Pyar me jab dil tute to kya karna chahiye

Table of Contents

(Pyar Me Dhoka Mile to Kya Karna Chahiye):-

 
Pyar me jab dil tute to kya kre


 प्यार एक ऐसी एहसास है जो दो दिलों को एक बना देती है। जिसमे आप एक दूसरे की जोड़ी हर चीज में शामिल हो जाते हैं। आप जब तक एक दूसरे को दिन में एक बार नहीं देखते तो आपका दिन अधूरा रह जाता है। सच्चे प्यार में एक दूसरे की ख़ुशी देखी जाती है। 

हम अपने प्यार के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। उस पर हम खुद से ज्यादा विश्वास करने लगते हैं। आप उसकी हर गलती को इग्नोर करते है लेकिन अगर आपके प्यार में विश्वास कम होने लग जाए या आपका प्यार आपको धोखा दे दे तो आपका दिल टूट कर बिखर जाता है।दोस्तों अगर आपको प्यार में धोखा मिला है तो आपको दुखी होने की जरूरत नही है। हां इसमें कोई दो राय नही है कि तकलीफ होती है , दर्द होता है रातों की नींद उड़ जाती है, न ही दिल लगता है और न ही चैन मिलता है। पर आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप ब्रेकअप के बाद भी खुद को संभाल सकते है, और अपनी तकलीफों को कम कर सकते है।


प्यार में धोखा मिले तो क्या करना चाहिए (What to do when you deceived in love):-

 

Pyar me jab dil tute to kya kre


दिल टूटने का दर्द वही शख्स जान सकता है जिसने किसी सच्चे प्यार में बेवफाई खाई हो, अगर आप किसी से सच्चा प्यार करते है तो उसकी छोटी सी गलती भी आपको बहुत तकलीफ देती है, और अगर आपको उससे धोखा मिले तो आपको बहुत तकलीफ होती है। अगर आपका दिल टूटता है तो उसे संभालना बहुत ही मुश्किल हो जाता है कभी कभी तो इस दर्द से बाहर आने में बहुत समय लग जाता है। लेकिन दर्द में ही रहोगे तो खुद को ही तकलीफ दोगे इससे उसे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ेगा जिसने आपको धोखा दिया है। इसलिए आपको कुछ ऐसा करना है की आप उस दुःख से दूर हो जाएँ और अपनी ज़िन्दगी में दोबारा से ख़ुशी-ख़ुशी आगे बढ़ पाये।

सबसे पहले तो मैं आपको एक बात बता दूं कि आपको ये बात मान लेनी चाहिए कि जिस शख्स से आप बहुत प्यार करते थे वह अब आपको धोखा देकर आपकी ज़िन्दगी से बहुत दूर चला गया है। अब वह शख्स आपको कोई प्यार नहीं करता है। इस सच्चाई को आपको स्वीकार करना पड़ेगा। आपके दुखी होने से उसे कोई फर्क नहीं पड़ता है, इसलिए ज्यादा दुखी रहने से अच्छा है कि आप ये सोचे कि अच्छा हुआ कि वो आपकी जिंदगी से दूर चला गया । 

क्योंकि ऐसे व्यक्ति का आपके लाइफ में होना बिल्कुल भी अच्छी बात नही थी। आप एक नयी एनर्जी के साथ अपनी लाइफ शुरू कीजिए और जो कुछ हुआ उसपे ध्यान देने के बजाय आप खुद के लिए सोचिये। और सारा समय और ध्यान अपने सपनो को पूरा करने में लगाओ जिससे आपका जीवन बेहतर बन सके , और आप उसको ये दिखाईये की उसके होने या न होने से आपके जीवन मे कोई फर्क नहीं पड़ता। 

1) उसके जाने का अफसोस न करें(don’t be regret): –


अब जब वह आपके दिल को तोड़कर कहीं दूर चला गया/गयी है तो उसका अफ़सोस क्यों करना। अफ़सोस उसका करना होता है जो आपकी भावनाओं को समझे आपको ख़ुशी दे, आपकी फीलिंग्स की कद्र करे आपको रेस्पेक्ट दे जो इंसान आपकी भावनाओं से खेलकर आपको धोखा दे गया, आपके प्यार को नहीं समझ पाया ऐसे धोखेबाज को अपने दिल और दिमाग से निकाल फेंक दो। ये समझो कि आपके प्यार के लायक था ही नहीं।

