Love at first sight kya hai(पहली नज़र का प्यार कैसे होता है)

Love at first sight (पहली नज़र का प्यार) जी हाँ दोस्तों आज हम आपसे बातें करेंगे कि love at first sight kya hota hai, love at first sight kaise hota hai, love at first sight kab hota hai ये होता भी है या नही क्या love at first sight   का  होना reality hai या फिर झूठ । दोस्तों कुछ लोग मानते है कि love at first sight real hota है और कुछ लोग इसमें विश्वास नही करते , दोस्तों हम आपको बता दे अमेरिका के एक यूनिवर्सिटी में यह सर्वे हुआ कि ऐसे कितने लोग है जो love at first sight में यकीन करते है आपको जान कर हैरानी होगी कि 41 प्रतिशत लड़के ऐसे है जिन्हें love at first sight हुआ था और 29 प्रतिशत लड़कियां ऐसी थी जिन्हें love at first हुआ था 

 

love at first sight kya hota hai, love at first sight kaise hota hai, love at first sight kab hota hai
Image credit: shutterstock

दोस्तों अक्सर ऐसा होता है कि हमें कोई पहली नजर से ही अच्छा लगने लगता है ,हम आपको बता दें अगर हमें पहली नज़र में ही कोई अच्छा लगने लगा हो,हम पहली नज़र में ही किसी की तरफ attract हो गए हो, इसका ये मतलब नही की हम उससे प्यार करने लगे है ,ये भी हो सकता है कि वो attraction उसकी खूबसूरती की वजह से हुई हो या हमे उसके अंदर कुछ और ही अच्छा लगा हो ।या फिर हमने उसे किसी की मदद करते देख लिया हो तो हमे वो अच्छा लगा/लगी हो ।पर दोस्तों इसका मतलब ये तो नही की हमे उससे प्यार हो गया है तो आप फिर पूछेंगे की आखिर पता कैसे चले कि हमे प्यार हुआ है कि सिर्फ उसके प्रति आकर्षण है या सिर्फ सहानभूति ।

love at first sight kya hota hai, love at first sight kaise hota hai, love at first sight kab hota hai
Image credit: shutterstock

ये पता करने का एक simple तरीका है आप ये देखिए कि आप कब तक उसके बारे में सोचते हो आखिर कब तक वो आपके दिमाग मे रहता/रहती है ।कही ऐसा तो नही की आपको कोई और सुंदर दिख गया तो फिर आप उसकी तरफ फिर से आकर्षित हो गए या फिर उसके आगे आपको सब फीके नज़र आ रहे है अगर आपको बार बार उसी की याद आ रही हो और किसी और को देख आपको कोई distraction नही हो रहा है और आप बार बार उसी के बारे में सोच रहे है तो फिर आप समझ लीजिये की आपके दिल मे  उसके लिए feelings तो है । अब ये feelings प्यार में कैसे बदलती है वो इन पाँच बातों पर निर्भर करता है।

1- उससे बार -बार मिलने का दिल करता हो-

love at first sight kya hota hai, love at first sight kaise hota hai, love at first sight kab hota hai
Image credit: shutterstock

अगर आपको उससे मिलने का दिल करे ,आपको उससे बार – बार मिलने का मन करता हो तो आप समझ लीजिए आपको उससे प्यार होने लगा है ।और अक्सर जिनसे आपको प्यार हो जाता है, उनसे बात करते वक्त आपको ये महसूस होता हो कि क्या कहे आखिर क्या बात करे आप लगातार इसी कश्मकश में हो आप बातें तो बहुत सारी करना चाहते हो पर बात ही न कर पाते हो इसके कुछ शारीरिक लक्षण भी हम आपको बता दें जैसे कि अंगुलियों को मोड़ना ये चीजें लड़कियों में कॉमन पाई जाती है लड़को का कहे तो लड़के अक्सर अपने होंठों को दबाते है।और जब भी आपको लगे कि जब भी आप उसके पास आते है उससे बातें करते है तो आपका दिल जोरों से धड़कने लगता है ।अगर आपके साथ भी ये सब हो रहा है तो my dear friends आप समझ जाइये की आपको इश्क़ का बुखार हो गया है ।

2-आप उसके बारे में जानने के लिए बेताब हो-

love at first sight kya hota hai, love at first sight kaise hota hai, love at first sight kab hota hai
Image credit: shutterstock

