Gaurav Taneja Biography In Hindi | गौरव तनेजा का जीवन परिचय

Gaurav Taneja ( गौरव तनेजा ) एक फेमस भारतीय youtuber, पॉयलट और फिटनेस कोच हैं , इनके यूट्यूब चैनल का नाम “Flying Beast” है।

इसके अलावा इनके और भी कई चैनल है जिस पर अक्सर ये फिटनेस, गेमिंग और अपने डेली लाइफ के वीडियो को अपने फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं।

दोस्तों गौरव तनेजा एक ऐसा नाम है जिसे देखकर मुझे अर्नाल्ड की याद आ जाती है.

अर्नाल्ड की ही तरह गौरव ने भी अपने आप को कभी एक ही सीमा तक बांध के नहीं रखा और इस पूरी दुनिया को बता दिया कि आप जो चाहे वो हासिल कर सकते है.

आपकी शिक्षा या आपकी डिग्री की वजह से आप बधकर नहीं रह सकते। बस उस लक्ष्य को हासिल करने का जूनून आपके अंदर होना चाहिए।

यकीन मानिये गौरव तनेजा की इस जीवनी को पढ़कर आपको ये सीखने को मिलेगा कि डिग्रियां चाहे छोटी हो या बड़ी ये इस बात का निर्णय नहीं करती कि आप जीवन में सफल होंगे या असफल।

जीवन में कुछ करने के लिए, आगे बढ़ने के लिए बस आपके अंदर हौसला होना चाहिए। आपका इरादा मजबूत होना चाहिए।

अगर आप यूट्यूब चलाते हैं तो गौरव तनेजा से आप कभी न कभी रूबरू हुए ही होंगे। आज हम इनके मोटिवेशनल सफर के बारे में आप सबसे बात करेंगे।

Gaurav Taneja biography | गौरव तनेजा की जीवनी

gaurav taneja biography in hindi

 

दोस्तों गौरव तनेजा का पूरा जीवन ही एक मार्गदर्शन है , कैसे एक लड़का एक छोटे से सामान्य परिवार से निकल कर पुरे परिवार की दशा और दिशा दोनों को बदल देता है।

एक के बाद एक सफलता का मिलना और एक सफलता के बाद रुक नहीं जाना बल्कि फिर हौसला भर के आगे बढ़ना।

कानपुर के छोटे से परिवार से निकलकर आईआईटी  ग्रेजुएट बनना, बॉडीबिल्डिंग और नुट्रिनिस्ट बनना और फिर आसमानों की उड़ान भरने के लिए पायलट बनना।

गौरव तनेजा केवल यहीं तक ही नहीं रुके बल्कि आपको ये जानकर काफी ख़ुशी होगी कि वो एक बहुत ही फेमस youtuber भी है।

शायद आप उनके यूट्यूब चैनल flying Beast से कभी न कभी टकराये ही होंगे, अनजाने में ही सही लेकिन टकराये जरूर होंगे अगर आप यूट्यूब चलते है तो।

दोस्तों आपको गौरव तनेजा के जीवन से बहुत कुछ सीखने की जरूरत है , आज हम इस आर्टिकल में गौरव तनेजा के जीवन के हर पहलु पर प्रकाश डालेंगे।

आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए और उनके जीवन से प्रेरणा लीजिये।  तो चलिए मैं आपको ले चलता हूँ गौरव तनेजा उर्फ़ फ्लाइंग बीस्ट के जीवन की तरफ –