2) अपने दिल और दिमाग से उसकी यादों को निकाल दीजिये (Remove old Memories In Your heart & Mind):-


प्यार करने के बाद जब धोखा मिले तो अक्सर हमें पुरानी बातों की याद बहुत आती है। हम जब भी किसी couple को या फिर कोई romantic movie को देखते हैं तो उससे जुडी हर बाद हमें बार याद आती है, वो सारे पल जो आपने उसके साथ बिताए है आपको याद आने शुरू हो जाती है, जिससे हम और ज्यादा परेशान हो जाते हैं और हमारा दर्द ज्यादा बढ़ जाता है। इसलिए जितना भी हो सके आप उससे जुडी बातों को जल्द भूलने की कोशिश करें। हर समय उससे जुडी बातों को सोचकर अपने आपको दुखी न करें। इससे अच्छा आप ज़िन्दगी में आगे बढ़ने की सोचें।

उसकी याद आपको तब तक ज्यादा आती रहेगी जब तक आप उससे जुडी चीजों को अपने से अलग नहीं करते। इससे आपको उस बेवफा की याद आती रहेगी। इसलिए उससे जुडी हर चीज जैसे फोटो, ग्रीटिंग्स को फाड़कर जला दें। इसके अलावा आप उसके contact number, emails, messages सब कुछ delete कर दें। ऐसा करने में आपको थोड़ा तकलीफ होगी लेकिन आने वाले समय में फायदेमंद होगा।

Isi baat pe ek shayri yaad aa rhi hai doston mai aapko batata hun❤️❤️❤️


“Wo bewafa hai to kya hua mat kaho bura usko
Jo hua so hua khush rakhe khuda usko

Agar n mile to sada uski talaash me rahna agar mile jo palat ke n dekhna usko”

3) हमेशा अच्छा और पॉजिटिव सोचो( Think Positive):-


दिमाग से उस धोखेबाज इंसान को  निकाल दीजिये जिसने आपका दिल तोड़ा है, जो आपको छोड़कर चला गया/गयी है तो इसका मतलब है की वह शख्स आपके लायक था ही नहीं। अच्छा हुआ ये कि उसकी असलियत जल्द ही आपके सामने आ गयी। इसलिए उसे अपने दिल और दिमाग से दूर कर दो और कुछ बनने की सोचो। अपने भविष्य के बारे में सोचो और अपना सारा गुस्सा उस काम को करने में लगाओ। इससे आप भी खुश होंगे और आपके परिवार वाले भी, कोशिश करें कि आप कम से कम उसके बारे में सोचें और सारा काम अपने लक्ष्य को पूरा करने में लगाये।

4)खुद को व्यस्त रखे और कुछ नया करने की कोशिश करें (Make Busy Yourself And Do Something New):-


प्यार में धोखा मिलने के बाद आप खुद को जितना व्यस्त रखेंगे आपके लिए ही फायदेमंद होगा। अगर आप उसकी यादों में ही दुखी रहेंगे तो आपको और ज्यादा परेशानी होगी। इसलिए आप किसी नए काम को करने में, दोस्तों के साथ, डांस करना, मूवी देखना, पढाई करना, घूमना आदि कार्य करके अपने आपको व्यस्त रखें।

5) नशे से दूर रहें( don’t take drink):-


अकसर जब भी किसी व्यक्ति को ज्यादा दुःख होता है तो वह नशा करने लग जाता है। जोकि एक बहुत गलत बात है। आप उस शख्स को भूलने के लिए खुद को गन्दी आदतों में डाल रहे हैं। इससे उस धोखेबाज को कोई फर्क नहीं पड़ेगा। बल्कि ऐसा करने से आपका ही शरीर नष्ट होगा और आप ज्यादा बिमारियों के घेरे में आएंगे। इससे आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा, स्वास्थ्य और परिवार के लिए हानिकारक बात होगी। इसलिए अपने दिमाग से नेगेटिव विचार निकालकर अच्छे और positive विचार से ओत प्रोत रखें।


 6)  आप किसी कुछ दिनों के लिए कही टहलने चले जायें( you can go for walk somewhere with your friends):-


