Table of Contents
how to impress a girl for marriage –
दोस्तों अक्सर ये ख्याल मन में बार बार आता रहता है ,और कई लोग मुझसे पूछते भी है कि लड़कियों को कैसे impress किया जाए(how to impress a girl for date) ऐसा क्या कहा जाए कि वो impress हो जाये। या फिर किस तरह की बातें की जाए कि वो impress हो जाये । friends हर लड़की ऐसा partner चाहती है जिसके साथ उसका relation लम्बे समय तक चले और possibly वो शादी में convert हो जाये। दोस्तों अगर आप किसी लड़की का दिल जीतना चाहते हो, अगर आप अपने crush को impress करना चाहते हो (how to impress your crush ) तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी है।
1- Be unpredictable –
Friends unpredictable का मतलब होता है कि आप surprising nature के हो क्योंकि लड़कियों को surprise बहुत अच्छे लगते है । मतलब उसे आप कब क्या surprise दे दे वो ये सोच भी न पाए । जैसे आप उसके लिए कोई shayri लिख दें। या फिर आप उसे कोई surprise gift भेज दे मतलब थोड़ा twist रहना चाहिए जिसे वो ये feel करें कि आप उसके लाइफ को खुशियों से भर देंगे। आप खुद सोचिये आप अपनी girlfriend से दूर रहते हो और अचानक से आप उसके बगल से गुजरे और बहाने से उससे कोई address पूछे तो उसका facial expression कैसा होगा, आप सोच भी नही सकते, वो कितना खुश हो जायेगी।
2- Be honest & don’t be over smart-
दोस्तों लड़कियाँ हमेशा एक honest लड़का पसन्द करती है। आप जैसे हो ठीक हो आपको खुद को एकदम बदल के उसके सामने पेश करने की कोई जरूरत नही है। आपको ऐसा कुछ नही करना है कि दिखावा लगे , सब कुछ over over नही लगना चाहिये नही तो इससे गलत impression जाता है। और आपको ये भी नही शो करना है कि आपके पास ये है वो है आपको over react कभी नही करना है । अगर आपके पास है तो अच्छी बात है पर आपको इस तरह नही बताना है कि उसे ये लगे कि आप घमंडी हो आपके अंदर ego है । आपको अपने बारे में ज्यादा बढ़ा चढ़ा के नहीं बोलना हैं।लड़कियों को honest लड़के ज्यादा पसंद आते है । आप जैसे हों अच्छे हो अगर आप खुद ही अपने आप पर भरोसा नही करते हो तो आप ये कैसे सोच सकते हो कि लड़की आपके ऊपर विश्वास करे।
3- Be loyal (हमेशा भरोसेमंद बनो)-
Friends loyality एक ऐसी चीज़ है जो लड़कियां लड़को में ज्यादा देखती है। वो ये जानना चाहती है कि जिस लड़के से वो प्यार करे जिस लड़के के साथ वो relationship में रहे वो loyal हो । क्योंकि अगर लड़का loyal होगा तो relation मजबूत बनेगा और लंबे समय तक relation बना रहेगा और loyality ही एक ऐसी चीज़ है जो आपकी girlfriend को आपकी जीवनसाथी बनने पर मजबूर कर सकता है । क्योंकि कोई भी लड़की उसी को अपना हमसफर बनाना पसन्द करती है जिसपे वो पूरी तरह यकीन कर पाती है। कभी भी उसके भरोसे का न तोड़ो।
4- Keep transparency in your relation(रिश्तों मे पारदर्शिता रखो)-
Friends transparency का मतलब होता है कि आप ये कोशिश करे कि अपने partner से कुछ न छिपाए। रिश्तों में पारदर्शिता बनाये रखें। अपने partner से सब कुछ share करे और हमेशा उसके ऊपर विश्वास करे। किसी की बातों में आके उस पर शक न करे। उसे कम से कम एक मौका जरूर दे कि वो आपको explain कर पाए , जल्दबाजी में decision नही लेना चाहिए कभी कभी हमे जो दिखायी देता है वो सच नही होता। इसलिए ये बहुत जरूरी है कि अपने partner पर हमेशा भरोसा बनाये रखें।उससे झूठ न बोले , दोस्तों झूठ बोलने से relation में दरार आती है जिसके वजह से दूरियां बढ़ने लगती है।
5-Be Romantic –
Friends इस दुनिया मे ऐसी कौन सी लड़की होगी जो romantic boyfriend न चाहती हो शायद कोई नही। हर लड़की की ये ख्वाहिश होती है कि उसका boyfriend romantic हो cute हो, sweet sweet हरकतें करता हो । और हाँ आपको romantic होने के लिए कोई dancer या बहुत बड़ा singer बनने की जरूरत नही है। आप छोटी छोटी हरकतें करके भी उसके सामने खुद को romantic बना सकते हो जैसे कि कभी कभी उसके लिए शायरी बोल दो और आपको शायरी बोलने के लिए खुद से लिखने की कोई जरूरत नही है google से आप copy कर सकते है शब्द किसके है ये important नही है उन शब्दों के साथ आपके emotions कैसे है ये matter करता है।
