Table of Contents
How to convince parents for love marriage। parents को लव मैरिज के लिए convince कैसे करें –
Friends ये बड़ा ही कॉमन और सबसे ज्यादा पूछा जाने वाला problem बन गया है। अक्सर हर कोई ये पूछता रहता है कि हमारी शादी को लेकर हमारे parents नही मान रहे हम क्या करें कुछ समझ नही आ रहा कुछ लोग तो कोई अलग ही रास्ता चुन लेते है, जैसे घर वालों को बिना बताए घर से भाग जाना । आपको ऐसा कुछ नही करना है , आपको चिन्ता करने की कोई जरूरत नही है, आप जिससे प्यार करते हो उसी से आपकी शादी होगी, बस आपको थोड़ा धैर्य रखना होगा।
देखिये हर बात कही और समझी जा सकती है बस कहने का और समझाने का सलीका होना चाहिए। हम क्या करते है , और जल्दबाजी में आके गलत decision ले लेते है, और बना बनाया काम बिगाड़ देते है जो बात बन सकती थी उसको बिगाड़ देते है , तुरन्त हार मान लेते है कि अब कुछ नही हो सकता।अरे बहुत कुछ हो सकता है, आज हम बताएंगे की आपको क्या करना है कैसे अपने parents को अपने लव मैरिज के लिए राजी करना है।
Important notes-
यहाँ मैं आपको एक बात बताना चाहता हूँ , कभी कभी ये देखने को मिलता है कि कुछ लड़के/लड़कियाँ जो अभी teenager है , मात्र केवल 17 या 18 साल के उनको भी अपने लव मैरिज को लेकर प्रोब्लेम्स रहती है, मैं उनको कहना चाहूंगा कि अभी आपको इन सब बातों पे उतना ध्यान नही देना है, अगर आप किसी को पसन्द करते हो, किसी से प्यार करते हो तो करो कोई प्रॉब्लम नहीं है, पर अभी अपनी शादी को लेकर चिंता करना ठीक नही है।
अभी आप कॉलेज में जाओगे आगे की पढ़ाई करोगे, बहुत सारे changes आयेंगे लाइफ में, आप जिस age(उम्र) में हो आपके parents आपको उतना mature नही समझते, इसलिए इस समय आपका सबसे पहले ये काम है कि आप अपने अंदर maturity लाइए । हो सकता है जब तक आपकी शादी करने की उम्र हो तब तक सोसाइटी में , इस समाज मे intercaste मैरिज, लव मैरिज को बढ़ावा दिया जाने लगे, समाज की mentality बदल जाए ।
1- Self dependent और पूरी तरह जिम्मेदार बनिये-
अगर आपकी age(उम्र) 25 से लेकर 30 के बीच हो तो सबसे पहले financially खुद के ऊपर depend होने की कोशिश करिए, आप जिम्मेदार बनिये, अपने खर्च के लिए खुद के ऊपर निर्भर रहिये। आप खुद सोच के देखिये, एक वो लड़की या लड़का है जो हर छोटी छोटी चीज़ों के लिए, अपनी छोटी छोटी जरूरतों के लिए अपने parents के ऊपर dependent रहता है, और दूसरी तरफ वो लड़की या लड़का है जो self dependent है, वो खुद ही अपनी जिम्मेदारियों को समझता/समझती है, और अपनी जरूरतों को खुद से पूरा करने में सक्षम है, आपको क्या लगता है कि किसकी बात सुनी जाएगी। उसकी जो अपने parents के ऊपर निर्भर है या फिर उसकी जो खुद के ऊपर depend है।
आप अपने अंदर maturity लाइए, अपने parents को दिखाईये की आप अपनी responsibility उठाने के लायक हो गए हो।
और जब आपके अंदर वो matirity वो जिम्मेदारी दिखाई देगी तो आप बेधड़क अपने पेरेंट्स से बातें कर पाओगे।