वैसे अगर देखा जाए तो जब भी किसी इंसान का दिल टूटता है या वह किसी कारणवश दुखी होता है तो उसका मन अकेले में रहने को करता है लेकिन यह बात याद रखें कि जब आप अकेले रहोगे तो आपके दिमाग में हमेशा उसी की यादें आएंगी और आप चाह के भी उन यादों से नही निकल पाएंगे।उसी की बातें आती रहेंगी जिससे आपके दिल को और भी ज्यादा दुःख होगा। इसलिए आप जितना हो सके ऐसी जगह जाएँ जहाँ आप दिल खोलकर हंस सकें और और जहाँ आपको ख़ुशी मिलती हो। आप चाहें तो दोस्तों के साथ घूमें उनके साथ खूब मस्ती करें।

7) बुरा करने की न सोचें(don’t think to do wrong):-


कभी-कभी कोई भी शख्स अपने प्यार को यूँ ही नहीं छोड़ता उसकी भी मजबूरी हो सकती है। इसलिए कभी भी उसका बुरा करने की नहीं सोचें। अगर वह धोखेबाज है तो बुरा करने या बदला लेने की की कोशिश नहीं करें। भले ही वह आपके लिए धोखेबाज हो लेकिन कभी आपने उससे सच्चा प्यार भी किया था। बदला लेने की कोशिश में बात और ज्यादा बिगड़ जाती है जिससे आपके पहले से भी ज्यादा नुकसान उठाना पड़ता है। वैसे जो धोखा देता है उसे कभी न कभी उसका फल जरूर मिलता है।


8) खुद को भी तकलीफ न पहुचाये( don’t try to harm yourself):-


दोस्तों मेरी आप सब से प्रार्थना है कि आप कभी भी खुद को कोई तकलीफ न पहुंचाए, कभी कभी ऐसा होता है कि हम सब प्यार में धोखा खाने के बाद इतना टूट जाते है कि हमे कुछ नही सूझता और इसी उलझन में हम सब गलत कदम उठा लेते है, सुसाइड तक के बारे में भी सोच लेते है, न जाने क्या क्या खयालात मन मे आने लगते है। 

और पता ही नहीं चलता कि कब हम गलत कदम उठा लेते है, कोई भी गलत कदम उठाने से पहले मेरी एक बात आप हमेशा याद रखियेगा कि आपके माता पिता भी है, आपके भाई बहन भी है जिन्हें आपकी बहुत जरूरत है, जिस माँ बाप ने आपको सालों तक पाल -पोष के बड़ा किया है, आपको उनके लिए जीना होगा।इसलिए कभी भी कोई गलत विचार मन मे आये तो इस बारे में जरूर सोचना


9) मेरे सारे दोस्तों को मेरा एक निवेदन(My request to all my friends):-

 

दोस्तों जो व्यक्ति आपको धोखा दे गया है वह कभी भी आपके बारे में, आपके दर्द को लेकर कभी परेशान नहीं होगा। अब आप इस ख्वाब में नहीं रहें की आपके दुःख को देखकर वह आपके हाल पूछने या आपको साहस देने के लिए आपके पास आएगा। आप सोच रहे होंगे की आपके दुखी होने के बाद वह आपके पास दोबारा आएगा। इसलिए एक संकल्प ले की कभी भी उसके वजह से खुद को तकलीफ नही पहुंचाएंगे वह बेवफा थी, है और रहेगी। 

उसको मैं भूल जाऊंगा और उसके बिना मैं खुश हूँ और इस दर्द से बाहर निकल जाऊंगा। क्योंकि आपको अपने परिवार अपने माता पिता के लिए जीना है। उनके सपनों को साकार करना है। और कहते है कि किसी के चले जाने से जिंदगी नही रुकती आप अपने लक्ष्य की ओर बढ़िए
और यकीन करें कि एक न एक दिन आपको सच्चा प्यार करने वाला कोई न कोई मिल जाएगा।


Note :- दोस्तों अगर आपको मेरे द्वारा लिखी गयी ये आर्टिकल अच्छी लगी हो तो comment करके जरूर बताईयेगा,और ये भी बताईयेगा की ये जानकारी आपको कैसी लगी 

मैं हमेशा ये कोशिश करता हूँ कि आपको valuable information पहुंचती रहे अगर आप किसी भी टॉपिक पर आर्टिकल लिखवाना चाहते हो तो कमेंट में जरूर बताये। मैं आपके सवालों के जवाब जरूर दूंगा।धन्यवाद

Sharing Is Caring:

Leave a Comment