7 ऐसे रामबाण रोमांटिक टिप्स जिससे आपका पार्टनर आपका दीवाना हो जाये – 7 Most Effective Romantic Tips In Hindi

 रोमांटिक टिप्स in hindiदोस्तों क्या आप जानना चाहते है की आखिर वो कौन से 7 रोमांटिक टिप्स है जो न की आपके पार्टनर को आपका दीवाना बनाएंगे बल्कि आपका पार्टनर ये भी कहने के लिए मजबूर हो जायेगा की वाह क्या बात है। मेरे दोस्त रिश्ते, रिलेशनशिप, प्यार ये सब long term में तभी successfull होते है ,जब आप दोनों के प्यार की कशिश लगातार बरक़रार रहे।

और आज मै आपको बताऊंगा की आप अपने प्यार की कशिश लगातार कैसे बरकरार रख सकते है।
दोस्तों जब हम पहली बार किसी के साथ रिलेशन में आते है, तब वो कशिश अपने चरम सीमा पर रहती है पर जैसे जैसे दिन महीने साल बीतते है न जाने क्यों रिश्तों में वो रोमानियत भरे अहसास नहीं रह जाते।

वो कशिश न जाने कहाँ खो सी जाती है। मानो ऐसा लगने लगता है की रिश्तों में बोरियत सी आ गयी है। वो रिश्ते जो हमारे दिल और दिमाग को हमेशा सुकून देते थे वही रिश्ते अब बोर करने लगते है।
और देखते ही देखते आपके रिश्तों में कड़वाहट सी आ जाती है। और फिर जिस चेहरे के दीदार को आप कभी तरसते थे ,जिस चेहरे को देखकर आप पूरे दिन खुद को energetic महसूस करते थे, अब वही चेहरा आपको काटने को दौड़ता है।

मेरा सवाल आपसे है –
क्या आपने कभी खुद से पूछा की बीते कुछ महीनो या सालो में ऐसा क्या हो गया कि जिस चेहरे को देखकर आप पूरा दिन गुज़र दिया करते थे अब वही चेहरा आपको सुहाता ही नहीं।
क्या आपने कभीं ये जानने कि कोशिश की कि आखिर आपके रिश्तों में इतनी दूरियाँ क्यों बढ़ गयी है।
शायद कभीं नहीं !

फिर अब आप ही आकर कहते है कि आपके बीच प्यार ही नहीं रहा क्या आप इसके जिम्मेदार नहीं है , देखिये किसी से प्यार होना अच्छी बात है पर कहानी यही नहीं ख़त्म होती , आपको प्यार में consistent भी होना पड़ेगा। आपको अपने प्यार कि कशिश को बनाये रखने कि जरूरत है।

पर कोई बात नहीं आपको आपकी गलती का अहसास हुआ और अब आप अपनी गलती को सुधारना चाहते है। तो मुबारक हो आपने इस website पर आकर पहला कदम उठा लिया है और मै आपको विश्वास दिलाता हूँ कि अगर आप मेरे बताये हुए इन 7 रोमांटिक टिप्स को अपने जीवन में अपनाते हो इसे सही ढंग से फॉलो करते हो तो मै आपको gaurantee दे सकता हूँ न सिर्फ आपके रिश्तो में सुधार आएगा बल्कि आपके रिश्ते पहले कि तरह ही फिर से मजबूत हो जायेंगे।

7 Romantic Tips For Success Relationship in Hindi

effective romantic relationship tips in hindiरोमांटिक रिश्तों में, जैसा कि बहुत कुछ है, छोटी- छोटी चीजें भी बहुत मायने रखती है। जिस तरह एक बोला गया गलत शब्द किसी रोमांटिक जोड़े को सप्ताह भर के झगड़े में फंसा सकता है,  ठीक उसी तरह एक छोटा सा उपहार, एक  छोटी सी सही पर प्यार भरी तारीफ, शारीरिक संपर्क का एक पल काफी हद तक एक रिश्ते को मजबूत कर सकता है।

मनोवैज्ञानिको ने काफी गहन अध्यन और शोध के पश्चात ये पाया कि अगर आप अपने लाइफ को रोमांस से भरपूर और खुशहाल रखना चाहते हैं तो आपको इन 7 रोमांटिक टिप्स को daily life में फॉलो करना बहुत जरूरी है। और अगर आप इन 7 बातों का ख्याल रखते है। तो यकीन मानिए आपकी लाइफ खुशियों से भर जाएगी और आप एक रोमांटिक couple वाली जिन्दगी अपने पार्टनर के साथ बिताओगे।

1 .Tell Your Partner That You Love Him/Her -अपने साथी को बताएं कि आप उनसे प्यार करते हैं