My dear friends जब भी आपको लगे की आप उसके बारे मे जानने को बेताब है ।आपको उसके बारे में जानने की बहुत ही उत्सुकता हो तो आपको समझ लेना चाहिए  कि आपके दिल की घंटी बज रही है आपका दिल आपको ये संकेत दे रहा है कि आप उससे प्यार करते हो। दोस्तों अक्सर आप सबके साथ ये हुआ होगा जब भी आप किसी से प्यार करते हो तो आप उसके बारे में सब कुछ जानने को उत्सुक हो जाते हो और अक्सर अपने कुछ दोस्तों से उसके बारे में पता लगवाते हो और आप चारो तरफ अपनी CBI लगा देते हो कि यार पता कर कही उसका कोई बॉयफ्रेंड तो नही है पहले से या फिर वो कहीं किसी से प्यार तो नही करती है और फिर आपके दोस्त कहा चुकने वाले है वो उसकी सारी जन्म कुंडली ढूढ़ लेते है और फिर आपको अगर पता चलता है की अरे यार वो तो single है तो फिर क्या पूछना आपको लगता है कि आप इंद्र का ऐरावत पा गए हो बस पैर जमीन छोड़ने लगते है ,आपके खुशी का ठिकाना नही रहता।
और फिर आपके दोस्त भी कहा कम है वो भी आपको 2 फुट चढ़ाते है और कहते है कि – चल भाई पार्टी दे भाभी तेरी है और आप भी उस दिन दानवीर कर्ण बन जाते हो। दोस्तों आपको बता दें कि लड़कियों का भी इस मामले में बहुत दिमाग चलता है उनका भी नेटवर्क बहुत तगड़ा होता है हालाँकि वो सबसे अपने दिल की बात express नही करती पर जो उनके करीबी उनकी friends होती है वो भी उनसे पता लगवाती है कि पता कर यार लड़का कैसा है कोई गर्लफ्रैंड तो नही है उसकी किसी से प्यार तो वो नही करता और फिर जब उसको पता चलता है कि वो सिर्फ उसी के लिए बैठा है तो फिर क्या पूछना अब रातों की नींद और दिन का करार गायब हो जाता है।

3-आप बार बार उसी को देखना चाहो-

love at first sight kya hota hai, love at first sight kaise hota hai, love at first sight kab hota hai
Image credit: shutterstock

दोस्तों अब तो आलम ये हो जाता है कि बस उसी का चेहरा देखने को दिल करता है बस दिल और दिमाग मे एक ही बात बार-बार आती है कि उसकी एक झलक देखने को मिले लड़को की बात करे तो वो तो उसके घर से दिन भर में चार चक्कर मारेंगे भले ही उनका उस रास्ते पर कोई काम न हो वैसे तो उनसे कोई काम करने के लिए बोल दो तो नही करेंगे पर अगर वो काम करने के लिए उसके घर से गुजरना पड़ता हो तो उसे तो वो इतनी खुशी से करते है जैसे बस उस काम को करना उनके लिए सपना रहा हो। एक बात तो मानना पड़ेगा कि प्यार लड़को को थोड़ा जिम्मेदार बना देता है।बहन को कॉलेज छोड़ने कभी न गए हो पर पता चल जाये कि पूजा उसी कॉलेज में पढ़ती है तो उनके अंदर का जिम्मेदार भाई जाग जाता है अरे मेरी बहन अकेले जाएगी अपने भाई के होते, बहन को भी लगने लगता है कि इसके साथ जरूर कोई गड़बड़ हुई है।अगर किसी मे आप भी अचानक से बदलाव देखेंगे तो हैरानी तो आपको भी होगी और लड़कियों का बतायें तो वो भले ही न कभी कोचिंग क्लास गयी हो पर उन दिनों उन्हें कॉलेज से ऐसा assignment मिल ही जायेगा कि उन्हें कोचिंग क्लास की जरूरत पड़ेगी और गजब की बात तो ये है कि दोनों तरफ से एक एक पोस्टमैन तो होते ही है जो सूचना का आदान प्रदान करते हैं। अगर आप में से किसी के साथ ऐसा हो रहा है तो समझ लीजिए जनाब की आपको मोहब्बत हो गयी है।

