Raj Kundra News in Hindi | राज कुंद्रा को Mumbai Crime Branch ने किया गिरफ्तार, Hotshots Apps के जरिये चलाते थे अश्लील वीडियो का कारोबार

Raj Kundra news in hindi | Raj Kundra viral news hindi

raj kundra news hindi

Raj Kundra news in hindi : मानवता को शर्मसार कर देने वाला , हैवानियत का एक गंदा खेल जो काफी दिनों से मुंबई के मलाड़ से लेकर यूनाइटेड किंगडम के नामी शहरों तक चल रहा था। मुम्बई पुलिस ने उसका पर्दा फास कर दिया है ।

जी हाँ दोस्तों और आपको जानकर हैरानी होगी कि इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला ये गंदा खेल कोई और नही बल्कि मुंबई के जाने माने business man राज कुंद्रा खेल रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राज कुंद्रा विवान इंडस्ट्रीज के मालिक और शिल्पा शेट्टी के पति हैं।

राज कुंद्रा के अश्लील वीडियो के इस बिज़नेस में उसका जीजा प्रदीप बक्शी भी शामिल हैं। जोकि यूनाइटेड किंगडम में रहता है। ये कहानी शुरू हुई करीब लॉक डाउन के बाद । जीजा साले ने लोकडौन में टाइम पास करने का अच्छा आईडिया ढूढ़ लिया।

दोनों ने सोचा कि लोकडौन चल रहा है क्यों न इसका फायदा उठाया जाय। और दोनों ने मिलकर खोल दी अश्लील वीडियो बनाने वाली मीडिया कंपनी।

पोलिस ने इसी साल 4 फरवरी को 5 लोगों को गिरफ्तार किया था जोकि फ़िल्म इंडस्ट्रीज़ में अपना कैरियर बनाने आयी लड़कियों को फ़िल्म और webseries में काम दिलवाने का वादा करके पहले उन्हें अपने झाँसे में फसा लेते थे।

उसके बाद में उन्हें शूटिंग वाले जगह पर बुलाते थे और अचानक से स्टोरी की स्क्रिप्ट बदल देते थे और उन्हें अपने कपड़े उतारने के लिए कहते थे। अगर वो लड़कियां मना करने लगती तो उन्हें ब्लैकमेल करते और उनसे शूटिंग preparation के लिए खर्च हुए पैसे की माँग करने लगते कि तुम्हारी शूटिंग करने के लिए हमने ये arrangement किया था अगर शूट नही करोगी तो तुम्हें इतने रुपये चुकाने पड़ेंगे।

और इस तरह बेचारी उन महत्वाकांक्षी लड़कियों के सपने का ये लोग नाजायज़ फायदा उठाते थे।

और जब एक बार ये अश्लील वीडियो शूट हो जाती तो उसे OTT प्लेटफॉर्म पर mobile apps की मदद से upload कर देते । और लोगों से इसका subscription लेने के लिए कहते। और इस app की मार्केटिंग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर करते थे।

अश्लील वीडियो के इस खेल का पर्दा फास होने के बाद राज कुंद्रा का सच सबके सामने आ गया और मुंबई पुलिस ने अश्लील वीडियो बनाने और उसे सोशल मीडिया पर शेयर करने के अपराध में तुरन्त ही राज कुंद्रा को कस्टडी में ले लिया । राज कुंद्रा पुलिस कस्टडी में 23 जुलाई तक रहेंगें।

मुम्बई क्राइम ब्रांच का कहना है कि राज कुंद्रा अश्लील वीडियो की शूटिंग करवा के उसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड करके उससे पैसे कमाते है।

क्राइम ब्रांच का ये भी मानना है कि जो अश्लील वीडियो का पूरा रैकेट चल रहा है उसमें राज कुंद्रा का भी हाथ है।

मुम्बई पुलिस ने जब 4 फरवरी को मुम्बई में स्थित मलाड़ के एक बँगले में छापा मारा। तो वहाँ कुछ जवान लड़के और लड़कियाँ अश्लील वीडियो की शूटिंग कर रहे थे और उसे मोबाइल एप्प पर अपलोड भी कर रहे थे।

Raj Kundra viral video app

इस apps का जो कंपनी मार्केटिंग करती है वो यूनाइटेड किंगडम की हैं और ये जीजा और साले मिलकर अश्लील वीडियो का कारोबार मुम्बई से लेकर यूनाइटेड किंगडम तक करते हैं।

मुम्बई कमिश्नर ने खुलासा करते हुए बताया कि ये दोनों जिस app पर अश्लील वीडियो की क्लिप अपलोड करते है उस app का नाम Hotshots Digital Entertainment है जिसे kenrin नाम की एक कंपनी ने बनाया है। 

