How to build a happy and healthy relationship

How तो build a Happy and healthy relationship (एक स्वस्थ और अच्छे रिलेशनशिप के लक्षण):- 

How to build a happy and healthy relationship


दोस्तों हमेशा की तरह आप सबका आपके इस परिवार में स्वागत है आज हम बात करने वाले है एक healthy and happy रिलेशन के क्या लक्षण है , रिश्ते को हेल्थी और हैप्पी बनाने के लिए विशेषतः किन बातों का ख्याल रखना होता है , तो आज हम आपको बताएंगे कि एक रिलेशन को मजबूत और स्वस्थ बनाए रखने के लिए इन चीजों का होना बेहद आवश्यक है, मैं point to point उन चीज़ों को explain करूँगा।

दोस्तों जैसा कि आप सब जानते है , कि रिश्तों में खटास मिठास आना स्वाभाविक है, और वो कहते है न कि जहाँ दो बर्तन साथ मे रहते है वहा ठोकर लगती है, पर जब रिश्तों में कड़वाहट कुछ ज्यादा बढ़ जाती है तो रिश्तों में दरार पड़ने लगते है, और रिश्तों में दूरियाँ बढ़ने लगती है,और रिश्ते धीरे धीरे टूट जाते है। 

पर अगर आप चाहे तो अपने रिश्ते को टूटने से पहले ही बचा सकते है, और अपने रिश्तों में प्यार को बढ़ा सकते है, जिससे आपकी पारिवारिक जिन्दगी खुशियों से भर जाएगी और आपका रिश्ता मजबूत बनेगा। यहाँ मैं कुछ points बताने जा रहा हूँ अगर आप इन बातों का, इन points का ख्याल रखते है तो आपकी जिंदगी सुखमय होगी और आपके पार्टनर के साथ आपके रिलेशन अच्छे होंगे। और आप दोनों के बीच प्यार बढ़ेगा और आपके रिश्तों में मजबूती आएगी।


1- Mutual respect (एक दूसरे का सम्मान करें):-


Friends अगर  आप अपने प्यार को ,अपने रिलेशन को मजबूत रखना चाहते है तो ये बहुत जरूरी है कि आप एक दूसरे की रेस्पेक्ट करे , इज़्ज़त करे । एक दूसरे के भावनाओं का सम्मान करें एक दूसरे का आदर करें। और जब भी सोसाइटी में हो समाज मे हो तब एक दूसरे का सम्मान करना और भी जरूर हो जाता है। क्योंकि अगर आप सबके सामने अपने पार्टनर का सम्मान करते है उनका आदर करते है तो एक दूसरे के प्रति प्यार बढ़ता है, और एक दूसरे के नज़दीक आते है आप , इसलिए अगर रिश्ते में मिठास, मजबूती लाना चाहते है तो एक दूसरे का सम्मान करें।


2-Trust(एक  दूसरे का विश्वास करें):-


Friends ये बहुत ज्यादा important है कि अपने रिलेशन में trust रखे, अपने पार्टनर पर भरोसा करे, क्योंकि कोई भी रिलेशन बिना भरोसे के ज्यादा दिन तक नही चलता। इसलिए अगर आप चाहते है कि आपका रिलेशन मजबूत और खूबसूरत हो तो आपको एक दूसरे पर trust करना चाहिए । और कभी भी एक दूसरे का भरोसा नही तोड़ना चाहिए। क्योंकि रिश्ता कोई भी हो केवल भरोसे पर टिका होता है। 

3-Honesty(ईमानदारी):-


Honesty(ईमानदारी) किसी भी relation में उतना ही जरूरी है जितना कि  trust. अगर आप अपने पार्टनर से हमेशा सच बोलेंगे तो आपके रिलेशन में कभी कोई प्रोब्लेम्स नही आएँगी, और न ही कोई दूसरा व्यक्ति आपके रिलेशन को तोड़ पायेगा। क्योंकि कभी कभी ऐसा होता है कि जब आपके रिलेशन में honesty नही होती है तो दूसरा व्यक्ति आपके बीच झगड़ा करवा सकता है और आपके रिलेशन को तोड़ सकता है इसलिए किसी और की बातों में न आये और एक दूसरे से कोई बात न छुपाए।

4-Compromise:-


दोस्तों कभी कभी ऐसा होता है कि हम जब किसी से प्यार करते है उससे शादी करते है, एक दूसरे के साथ पूरी जिंदगी बिताने का फैसला करते है तो हमे छोटी छोटी compromise करनी पड़ती है, और अगर आप एक दूसरे से प्यार करते हो तो आपको करना भी चाहिए क्योंकि एक दूसरे के खुशी के खातिर आपको ये करना भी चाहिए, अगर आप छोटी छोटी compromise नही करेंगे तो आपका रिलेशन ज्यादा दिनों तक नही चल पाएगा। इसलिए ये बहुत
ज्यादा जरूरी है कि आप अपने खुशी के लिए  स्वार्थी मत बनिये एक दूसरे के खुशी के बारे में सोचिये, और प्यार में छोटी छोटी compromise आपके रिश्ते को मजबूत करती है। 