Friends हालाँकि यह सच है कि action speaks louder than words पर कभी कभी शब्दों की भी अपनी importance होती है और शब्द कभी कभी action से ज्यादा प्रभावी होते है। दोस्तों आप अपने पार्टनर से कितना प्यार करते है, भले ही आप उसके साथ किये गए आपके व्यवहार से आप उससे जाहिर कर सकते है।

पर कभी कभी ये भी जरूरी होता है कि आप उसको ये बताए कि वो आपके लिए कितनी important है, उसके आने के बाद आपके लाइफ में क्या क्या positive बदलाव आया है।

दोस्तों अपने पार्टनर के लिए अपनी भावनाओं को स्पष्ट करने के लिए हमेशा एक पल का समय निकालें।और अपने पार्टनर से कहे कि आप उसके बारे में क्या सोचते है, आप उसको लेकर क्या feel करते है। क्योंकि कभी कभी ऐसा होता है कि हम अपने पार्टनर को चाहते तो बहुत है, उससे बहुत प्यार करते है पर हम उसे show नही कर पाते, हम उसे बता नही पाते।

दोस्तों आप अपने पार्टनर को बताइए कि वो आपके लिए कितनी मायने रखती/रखता है इससे रिश्तों में मिठास आता है और नज़दीकियाँ बढ़ती है। रिश्ते मजबूत होते है।

जैसे आप अपने पार्टनर से कह सकते है कि 

1 .आप जबसे हमारी लाइफ में आई हो हमारी तो पूरी जिंदगी बदल गयी है

2. हम वाकई में बड़े खुशनसीब है जो हमे आप जैसा जीवनसाथी मिला है

3.आप दुनिया के सबसे अच्छे पति/पत्नी हो

4. मैं आपसे बहुत प्यार करती/ करता हूँ

5 .मैं आपके बिना अपनी दुनिया के बारे में कल्पना भी नही कर सकता( I can’t imagine my life without you).

6. आप दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की हो (you are the most beautiful girl of the world)

Friends अगर आप ये सारी बातें अपने पार्टनर से पूरे रोमांटिक अंदाज में इसे महसूस करके बोलते है तो निश्चित रूप से आपके रिश्ते में काफी मजबूती आएगी। Friends अगर आप इस रोमांटिक टिप्स को फॉलो करते है तो निश्चित रूप से आपका पार्टनर आपके साथ हमेशा खुश रहेगा।

2.Show some love and affection- अपने पार्टनर के प्रति प्यार और स्नेह दिखाए

दोस्तों ये points भी आपके रिश्ते को मजबूत रखने में बहुत बड़ी भूमिका निभाते है। दोस्तों इस points के माध्यम से मेरे कहने का मतलब है physical touch (शारीरिक स्पर्श). Friends जैसे मान लीजिए आप कभी सोफे पे एक साथ बैठे हो तो आप अपने पार्टनर के कंधे पर अपना हाथ रख सकते है।

या मान लीजिए आप सड़क पर चल रहे हो तो आप अपने पार्टनर का हाथ पकड़ के चलिए। या आप कही गाड़ी में सफर कर रहे है और अगल बगल बैठे है तो आप अपने पार्टनर के जांघ पर हाथ रख के सहला सकते है। या कभी कभी अपने पार्टनर के गोद मे सिर रखकर सो या बैठ सकते है।

दोस्तों ये सारी चीज़ें बहुत छोटी छोटी है पर असर बहुत बड़ा करती है। आप ऐसा करके देखिए आपके आपके पार्टनर के साथ नज़दीकियां काफी बढ़ जाएंगी। और आपके रिश्ते बहुत ज्यादा मजबूत हो जाएंगे। और यकीन न हो तो एक बार जरूर implement करके देखिए अगर इस रोमांटिक टिप्स से आपके रिश्ते में खुशियाँ न आयी तो मैं ब्लॉगिंग करना ही छोड़ दूँगा।

3. Show Some Appreciation for your partner – समय समय पर अपने पार्टनर की प्रशंसा करें

Friends appreciation जिसे हम प्रशंसा या complement कहते है , इतनी खूबसूरत कला है जिससे आप अपने दुश्मन को भी प्रभावित कर सकते है। दोस्तों how to influence people and win friends के लेखक Dale Karnegie कहते है है कि इस दुनिया मे हर इंसान appreciation यानि प्रशंसा का भूखा होता है। दोस्तों आप अपनी पत्नी के हर छोटी छोटी बातों की प्रशंसा कीजिये।