4-अगर आपको लगता है कि आप मे और उसमें similarity है-

love at first sight kya hota hai, love at first sight kaise hota hai, love at first sight kab hota hai
Image credit: shutterstock

Friends ऐसा अक्सर होता है कि जब आपको कोई अच्छा लगने लगता है आप उससे प्यार करने लगते हो तो आपको उसमे और आप मे बहुत सी similarity नजर आने लगती है एक ऐसा assumption बन जाता है कि आपको लगता है कि आप दोनों एक दूसरे के लिए ही बने हो आप जब भी एक दूसरे के करीब आते हो तो आपको लगता है की बस एक दूसरे का ही इंतजार था।आप दोनों एक दूसरे के साथ बहुत relax feel करते हो जब आप साथ मे होते हो तो केवल आप ही होते हो।
आपको लगने लगता है कि जैसे आप दोनों एक दूसरे को पहले से जानते हो। आप एक दूसरे के ही दुनिया में जीने लगते हो ऐसा लगता है कि इस दुनिया में सिर्फ दो लोग ही हो आपको एक दूसरे की तारीफ सुनना बहुत अच्छा लगता है।दोस्तों अक्सर ये देखा जाता है कि जब भी कोई दूसरा व्यक्ति आपके प्यार (जिसको आप चाहते हो)की तारीफ करते है तो आपको बहुत खुशी मिलती है और अगर कोई व्यक्ति आपके प्यार की बुराई करता है तो आपको बहुत बुरा लगता है कभी कभी तो आप लड़ने को भी उतारू हो जाते हो।
दोस्तो अगर ये सारी चीजें आपके साथ हो रही हो तो इसमें कोई शक नहीं है कि आपको प्यार हो गया है।

5- किसी के लिए आपका हद से ज्यादा protective हो जाना-

love at first sight kya hota hai, love at first sight kaise hota hai, love at first sight kab hota hai
Image credit: shutterstock

Friends अगर आप किसी के लिए हद से ज्यादा protective हो गए हो तो आपको ये समझ लेना चाहिए कि आप प्यार में है।दोस्तो कभी कभी ऐसा होता है कि आप जिससे प्यार करते है वो अगर किसी औऱ से हँस के बात कर लें या फिर कोई उसके करीब आये तो आपको बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता आपके अंदर एक जलन की भावना आ जाती हैं हालांकि किसी से बात करने में कोई बुराई नही है पर हम उसके लिए इतने protective हो जाते है कि हमें बिल्कुल भी नही अच्छा लगता शायद इस डर से की कही वो उससे दूर न चली/चला जाये।इस तरह protective होने का ये मतलब नही है कि उसे अपने प्यार पर कोई शक है उसे अपने प्यार पर भरोसा नही है वो उससे इतना प्यार करती/करता है की उसे लगता है कि उसके बिना उसका कोई वजूद नही है इसलिए आपकी गर्लफ्रैंड कभी आपका फोन चेक करें तो तुरन्त उसका मतलब ये मत निकलियेगा की वो आप पर शक करती है इसका मतलब ये भी हो सकता है कि वो सिर्फ यही चाहती है कि आपको कोई उससे दूर न करे । friends अगर हम किसी को चाहते है तो हद से ज्यादा उसके लिए protective हो जाते है और ऐसा होना भी स्वाभाविक है ।
ये human psychology है। और हाँ अगर हम सच मे किसी से प्यार करते है तो हमे उस पर विश्वास करना चाहिए क्योंकि विश्वास (trust)ही सच्चे प्यार का key है।

love at first sight kya hota hai, love at first sight kaise hota hai, love at first sight kab hota hai
Image credit: shutterstock

दोस्तों आज हमने Love at first sight के बारे में बाते की हमने बताया कि love at first sight kya होता है कैसे होता है और हमे कैसे पता चले कि हमे सच मे love at first sight हो  गया है । दोस्तों अगर आपको हमारा ये article(लेख) पसंद आया हो तो आप नीचे comment box में जरूर बताएं और आपका कोई सुझाव या फिर कोई समस्या हो तो हमे जरूर बताएं । हम आपको विश्वास दिलाते है कि Relationship guider की पूरी टीम आपके problem का solution निकालेगी।

Love at first sight पर लिखी हमारी poetry को पढ़ने के लिए click करे

Sharing Is Caring:

Leave a Comment