्ट | Gashmeer Mahajani serial list

gashmeer mahajani serial list

गश्मीर महाजनी ने फिल्मों के अलावा कुछ सफल टी. वी. शो में भी काम किया है , इनकी अब तक की सबसे सफल टी. वी. सीरियल “इमली” है जोकि दर्शकों द्वारा खूब सराहा जा रहा है।

ये सीरियल अनुपमा जैसे बड़े सीरियल को भी कड़ी टक्कर दे रहा है। इसमें गश्मीर महाजनी की एक्टिंग बहुत पसंद की जा रही है।

सीरियल का नामरोल
Prema Tujha Rang Kasa season 1 & 2Host
Anjaan: Special Crimes UnitACP Vikrant Singhal
ImlieAditya Kumar Tripathi

गश्मीर महाजनी इमली सीरियल में | Gashmeer Mahajani in imlie serial

इमली सीरियल गश्मीर महाजनी का अब तक का सबसे सफल टी. वी. सीरियल है इस सीरियल ने इन्हे अब तक जितनी प्रसिद्धि दी है उतना किसी सीरियल ने नहीं दी है। इस सीरियल में इन्होने आदित्य कुमार त्रिपाठी जोकि एक पत्रकार है का रोल निभाया है.

इस सीरियल में इनके अपोजिट रोल में सुम्बुल तौक़ीर खान है जिन्होंने इमली का किरदार निभाया है.

ये कहानी कुछ इस तरह शुरू होती है –

गश्मीर महाजनी ( आदित्य कुमार त्रिपाठी ) एक पत्रकार होता है और उसे सत्यकाम नाम के एक बागी का इंटरव्यू लेने के लिए पगडंडिया नाम के एक गांव में जाना पड़ता है।

आदित्य जानना चाहता है कि सत्यकाम एक किसान का बेटा जोकि गांव में रहता था पढ़ लिखकर कुछ बड़ा करना चाहता था आखिर उसके साथ ऐसा क्या हुआ जिससे वो बागी बनने पर मजबूर हो गया।

आदित्य, सत्यकाम का इंटरव्यू लेकर उसकी सच्चाई सारी दुनिया को बताना चाहता है। इसलिए वो पगडंडिया जाता है।

और वहां उसकी मुलाकात इमली नाम की लड़की से होती है , ये वही इमली है जिसको केंद्र में रखकर ये सीरियल बनाया गया है।

आदित्य जब पहली बार इमली से मिलता है तो आदित्य अपनी स्कूटर के साथ इमली से टकरा जाता है और दोनों गिर जाते है। और इमली आदित्य पर चिल्लाती है और वो आदित्य को नापसंद करने लगती है।

और इधर सत्यकाम को आदित्य पर शक होता है कि कही ये पुलिस का जासूस तो नहीं है।  लेकिन जब आदित्य सत्यकाम की जान बचाता है तो सत्यकाम को आदित्य पर भरोसा हो जाता है। और सत्यकाम इंटरव्यू देने के लिए राज़ी हो जाता है।

सत्यकाम के कहने पर इमली आदित्य को गांव में टहलाती है , आदित्य की सगाई दिल्ली में पहले ही मालिनी नाम की लड़की से हो चुकी होती है वो पगडंडिया के मंदिर से मालिनी के लिए सिन्दूर लेने के लिए जाता है.

जब वो लोग सिन्दूर लेके लौट रहे होते है कि तभी अचानक बहुत तेज़ तूफान आता है और बारिश होने लगती हैं। आदित्य और इमली बारिश के रुकने का इंतज़ार करते है लेकिन बारिश नहीं रुकता है बल्कि और तेज़ी से होने लगता है।

धीरे – धीरे शाम ढलने लगती है, इमली आदित्य से घर चलने के लिए कहती है , लेकिन आदित्य कहता है कि इतने तेज़ बारिश में हम लोग कैसे जायेंगे।

इमली रोने लगती है और कहती है कि अगर हम लोग रात होने से पहले घर नहीं पहुंचे तो लोग हमारे बारे में बहुत गलत सोचेंगे। आदित्य इमली को घर ले जाने के लिए तैयार हो जाता है।

आदित्य इमली को साइकिल पर लेकर उसके घर जाता है , आदित्य के पैरों में चोट लगी होती है और खून निकल रहा होता है.

इमली ये सब देखकर आदित्य को रुकने के लिए कहती है और दोनों एक झोपडी में जाकर रुक जाते है और इधर बारिश और भी तेज़ होने लगती है , न जाने कब दोनों को नीद आ जाती है और दोनों सो जाते है.

इमली की नानी बहुत ही ख़राब औरत थी वो सुबह होते ही सरे गांव वालों को लेकर वहां पहुंच जाती है. और सारे  गांव वाले आदित्य को जान से मारने के लिये तैयार हो जाते हैं।

आदित्य की जान बचाने के लिए  इमली आदित्य से शादी करने को तैयार हो जाती है।  पूरे गाँव के सामने आदित्य और इमली की शादी हो जाती है।  और आदित्य इमली को लेकर दिल्ली में आ जाता है।

आदित्य इमली से कहता है कि मैंने तुमसे मजबूरी में शादी की है मैं तुम्हे अपनी पत्नी नहीं मानता हूँ. मई केवल मालिनी से प्यार करता हूँ और उसी से शादी करूँगा।

आदित्य इमली को अपने घर में नौकर की तरह लाता है. और अपने घर वालों से कहता है कि ये काम की तलाश में पगडंडिया से यहाँ आयी है। और इस तरह इमली आदित्य के घर में नौकर की तरह रहने लगती है।

और ये कहानी इसी तरह आगे बढ़ती है , अब देखना ये है की क्या आदित्य इमली को अपना लेगा या फिर मालिनी से शादी करके इमली से अपने सारे रिश्ते तोड़ देगा।

गश्मीर महाजनी के बारे में कुछ अनसुने तथ्य

gashmeer mahajani in panipat as a jankoji shinde

1. गश्मीर पुणे महाराष्ट्र के रहने वाले है , उनका जन्म भी वही हुआ था

2. गश्मीर के पिता भी मराठी फिल्मों के एक सफल एक्टर रह चुके हैं

3. गश्मीर ने अपनी पहली फिल्म मुस्कुरा के देखो जरा के बाद 4 साल का ब्रेक ले लिया था

4. गश्मीर अपने फिजिकल फिटनेस पर काफी ध्यान देते हैं

5. गश्मीर ने आशुतोष गवारिकर की फिल्म पानीपत में जनकोजी शिंदे का रोल किया है।

6. ये एक डॉग लवर हैं , इनके पास एक डॉग है जिसका नाम गब्बर है

7. ये इमली सीरियल के बाद लोगों के दिलों में छा गए।

8. गश्मीर महाजनी के instagram पर 206k फॉलोवर्स हैं

FAQ :

Q. गश्मीर महाजनी की पत्नी का क्या नाम है ?

Ans. गौरी देशमुख

Q. गश्मीर महाजनी की उम्र कितनी है ? 

Ans. 36 साल

Q. गश्मीर महाजनी के पिता कौन हैं ?

Ans. रविंद्र महाजनी

Q. गश्मीर महाजनी की नेटवर्थ क्या है ?

Ans. गश्मीर महाजनी की नेटवर्थ लगभग $ 5 मिलियन है

Q. गश्मीर महाजनी webseries ?

Ans. shrikant basir , shrikant basir 2

Read Also : 

 

Sharing Is Caring:

Leave a Comment