आपको जब भी मौका मिले आप प्रशंसा कीजिये। अगर आपकी वाइफ किसी दिन कुछ अच्छा खाना बनाती है तो आप उसकी प्रसंसा कीजिये। जैसे मान लीजिए कि आपकी वाइफ ने किसी दिन पनीर की सब्जी बनायी और वो अच्छी बनी है तो आप उससे कह सकते है कि जान क्या पनीर बनाती हो दिल करता है कि तुम्हारी उँगली चट कर जाऊं।

मान लीजिए आपकी वाइफ कभी तैयार होकर आपके साथ किसी प्रोग्राम या function में जा रही है तो आप कहिए कसम से क्या लग रही हो यार ऐसा लगता है कि दुनिया की सारी खूबसूरती आज तुम्हारे अंदर समा गई है।

आपकी वाइफ जब नहा के बाहर निकले तो आप थोड़ी रोमांटिक अंदाज में कह सकते है कि you are the most beautiful girl in this world. ये सारी चीज़ें आपकी wife को बहुत अच्छा लगेगा। और आपका रिश्ता अटूट हो जाएगा। लोग आपके रिश्ते का example देंगे।

Tips:- दोस्तों मैं आपको आज एक बेहतरीन रोमांटिक टिप्स देता हूँ जिसका use अगर आप करते है तो आपका पार्टनर आप पर जान छिड़केगा और वो ये है कि आपको जब भी मौका मिले तो society के बीच जहाँ बहुत सारे लोग हो वहाँ अपने पार्टनर की तारीफ कीजिये। क्योंकि जब आप काफी लोगों के सामने अपने पार्टनर की तारीफ करते है तो उनकी समाज मे value बढ़ जाती है, उनका सम्मान बढ़ जाता है। Apply जरूर कीजियेगा जिंदगी बदल जाएगी।

Author & owner Of This Blog

4.Share yourself – एक दूसरे से अपनी बातें शेयर करो

Friends इसका मतलब ये है कि आप अपनी जिंदगी की छोटी बड़ी हर उपलब्धियों को अपने पार्टनर के साथ share कीजिये। उसे enjoy कीजिये। और अगर आपके लाइफ का कोई downfall है तो वो भी शेयर कीजिये, अपने past के कुछ अच्छे अनुभव को share कीजिये। अपने future प्लान को शेयर कीजिये आप उसे बताईये की आपने आगे आप दोनों के लिए क्या सोच के रखा है। 

जब आप अपने पार्टनर से ये सारी बातें शेयर करते है, उनको बताते है तो ये show करता है कि आप अपने पार्टनर पर कितना भरोसा करते हैं और आप हर कदम उसके साथ रख कर आगे बढ़ना चाहते है। ऐसा करने से आपके पार्टनर की आपके प्रति responsibility को बढ़ाता है। friends आप अपने जीवन में सिर्फ एक बार इस रोमांटिक टिप्स को अपना कर तो देखिये आप relationship में एक बड़ा बदलाव देखेंगें।

5.Be There For Your Partner – हमेशा जरूरत पर अपने पार्टनर के साथ खड़े रहो

Friends यह तो स्पष्ट है कि जब आपके साथी को नौकरी की हानि या किसी प्रिय व्यक्ति की मौत जैसी बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ता है, तो आपको क्या करना चाहिए। लेकिन यह भी उतना ही महत्वपूर्ण है जब आपका साथी जीवन की छोटी-छोटी चुनौतियों का सामना करता है तो आप उसके साथ हो। 

उसे जब भी आपकी जरूरत हो तो वो आपको उसके साथ खड़ा पाये, वो कहते है न कि खुशियों में  तो सब लोग साथ रहते है, खुशियों को तो हर कोई celebrate करता है पर अच्छा और सच्चा साथी वही होता है जो मुसीबत के समय आपके साथ खड़ा हो। 

दोस्तों इसलिए कभी भी जब आपके पार्टनर को आपको सबसे जरूरत हो तो आपको उसके साथ होना चाहिए। friends जैसे कुछ छोटी छोटी खुशियाँ होती है जो आपके पार्टनर के लिए बहुत मायने रखते है आपको उन खुशियों के दिन उनके साथ होना चाहिए। जैसे आपके friends का birthday हो सकता है, या आपकी marriage anniversary हो सकती है इन सारे छोटे छोटे मौकों पर आपको हमेशा अपने पार्टनर के साथ होना चाहिए।

इस रोमांटिक टिप्स से आप न केवल आपके पार्टनर का दिल जीतेंगे बल्कि वो इस दुनिया में सबसे ज्यादा आप पर ही भरोसा करेगा, क्योंकि ऐसा करके आप अपने पार्टनर के दिल को छू जायेंगे।