2- जो आपके सबसे ज्यादा नज़दीक हो उससे अपने प्यार के बारे में बताये-
जी हाँ दोस्तों आप जिसके सबसे ज्यादा नज़दीक रहते हो, जिसके ऊपर आपको सबसे ज्यादा भरोसा हो आप उससे अपने दिल की बात शेयर करें। ऐसा करके आप अपने लिए एक support भी पा लेते हो, जैसे कुछ लोग अपनी भाभी के नज़दीक होते है, तो कुछ अपनी बड़ी sister के close होते है, या कुछ लोगों का अपने भाई के साथ बहुत जमता है। कुछ लोग अपने मौसी से दिल की बातें शेयर करते है, या कुछ लोगों के दादा, दादी ज्यादा close होते है इसमें से कोई भी व्यक्ति जो आपके नजदीक ज्यादा हो, जो आपको ज्यादा समझता हो आप उससे अपने दिल की बात कह सकते हैं। इससे क्या होता हैं कि आप अकेले नही रह जाते हो आपके साथ और भी कोई आ जाता है, जो आपके साथ आपके decision में आपकी मदद कर सकता है, और कही न कहीं आपके सफल होने का chance बढ़ जाता है।
3- सही समय पर मौका देखकर बताये-
दोस्तों ये बहुत ही important tips है, क्योंकि अगर आप किसी ऐसे समय पर बताते है, जब आपका पूरा परिवार बहुत ही खुश है, चारों तरफ एक अच्छा माहौल है। तब आपकी सफलता की संभावना काफी अधिक होती है। और सबके मानने के chance भी काफी बढ़ जाते है। उदाहरण के लिए मान लीजिए कि आपके मम्मी पापा की anniversary है, या फिर आपके मम्मी पापा मे से किसी का birthday तो आप इस समय अपने प्यार के बारे में जिक्र कर सकते है , ऐसे समय इस बात की ज्यादा संभावना रहती है कि आपके parents उस लड़के या लड़की जिसको आप पसन्द करते है, उससे मिलने के लिए राजी हो जाये
4- समय समय पर उस लड़के के अच्छाईयों के बारे में parents को बताएं-
दोस्तों अब मान लीजिये आप अपने parents से उस लड़के के बारे में बता दिए हो उसके बाद आपको क्या करना है, तो आपको जब भी कोई अच्छा मौका देखें parents का मूड ठीक देखें आप उस लड़के की अच्छाइयों के बारे में बताए कि वो ऐसा है, वो वैसा है, वो कॉलेज में पढ़ते हुए भी अपनी responsibility खुद उठाता है ।
अपने parents का इतना respect करता है। इस तरह की बातें आप अपने parents से बता सकते हो, बस इस चीज़ का ख्याल रखें कि उनका मूड अच्छा होना चाहिए जब भी आप इस तरह की बातें करें।
5- मौका देखकर उस लड़के/लड़की को अपने parents से मिलवा दे-
Friends जब आप उस लड़के/लड़की के बारे में अपने घरवालों को बता देते हो, और अक्सर बात बात में उसकी चर्चा होती रहती है, तो आप मौका देख के उस लड़के/लड़की को अपने parents से मिलवा दे, हाँ बस इस बात का ध्यान रखें कि जब भी आप उस लड़के को अपने parents से मिलवाते है तो वो व्यक्ति जरूर वहाँ मौजूद रहे जो कि आपके ज्यादा नज़दीक है, जो आपको पसन्द करता हो, जैसे दादा, दादी या कोई भी हो उसके मौजूदगी में ही आप जिससे प्यार करते हो उसको बुलाये, तब आपकी टीम में मजबूती भी रहेगी और आपका डर भी थोड़ा कम रहेगा, क्योंकि आप के साथ आपको support करने वाले कुछ लोग हैं।
6- कुछ successful लव मैरिज का example दें-