दोस्तों हम आपको यहाँ ये बात याद दिलाना चाहेंगे कि ये वही कंपनी है जिसका चेयरमैन कोई और नही बल्कि राज कुंद्रा का जीजा प्रदीप बक्शी है।

मुम्बई क्राइम ब्रांच के पास इस apps के कई सारे वीडियो क्लिप्स है , व्हाट्सएप्प चैट्स है, और ऐसे कई सारे सबूत हाथ लगे है जो ये साबित करते है कि राज कुंद्रा और प्रदीप बक्शी ही इस हैवानियत और जिस्म के गन्दे खेल के खिलाड़ी है।

इस केस में क्राइम पुलिस ने 9 लोगों को अब तक गिरफ्तार कर लिया हैं जिनके नाम है-

  • T.V एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ ( Age 32 yr)
  • Yashmin R Khan ( Age 40 yr )
  • Monu Joshi( Age28 yr)
  • प्रतिभा nalavade ( Age 33 yr)
  • M.Atif Ahmed (Age 24 yr)
  • Dipankar P. Khasnavis (Age 38 yr)
  • Bhanu Shurya Thakur (Age 26 yr)
  • Tanvir Hashmi ( Age 40 yr)
  • Umesh Kamath ( Age 39 yr)

उमेश कामथ ने पुलिस से ये बताया कि विवान इंडस्ट्रीज भी HotShots के operation में content create करना , account और other details पे kernin industries के साथ मिलकर करता था।

मुंबई crime ब्रांच ने ये भी कहा है कि इसमें कुछ high profile model और साउथ और पश्चिमी मुंबई की एक्ट्रेस भी शामिल है।

एक rumour तो ये भी है, की जाने माने celebrity भी इस अश्लील वीडियो की इंडस्ट्रीज से जुड़े हुए हैं।

ये एक्टर और एक्ट्रेस पहले पार्टी में शामिल होते है। और ये पार्टियाँ या तो इंडिया में organized होती हैं या तो विदेशी देशों में। पार्टी खत्म होने के बाद वहाँ अश्लील वीडियो की शूटिंग की जाती है । और फिर बाद में उसे एक वेबसाइट या मोबाइल apps पर अपलोड किया जाता है। और फिर उसे एक hot content के पैकेज के रूप में all over the world बेचा जाता है।

दोस्तों ऐसे न जाने कितने राज़ ने कितने राज़ छुपाये हैं, ये सारे लोग बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्रीज को गंदा करने में लग गए है। इन लोगों ने बॉलीवुड को ड्रग्स तश्करी से लेकर अश्लील वीडियो बनाने तक पहुँचा दिया है।

अगर ये सारी गंदगी बॉलीवुड से साफ नही की गई तो राज कुंद्रा जैसे लोग बॉलीवुड इंडस्ट्री को गन्दा कर देंगे।

Sherlin Chopra और Poonam Pandey भी है इस खेल का हिस्सा

sherlin chopra and poonam pandey

दोस्तों हम आपको बता दें कि शेर्लिन चोपड़ा जोकि बॉलीवुड की फेमस मॉडल और ऐक्ट्रेस है ये भी इस अश्लील वीडियो वाली रैकेट का हिस्सा है। शेर्लिन चोपड़ा ने राज कुंद्रा के साथ 15 – 20 प्रोजेक्ट sign किया था । और वो हर प्रोजेक्ट का करीब 30 लाख रुपया लेती थी।

शेर्लिन चोपड़ा के पहले मशहूर मॉडल Poonam pandey भी इस hotshots apps के लिए अश्लील वीडियो देने का काम कर चुकी है।

दोस्तों मुम्बई पुलिस ने राज कुंद्रा को 19 जुलाई को अरेस्ट कर लिया है , अब देखते है कि 23 जुलाई की सुनवाई को क्या परिणाम आते हैं।

आप कमेंट में जरूर बताईयेगा कि जो लोग जिस्म के कारोबार का नंगा नाच दिखा रहे है ऐसे लोगों के साथ क्या करना चाहिए। और इससे बॉलीवुड इंडस्ट्री पर क्या फर्क पड़ेगा।

FAQ :-

1. Raj kundra net worth ?

Ans : $ 400 million or INR 2900 crores

2. Raj kundra Age?

Ans : 45 years । राज कुंद्रा का जन्म 9 september 1975 को london, यूनाइटेड किंगडम में हुआ था।

3. Raj Kundra Viral Video App?

Ans : Hotshots । राज कुंद्रा के viral video app का नाम Hotshots है।

4. Raj Kundra First wife Name?

Ans : राज कुंद्रा की first wife का नाम “Kavita kundra” है

Read Also:

 

Sharing Is Caring:

Leave a Comment