पूरा नामगौरव तनेजा
अन्य नाम (Nick Name)Flying Beast
उम्र35 साल
पेशा (Profession)पॉयलट , youtuber , फिटनेस कोच
जन्म तिथि09 जुलाई 1986
जन्म स्थानकानपुर, उत्तर प्रदेश
पिता का नामयोगेंद्र कुमार तनेजा
माता का नामभारती तनेजा
बहन का नामस्वाति तनेजा ( Swati Taneja )
पत्नी का नामरितू राठी ( Ritu Rathee )
जातिब्राह्मण
स्कूलजवाहर नवोदय विद्यालय गाज़ीपुर, उत्तर प्रदेश
कॉलेज / यूनिवर्सिटीIndian Institute of Technology Kharagpur
एजुकेशन (Educational Qualification)B.Tech सिविल इंजीनियरिंग
Marital Statusशादी शुदा ( Married )
धर्महिन्दू
Ritu Rathee Instagram IDriturathee
बेटी का नाम ( Daughter )कायरा तनेजा (रसभरी )
Marriage Date05 फरवरी 2015
राष्ट्रीयताभारतीय
गौरव तनेजा Home Townदिल्ली
नेटवर्थ$5 मिलियन डॉलर

Gaurav Taneja Early Career | गौरव तनेजा का शुरुवाती करियर

gaurav taneja education

गौरव तनेजा का जन्म 9 जुलाई 1986 को कानपुर के एक मध्यमवर्गीय परिवार ( middle class family )में हुआ था।

कहते हैं ख्वाईशें इंसान से वो करवा देती है जिसकी कभीं वो कल्पना नहीं किया होता है , गौरव बचपन से ही पॉयलट बनना चाहते थे।

आसमान में जहाजों को उड़ते देख गौरव का जी भर आता, और सोचते की एक दिन मुझे भी बादलों के बीच उड़ना है, पर कहते हैं न कि कोई भी सफर आसान नहीं होता।

उनकी इस ख्वाइश ने तब दम तोड़ दिया जब उन्हें पता चला कि पॉयलट बनने के लिए बहुत पैसे की जरूरत होती है, और एक मध्यमवर्गीय परिवार के लिए इतने पैसे लाना एवरेस्ट पर चढ़ने जैसा था।

गौरव को अपना ये सपना कुछ दिनों के लिए भूलना पड़ा। लेकिन उन्होंने इसे अपने दिल से हटने नहीं दिया , दिल के एक कोने में ख्वाइश का ये दिया जलता रहा.

कहते हैं न कि अगर हम किसी चीज़ को पूरी शिद्दत के साथ पाने की कोशिश करते हैं तो ये पूरी कायनात हमें उससे मिलाने में लग जाती है, गौरव को क्या पता था कि बचपन की उस कच्ची उम्र में देखा हुआ वो सपना इतना मजबूत था की एक दिन उन्हें सच में बादलों की सैर करा देगा।

आज परिणाम हम सबके सामने है, आज हम सब लोग गौरव को फ्लाइंग बीस्ट ( flying beast ) के नाम से जानते है।

Gaurav Taneja Educational Qualification | गौरव तनेजा एजुकेशन

gaurav taneja education

गौरव ने अपनी शुरुवाती पढ़ाई जवाहर नवोदय विद्यालय गाज़ीपुर से की। चूँकि गौरव को बचपन से ही मैथ और साइंस में बहुत रूचि था, चूँकि पॉयलट का कोर्स बहुत महंगा था इसलिए उन्होंने 12th के बाद इंजीनियरिंग करने की सोची।

उन्हें पता चला कि IIT से इंजीनियरिंग करना बहुत अच्छा होता है, इसलिए उन्होंने IIT की तैयारी की और उनके रैंक के अनुसार उन्हें IIT खड़गपुर में एडमिशन मिल गया। 2008 में गौरव ने अपना B. Tech पूरा किया।

Gaurav Taneja एयरलाइन पॉयलट के रूप में

gaurav taneja as a poilot

गौरव ने जब IIT से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया तो एक बार फिर इनके दिल के भीतर दबे उस सपने ने आवाज़ लगायी जोकि इनको आसमानों में उड़ते हुए देखना चाहता था। और इस बार गौरव के पिता भी चाहते थे कि गौरव अपना ये सपना पूरा करें और अमेरिका जाकर पॉयलट का अपना कोर्स पूरा करे।