जी हाँ दोस्तों इस बात का हमेशा ख्याल रखें, आपको जो भी लोग आपके समाज मे है और जिनकी लव मैरिज सफल हुई है, उनका आप example दे सकते है, पर आपको इस बात का ध्यान रखना है कि अगर आपके आस पास किसी को लव मैरिज करने की वजह से मुसीबतों का सामना करना पड़ा है, या आपके parents आपके relation में किसी ऐसे व्यक्ति को जानते है जिसका लव मैरिज सफल नही हुआ है, तो आप उनको इस तरह का example न दे
और example देते समय आप आराम से, प्यार से उन्हें समझाये।
7- जो लोग लव मैरिज के खिलाफ हो उनसे बच के रहिये-
दोस्तों ये बहुत ही important है कि आप इस बात का ख्याल रखें कि जो लोग लव मैरिज के सख्त खिलाफ है, या इसको लेके वो negative है आप उनसे दूर रहने की कोशिश कीजिए, और हो सके तो अपने parents को भी उनसे दूर रखें। और गलती से भी आप इस सब बारे में बातें उनके सामने न करें, नही तो इसका बहुत बुरा परिणाम होगा। और बना बनाया काम भी बिगड़ सकता है।
8- अच्छे मोटिवेशनल स्पीकर जो लव मैरिज के पक्ष में है उनको उन्हें जरूर सुनाये-
जी हाँ दोस्तों ये बहुत ही आसान और अच्छा तरीका है, जो मोटिवेशनल स्पीकर लव मैरिज को support करते है उनकी बात उन्हें जरूर सुनाये। धीरे धीरे आपके parents भी समझने लगेंगे, क्योंकि मोटिवेशनल स्पीकर कही बड़े लोग है, और उनकी बातें हज़ारों लोग सुनते है, जब आपके parents उनकी baat सुनेंगे तो उन्हें ये जरूर realize होगा कि जितना वो लव मैरिज को गलत समझते है ये उतना गलत नही है। और जब आप उन्हें ये समझाते है तो चूंकि वो आपसे बड़े है, तो उन्हें ये लगता है कि हमने जिन्दगी को करीब से देखा है, हमें जिंदगी का experience है और ये हमारा बेटा/बेटी होकर हम ही को सिखा रहें है कही न कही उनका ego hurt होता है।
9- धैर्य बनाये रखें कोई जल्दबाजी न करें-
Friends ये सबसे अंतिम और आखिरी point है, इस बात का आपको हमेशा ख्याल रखना है। कि आपको जल्दबाजी नही करनी है क्योंकि जल्दबाजी करने से कभी कभी बना बनाया काम भी बिगड़ जाता है। इसलिये थोड़ा अपने अंदर धैर्य रखना है ये नही की parents ने एक बार मना कर दिया तो कोई गलत कदम उठा लो, या किसी के बहकावे में आ जाओ और अपने parents को hurt कर दो , इससे मामला और भी उलझ जाता है, इसलिए अपने आपको हिम्मत देनी है और धैर्य रखते हुए आराम आराम से अपना काम करना है, वो एक दिन जरूर मान जाएंगे
मेरे दोस्त की एक कहानी जिसने लव मैरिज के लिए अपने parents को मना लिया –
संतोष B.S.C का student था , उसे अपने ही कॉलेज में निशा नाम की लड़की से प्यार हो गया। निशा भी संतोष को बहुत चाहती थी। दोनों बहुत खुश थे, दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे पर जैसे जैसे कॉलेज खत्म हो रहा था वैसे वैसे दोनों की चिंता बढ़ती जा रही थी। क्योंकि अब दोनों अलग होने वाले थे। दोनों ने सोचा कि अब क्या किया जाए आखिर घर वालों को कैसे बताया जाए, क्योंकि दोनों अपने घर वालों को बताने से डरते थे। दोनों का कॉलेज खत्म हो गया, दोनों अपने अपने घर चले गए।