6.Give Gifts – उपहार दे 

दोस्तों अब जो मैं आपको रोमांटिक टिप्स बताने जा रहा हूँ वो न केवल आपके पार्टनर को आपके करीब लाएगा बल्कि आपके साथ उसके रिश्ते को भी मजबूत करेगा। friends आपको जब भी मौका मिले अपने पार्टनर को गिफ्ट दीजिये । बहुत expensive गिफ्ट देने की जरूरत नही है आप छोटे छोटे गिफ्ट देकर भी अपने पार्टनर को खुश कर सकते है।

जैसे मान लीजिए आपके पार्टनर का birthday है तो आप birthday के दिन उनके लिये cake arrange कर लीजिए, और हो सके तो उनको कोई भी चीज जो पसंद हो गिफ्ट कर दीजिए। marriage anniversary के दिन अपने पार्टनर को कही बाहर dinner करवा दीजिये।

हो सके तो महीने में एक दिन उन्हें कोई मूवी दिखा दीजिये। आप जब भी आफिस जाइये तो उनके लिए एक I Love you का नोट छोड़ दीजिए। ऑफिस से वापस आते समय जो वो पसंद करती हो उनके लिए ले आया कीजिये। ऑफिस से दिन में एक बार आप उन्हें I Miss You का मैसेज कर दीजिए। उनसे मैसेज मे पूछ लीजिए कि उन्होंने खाना खाया की नही ।

दोस्तों ये सारी चीज़ें देखने मे छोटी लगती है पर जब आप ऐसा करते है तो आप पूरे दिन आपके पार्टनर के दिमाग मे रहते है। वो हर पल आपसे कनेक्ट रहती है।दोस्तों ये सारी छोटी छोटी चीज़ें कर के आप अपने रिलेशन को बहुत ज्यादा मजबूत कर सकते है। अगर आप इस रोमांटिक टिप्स को अपनाते है तो आपके गैर मौजूदगी में भी ये खट्टा-मीठा एहसास आपके पार्टनर को आपके मौजूद होने का अहसास दिलाता रहेगा।

7. Spend Quality Time With Each Other – अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताएं

दोस्तों ये वो रोमांटिक टिप्स है जिसके लिए हर प्यार का पंक्षी तरसता है। Friends एक दूसरे के साथ कोशिश कीजिये कि आप quality टाइम spend करें , माना कि आप दोनों अपनी अपनी लाइफ में काफी busy है अपने अपने कैरियर में काफी व्यस्त है पर कोशिश कीजिये कि आप हफ्ते में 2 दिन एक ऐसा टाइम निकालिये जहाँ केवल आप दोनों ही अकेले हो, एक दूसरे के साथ प्यार से बातें कीजिये ।

एक दूसरे को प्यार कीजिये, एक दूसरे को अपने बचपन की कहानियाँ सुनाइये। एक दूसरे के हाथों में हाथ डाल के थोड़ा रात में walking कीजिये या फिर terrace पर ही चलिए। अगर आपके पास कोई कार हो तो आप थोड़ा drive पे निकल जाईये। एक दूसरे को महसूस कीजिये। अपने experiences एक दूसरे से साझा कीजिये । एक दूसरे की company को एन्जॉय कीजिये।

Conclusion:

Friends अगर आप मेरे बताए हुए इन रोमांटिक टिप्स को फॉलो करते है तो निश्चित रूप से आपके जीवन मे खुशहाली आ जायेगी। और आपको पता भी नही चलेगा कि आप दोनों कब बूढ़े हो गए । आपकी पूरी लाइफ खुशहाली से बीतेगी। आपके रिश्ते में नज़दीकियां आएगी, आपके रिश्ते में मिठास आएगा। और आप दोनों इस दुनिया के लिए इस समाज के लिए एक उदाहरण बन जायेंगे।

दोस्तों उम्मीद करता हूँ कि आपको इस article में बताये गए Tips जरूर पसंद आये होंगे। friends आप इसे अपने जीवन में apply कीजिये और अपने relationship को और ज्यादा मजबूत और खुशहाल बनाइये। अगर आपकी अब भी कोई समस्या है तो आप हमें E-mail कर सकते हैं हम और हमारी टीम निश्चित रूप से आपकी help करेंगे। दोस्तों अगर आप भीं अपने रिश्तों को मजबूत और खुशहाल बनाना चाहते हैं तो आप bell icon को press करके हमारे Blog को अभी subscribe कर लीजिये। जिससे कोई भी post आपसे miss न हो।

Thank you!

Sharing Is Caring:

1 thought on “7 ऐसे रामबाण रोमांटिक टिप्स जिससे आपका पार्टनर आपका दीवाना हो जाये – 7 Most Effective Romantic Tips In Hindi”

Leave a Comment