बस अब क्या था, गौरव ने अपने उस सपने की तरफ कदम बढ़ाया और Flight Instructor in North Texas Flight Academy से पॉयलट का कोर्स पूरा किया।

2011 गौरव ने CAE Madrid, Madrid, Spain (Flight School) से अपनी ट्रेनिंग पूरी की। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद गौरव ने इंडिगो( Indigo ) से first officer के रूप में अपनी journey शुरू की।

2014 में गौरव ने captain के रूप में इंडिगो में काम किया। 2019 में उन्होंने Air Asia में पॉयलट के रूप में काम किया।

गौरव तनेजा रिलेशनशिप , girlfriend , wife, sister & daughter

gaurav taneja family

गौरव तनेजा की गर्लफ्रेंड का नाम रितू राठी( Ritu Rathee ) है जोकि अब उनकी पत्नी भी हैं। गौरव और रितु ने 5 फ़रवरी 2015 में अपने परिवार की सहमति से शादी कर लीं।

रितू भी पेशे से पॉयलट हैं। गौरव और रितू की 3 साल की एक बेटी भी है जिसका नाम Kaira तनेजा है। जिसे सब प्यार से रसभरी भी बुलाते हैं। गौरव की एक बहन भी हैं जिनका नाम स्वाति तनेजा है।

Gaurav Taneja physical appearance, height & weight

gaurav taneja height and weight

Height ( लम्बाई )170 सेमी या 5 फुट 7 इंच
Weight ( वजन )91 किलोग्राम
FigureChest Size – 42
Biceps Size – 20
Waist Size – 33
Hair Color ( बालों का रंग )Black ( काला )
Eye Color ( आँख का रंग )Black ( काला )

गौरव तनेजा controversy

कुछ दिन पहले गौरव ने सोशल मीडिया पर अपनी एयरलाइन Air Asia के खिलाफ बोला था कि उनकी एयरलाइन अपने पॉयलट , पैसेंजर और एयरक्राफ्ट की सेफ्टी पर ज्यादा ध्यान नहीं दे रही है , और उनकी सेफ्टी को नज़रअंदाज़ कर रही है।

और पॉयलट को बीमार पड़ने पर कोई छुट्टी भी नहीं देती है. और कोविड के दौरान सुरक्षा का विशेष ध्यान भी नहीं दिया जा रहा है. जिसके चलते उन्हें Air Asia ने job से निकाल दिया।

और गौरव द्वारा लगाए गए सारे आरोपों को ख़ारिज कर दिया। पर गौरव के सोशल मीडिया फैंस ने उनका काफी सपोर्ट किया।

गौरव तनेजा सोशल मीडिया प्रोफाइल

gaurav taneja instagram and youtube channel

 

दोस्तों गौरव तनेजा को अगर आज हम और आप जानते हैं तो केवल इसलिए क्योंकि वो हर बातों को , अपने लाइफ के हर पहलु को , हर उतार चढाव को शेयर करते रहते हैं।

गौरव तनेजा ने अपने यूट्यूब करियर की शुरुवात 2016 में “Fit Muscle TV नाम के चैनल से की थी , जहाँ वो फिटनेस से सम्बंधित चीज़ें शेयर करते थे।

चूँकि गौरव को बॉडीबिल्डिंग और फिटनेस से शुरू से लगाव रहा है इसलिए इन्होने खुद की एक nutritionist और फिटनेस कोच के रूप में भी पहचान बनायी है।

इस चैनल पर उनके 1.98 मिलियन subscriber है। इस पर कुल 346 वीडियो अपलोड हो चुके है

गौरव एक पॉयलट थे इसलिए उन्होंने अपने चैनल पर कुछ travelling के वीडियो भी डालना शुरू कर दिए जोकि उनके फैंस के द्वारा खूब पसंद किये गए। और जिसके चलते गौरव ने एक और youtube चैनल बनाया जिसका नाम flying beast है।