दोनों फ़ोन पर चुपके चुपके बातें करते, जैसे तैसे करके दिन बीत रहे थे ।एक दिन निशा ने हिम्मत करके अपनी दादी से संतोष के बारे में बताया, क्योंकि दादी निशा से बहुत प्यार करती थी। जैसे तैसे करके निशा ने दादी को मना लिया।
अब बारी थी पापा से कहने की , निशा अंदर ही अंदर बहुत घबरा रही थी लेकिन दादी ने निशा को हिम्मत दी, निशा को भी थोड़ा साहस मिल गया क्योंकि अब निशा अकेले नही थी, निशा और दादी ने मिलकर सबसे पहले मम्मी को मना लिया अब क्या था निशा को दो लोगों का support मिल गया था , अब निशा का डर थोड़ा कम हों गया ।
निशा ने साहस दिखाते हुए अपने पापा से संतोष के बारे में बात कही। निशा के पापा को थोड़ा अजीब लगा फिर निशा की मम्मी और दादी ने मिलकर निशा के पापा को समझाया कि अगर लड़का इतना अच्छा है तो एक बार मिलके देख लेते है, पता चल जाएगा कि निशा के लायक है कि नही औऱ सारा फैसला आपके हाथ मे है, उसके बाद आप जैसा बोलेंगे वैसा ही होगा।
निशा के पापा ने हाँ कर दी। निशा बहुत खुश थी, निशा ने संतोष को फ़ोन किया और कहा कि पापा तुमसे मिलने के लिए मान गए है । निशा ने संतोष को अगले रविवार को आने के लिए कहा, और निशा ने कहा कि थोड़ा अच्छे से, ठीक से आना क्योंकि निशा कोई भी रिस्क नही लेना चाहती थी।
अगले रविवार को संतोष अच्छे से नहा धोकर साफ सुथरे कपड़े पहन निशा के घर पहुंचा। संतोष अंदर ही अंदर डर रहा था कि पता नही निशा के पापा क्या पूछेंगे उससे, पर उसे इस बात की खुशी थी कि उसके तरफ निशा की मम्मी और दादी थी, इसलिए वो घबराया नही।
निशा के पापा बाहर आये संतोष ने उनको namaste किया, और फिर निशा के पापा के सवालों के बौछार शुरू हो गए, जैसे तुम निशा को कैसे जानते हो, निशा से कहा मिले, दोनों एक दूसरे के बारे में क्या सोचते हो, तुम निशा को खुशहाल जीवन कैसे दे पाओगे। निशा के पापा एक के बाद एक सवाल किये जा रहे थे और संतोष प्यार के साथ चेहरे पर मुस्कान लिए उनके हर सवालों के जवाब दिये जा रहा था। अंत में निशा के पापा ने अपने सवालों का सिलसिला खत्म किया और चले गए संतोष भी सबका आशीर्वाद लेके वापस चला गया।
संतोष के जाने के बाद निशा के पापा ने निशा से कहा कि लड़का जिम्मेदार है, तुम्हारे लायक है और मैं संतोष के माँ बाप से मिलकर आगे की बात कर लेता हूँ, निशा बहुत खुश थी उसका सपना जो साकार होने जा रहा था। जिसके साथ उसने अपने जिंदगी को जीने का ख्वाब देखा था वो उसकी आँखों के सामने पूरा होते हुए दिखाई दे रहा था।
निशा ने जब ये बात संतोष से बताई तो संतोष झूम उठा औऱ मारे खुशी के वो कुछ बोल नही पा रहा था। इस तरह निशा ने अपनी दादी और।मम्मी के सहयोग से अपने सपनों को पूरा कर लिया। औऱ संतोष ने भी अपनी समझदारी औऱ maturity को दिखाते हुए निशा के पापा का दिल जीत लिया।
दोस्तों अगर ये आर्टिकल आपको अच्छी लगी हो तो आप comment करके जरूर बताएं, और agar आपका कोई question हो तो जरूर पूछे, हम आपके problem का solution जरूर देंगे। Thanks