5-Independency- 


Friends ये बहुत ही ज्यादा जरूरी है कि हम एक दूसरे के independency में हस्तक्षेप न करें। क्योंकि एक दूसरे के स्वतंत्रता में बार बार हस्तक्षेप करना अच्छी बात नही है, friends कभी- कभी ऐसा होता है कि हम हर छोटी छोटी बातों में अपने पार्टनर के ऊपर शक करते है और उससे अजीबो गरीब सवाल करने लगते है जैसे कहाँ गए थे, तो वो कौन था तो रोज़ इतना late क्यों हो जाता है, अगर आप एक दूसरे से प्यार करते हो, एक दूसरे के साथ
पूरी लाइफ बिताना चाहते है तो छोटी छोटी बातों पे एक दूसरे पर शक करना गलत बात है और ये रिश्तों को कमजोर बनाती है।

6-Good Communication-


Friends रिश्तों में एक दूसरे के बीच transparency रखना बहुत जरूरी है, और एक दूसरे के बीच एक fearless communication होना जरूरी है अगर आप एक दूसरे से प्यार से बात करते है, एक दूसरे से बिना डरे, बिना किसी झिझक के अपने दिल की बाते कह सकते है तो निश्चय ही आपके रिलेशन में मजबूती होगी। और आप दोनों एक दूसरे के साथ बहुत खुश रहेंगे।


7-Responsible and Problem solving:-


Friends ये बहुत ही ज्यादा जरूरी है कि हम एक दूसरे के प्रति responsible रहे एक दूसरे का ख्याल रखे, एक दूसरे की जरूरतों का ध्यान रखें। एक दूसरे के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाये, और कभी भी एक दूसरे को अकेला न छोड़े, एक दूसरे के problems को सॉल्व करने की कोशिश करें और एक दूसरे को कभी भी मुसीबतों के समय अकेला न छोड़े। 

8- Control your Anger- 


दोस्तों ऐसा कभी कभी हो जाता है कि किसी बात पर हम एक दूसरे से बहस करने लगते है और मामला बढ़ते बढ़ते इतना बढ़ जाता है कि हम गुस्से में अपने पार्टनर पर हाथ उठा देते है, इसलिए इस बात का हमेशा ख्याल रखें कि अपने anger अपने गुस्से को control में रखिये। और अगर आप दोनों की किसी बात को लेके बहस हो जाये तो कोशिश कीजिये कि वो बात वही खत्म हो जाये, और आप उस टॉपिक को वही खत्म कर दीजिए।

9- Self Confidence-


Friends रिश्तों में ये quality होना बहुत जरूरी है क्योंकि अगर आप confident नही हो तो आप अपने रिश्तों में आने वाली छोटी बड़ी परेशानियों का सामना नहीं कर पाएंगे। इसलिए जब भी आप किसी longtime रिलेशनशिप के लिए commited होते हो तो आपके अंदर वो कॉन्फिडेंस दिखना चाहिए। आपके अंदर वो maturity दिखनी चाहिए, कि आप उस रिश्ते के लिए serious हो आप इस रिश्ते में आने वाले उतार चढ़ाव को संभाल सकते हो।

10- Healthy sexual relationship;- 


friends आपके रिलेशन में sex का होना जरूरी है, और फिर जब दो लोग एक दूसरे के नज़दीक आते है, तो रिलेशन अपने आप next स्टेज में चला जाता है, पर इस बात का ख्याल रखे जब तक आप और आपका पार्टनर इस रिलेशन के लिए comfortable न हो तब तक आपको इंतज़ार करना चाहिए, आपको एक दूसरे को sexually force नही करना चाहिए, sexsual रिलेशन बनाते समय ये बहुत जरूरी है कि इसमें दोनों पार्टनर की सहमति हो। अन्यथा आपका रिलेशन लंबे समय तक नही चल पाएगा।


11- Give time to each other (एक दूसरे को समय दे):-

Friends ये बहुत ही ज्यादा important है कि एक दूसरे को समय दे, एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताए।
क्योंकि ज्यादातर रिश्तों में प्रोब्लेम्स एक दूसरे को टाइम न दे पाने की वजह से होता है। अगर आप एक दूसरे को टाइम देते है, एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम spend करते है तो कभी भी आपके रिश्तों में दरार नही आएगी, आपके रिश्ते कमजोर नही होंगे। दोस्तों ये बहुत जरूरी है कि हम अपने पार्टनर को टाइम दे उसके पास बैठे, उससे बातें करें कुछ अपने दिल की सुनाये कुछ उनके दिल की सुने, कुछ बचपन की बाते करें, कुछ प्यार भरी बातें करें, एक दूसरे को प्यार दे ।
वीकेंड में उन्हें कही बाहर घूमाने ले जाये। कभी कभी उनके साथ movies देख लें। ऐसी छोटी छोटी चीज़े कर के हम अपने पार्टनर को खुश कर सकते है और अपने प्यार को बढ़ा सकते है।


How to build a happy and healthy relationship



Note:-  दोस्तों आपको हमारा ये आर्टिकल कैसा लगा comment में लिख के जरूर बताईयेगा।
और अगर आपकी कोई querry हो तो आप पूछ सकते है, हम आपके सवाल का जवाब जरूर देंगे।धन्यवाद

Sharing Is Caring:

Leave a Comment