इस चैनल पर ये travel से सम्बंधित वीडियो अपलोड करते रहते हैं। इस चैनल पर इनके 6.35 मिलियन subscriber हैं। और इस चैनल पर अब तक कुल 881 वीडियो अपलोड हो चुके हैं

इसके अलावा उनका एक और चैनल है जिसका नाम rasbhari ke papa है इस पर कुल 1.29 मिलियन subscriber हैं और इस चैनल पर अब तक कुल 57 वीडियो अपलोड हो चुके हैं।

Instagram@flying.beast
Facebook@FlyingBeast320
Twitter@flyingbeast320
YoutubeFlying beast, Fit muscle tv, rasbhari ke papa

Gaurav Taneja Life style & Netwoth | गौरव तनेजा लाइफ स्टाइल और नेटवर्थ

gaurav taneja life style

दोस्तों गौरव तनेजा बहुत ही interesting लाइफ जीते है , वो अक्सर अपनी वाइफ रितू और बेटी काइरा के साथ अक्सर वीडियो बनाते हुए दिखाई देते हैं।

उन्हें traveling का बहुत शौक है वो अपने परिवार और दोस्तों के साथ अक्सर traveling पर जाते रहते हैं , दोस्तों गौरव के पास BMW कार हैं , इसके अलावा हौंडा सिटी और भी कई कार और बाइक का कलेक्शन है।

गौरव तनेजा का नेटवर्थ लगभग $2 मिलियन है।

 गौरव तनेजा के बारे में कुछ तथ्य | Some Facts about Gaurav Taneja

facts about gaurav taneja

1. गौरव तनेजा अक्सर बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में भाग लेते हैं , वो स्टेट लेवल की प्रतियोगिता जीत भी चुके हैं।

2. गौरव तनेजा खाने के बड़े शौक़ीन हैं , उनका पसंदीदा खाना जलेबी , आमलेट , शाही पनीर और बटर चिकन है।

3. गौरव चाय पीने के भी बहुत शौक़ीन है बल्कि वो चाय बैग भी साथ में लेके चलते है जब कभी भी वो traveling पर जाते हैं।

4. कई सारे youtuber इनके अच्छे दोस्त हैं जैसे गौरव चौधरी जिन्हे आप technical guruji के नाम से जानते होंगे इसके अलावा Ranveer Allhabadiya और Bhuvan Bam भी इनके अच्छे दोस्त हैं।

5. गौरव 2019 में बराक ओबामा से भी मिल चुके हैं और उनके साथ सेल्फी भी ले चुके हैं.

6. इनके पास कई सारी कारों का कलेक्शन है जैसे BMW, Volvo और Fortuner .

7. वो कई सारी मैगज़ीन के कवर पेज में आ चुके हैं जैसे Men Xp .

8. गौरव कुछ ऑनलाइन शो में भी  चुके हैं जैसे Son of Abish ( 2014), Access Allowed (2020) .

9. गौरव को लोग रसभरी के पापा के नाम से भी जानते हैं क्योंकि इनके बेटी का नाम रसभरी है.

10. गौरव ने IIT खड़गपुर से बी. टेक किया है , और ये पॉयलट भी रह चुके हैं.

FAQ :

Q. गौरव तनेजा की height कितनी है ?

Ans. 5 फुट 7 इंच / 170 सेमी

Q. गौरव तनेजा का नेटवर्थ कितना है ?

Ans. $5 मिलियन

Q. गौरव तनेजा की वाइफ का क्या नाम है ?

Ans. रितू राठी ( Ritu Rathee )

Q.  रितू राठी की उम्र कितनी है ?

Ans. 31 साल

Q. गौरव तनेजा कहाँ से है ?

Ans. गौरव तनेजा कानपुर से हैं

Q. गौरव तनेजा की उम्र कितनी है ?

Ans. 35 साल

Q. गौरव तनेजा की बेटी का क्या नाम है?

Ans. काइरा तनेजा ( रसभरी )

Read Also :

Sharing Is Caring:

Leave a Comment