जैसे मैं आपके लिए दो लाइन लिख देता हूँ
” तुम रोज मेरे सपनो में आती हो, पर जैसे ही लगता है कि तुम्हें पा लूँगा कम्भख्त आँख मेरी खुल जाती है”
“तुम्हारी बदमाशियां मुझे बहुत प्यारी लगती हैं”
और जब कभी वो आपसे किसी park में बैठ के बातें कर रही हो और उसके बाल बार-बार उसकी आँखों के पास आ रहे हो तो आप उसकी जुल्फों को अपने हाथों से उसके कान के पीछे ले जा सकते हो और इस बात का ख्याल रहें कि आपका पूरा ध्यान उसके आँखों की तरफ हो ये situation इतना नाजुक होता है कि आप सोच भी नहीं सकते। अगर ऐसा आप करते है तो आपके लिए उसका प्यार इतना बढ़ जाएगा कि आप सोच भी नही सकते हो, और आप पूरी तरह उसके दिल में बस जाओगे।
6- Always appreciate her( हमेशा उसकी तारीफ करो)-
Friends आप खुद सोचिये इस दुनिया मे ऐसा कौन है जिसे appreciation अच्छा नही लगता है।हर कोई ये चाहता है कि लोग उसे appreciate करें उसकी तारीफ करें। यहाँ तारीफ का मतलब ये नही की फर्जी में उसकी तारीफ करें ,हर बात में तारीफ करने का दिखावा करें, लड़कियों का sick sense बहुत तेज़ होता है वो तुरंत पता लगा लेती हैं कि आप real में तारीफ कर रहे हैं या सिर्फ उसे impress करने के लिए। मैं आपको बताता हूँ कि आपको कैसे उसकी तारीफ करनी है। जैसे वो कभी आपसे मिलने आये तो आप इन बातों को कह सकते हो कि
“तुम आज बहुत खूबसूरत लग रही हो( you’re looking gorgeous today).”
“शायद मुझे तुमसे अच्छी लड़की कभी नही मिल पाती इतना प्यार करने वाली”
” एक बात कहे तुम मेरे लिए बहुत ही special हो” (you’re so special for me)
“तुम मुझे बहुत cute लगती हो”
“Thanks for come in to my life”
“ये dress तुम पर बहुत अच्छा लग रहा है,नज़र न लग जाये हमारी”
“तुम जब मुस्कुराती हो तो तुम्हारे गाल पर जो डिम्पल आता है वो बहुत प्यारा लगता है”
और जिनकी girlfriend के गालों पे डिम्पल नही आता वो कह सकते है कि
“जब तुम मुस्कुराती हो तो बहुत प्यारी लगती हो बिल्कुल cute सी परी”
आप ये सब कह के उसे appreciate कर सकते हो, आपको इसी तरह उसकी तारीफ करनी है। हाँ ये ख्याल रहे ये सब कहते समय आपके चेहरे पर थोड़ी सी मुस्कान और थोड़ा सा seriousness होना चाहिए।इससे impact बहुत अच्छा पड़ता है।
7- Be protective and confident-
आप हमेशा confident दिखने चाहिए क्योंकि लड़कियों को confident लड़के ज्यादा पसंद आते है। आप किसी भी काम को करने के लिए सबसे आगे रहिये, अच्छे activity में हमेशा participate कीजिये, किसी से भी बात करने में hesitate मत होइए। ज्यादा shy nature के मत रहिए, personality maintain रखिये। और आप अपनी girlfriend को हमेशा protective महसूस करवाइए, वो जब भी आपके साथ हो उसे safe feel करवाईये, क्योंकि लड़कियाँ जिसके साथ safe महसूस करती है उसी के साथ अपने दिल की बातें share करती हैं। इसलिए हमेशा confident और protective रहिये यकीन मानिए आपकी girlfriend आपसे हमेशा खुश रहेगी और आपका relation लंबे समय तक चलेगा।
8- Be humble-
Friends लड़कियाँ हमेशा humble लड़कों को ज्यादा पसन्द करती हैं, आप सबसे प्यार से बोले ज्यादा attitude न दिखाए।over smart न बनें। इससे आपका गलत impression जाता है। दोस्तों अक्सर हम देखते हैं कि जब कोई अपनी girlfriend के साथ restorant या cafe में जाता है तो मारे attitude के waiter से अजीब तरह से react करता है जैसे लगता है कि वो उनका गुलाम हो, आपको ऐसा कभी नही करना है, इससे आपकी negative image सामने आती है, हमेशा जितना भी आपसे हो सके आपको helping nature का होना चाहिए। लड़कियाँ ये भी देखती है कि आप लोगो को respect देते हो या नही।
9-Give value to yourself-
Friends इससे मेरा मतलब ये है कि आप अपने आप को महत्व दीजिये खुद को value दीजिये ये नही कि आप उसके पीछे दिन रात लगे पड़े है। अपने आप को इतना मत झुकाइये कि आपकी उसके निगाह में value कम हो जाये हाँ मैं ये भी नही कहता कि आप attitude दिखाइए पर हाँ आपकी भी अपनी एक social value है अगर आप उससे प्यार करते है तो उसे भी ये चाहिए कि वो भी आपको महत्व दे, उसके दिल मे भी आपके लिए उतना ही respect और प्यार होना चाहिए।इसलिए आप अपने self respect को बनाये रखिये।
10- Be responsible –