Sachha pyar kya hota hai (What is true love)


सच्चा प्यार क्या होता है (what is true love)-

Sachha pyar kya hota hai (What is true love)

दोस्तों हम हमेशा यही सोचते है कि सच्चा प्यार क्या होता है friends प्यार भावनाओ का एक ऐसा समूह ( complex set of emotion) है जिसमे एक व्यक्ति दूसरे दूसरे व्यक्ति के लिए स्नेह की एक प्रबल भावना( strong feeling of affection) रखता है। प्यार में हम वही महसूस करते है जैसा कि हमारा पार्टनर महसूस करता है।अगर वो दुखी है तो हमे भी कुछ अच्छा नही लगता, अगर वो खुश है तो हम भी खुश हो जाते है। हम जब भी उसके बारे में सोचते हैं जिससे हम प्यार करते है तो हमे बहुत अच्छा feel होता है हम उसके बारे में जितनी भी बाते करें वो कम लगती हैं ।हम उससे रोज एक ही बात करते है फिर भी boring नही होती लगता है जैसे पहली बार बात हो रही हो ।जब हम किसी से प्यार करते है तो हम उसके लिए बहुत protective हो जाते है

प्यार vs आकर्षण(love vs attraction)-

Sachha pyar kya hota hai (What is true love),valentine day wishes

 

दोस्तों प्यार और आकर्षण में क्या अंतर है हम कैसे पहचाने की  हमे सच में प्यार हुआ है कि हम किसी की ओर मात्र आकर्षित है ये जानने का बहुत ही simple तरीका है जिससे आप आसानी से समझ सकते है  अगर आप किसी को देखते है और वो आपको अच्छा लगता है तो इसका मतलब यह नहीं है कि आपको उससे प्यार हो गया है उस क्षण आप केवल उसके प्रति आकर्षित हुए होते है वो आकर्षण चेहरे का हो सकता है या ये भी हो सकता है कि आप उसकी body की तरफ आकर्षित(attract)हुए हो ये मात्र एक तरह का शारीरिक आकर्षण(infatuation)होता है । हम ये नही कहते कि पहली नजर का प्यार (love at first sight) गलत है पर उसमे भी  स्थिरता(consistency ) होनी चाहिए अगर हम हमेशा उसके बारे में सोचते है भले ही वो  हमारे आँखों के सामने हो या न हो ये matter नही करता।हमे उसका जिससे हम प्यार करते है हमारे आस पास होना बहुत अच्छा लगता है हमे उसकी शरारतें उसकी बदमाशियां सब कुछ अच्छा लगता है।
ऐसा नही कि आप अचानक से किसी को देखे और उस पर दिल आ गया और आप उसे प्यार समझ बैठे, फिर उसके जाने के बाद कोई और आपको दिखा फिर आपको वो दूसरा व्यक्ति अच्छा लगने लगे नही दोस्त ये प्यार नही है सिर्फ आकर्षण है और ये बस कुछ ही देर के लिए होता है और खत्म हो जाता है।

हमें कैसे पता चले कि हमें किसी से  प्यार हो गया है (How can we know that we are in love)-

Sachha pyar kya hota hai (What is true love),valentine day wishes

अगर आप हमेशा किसी के बारे में सोचते रहते है, बार बार उसी का ख्याल आता है आप कितने भी परेशान (tension) में क्यो न हो पर उसको देखते ही आप अपनी सारी परेशानी कुछ देर के लिए भूल जाये, उसके बारे मे हमेशा अच्छा सुनने का मन करे, वो क्या कर रहा होगा/होगी ये सारी बातें बार बार अगर आपको परेशान करे तो आप समझ लीजिए कि आपके दिल मे उसके लिए सच मे एक strong feeling है, और आप सच मे उससे प्यार करने लगे है। दोस्तों प्यार एक झटके में नही होता इसे build करने मे time लगता है पर जब एक बार build हो जाता है तो फिर उसकी कसिस हमेशा रहती है। प्यार में हम केवल एक दूसरे को हमेशा देते है, हम उससे बदले में किसी चीज के पाने की चाह नही रखते उसे खुशियां देकर ही हम खुश हो जाते है।

प्यार में एक दूसरे के सफलता को celebrate करे(We should celebrate the success of each other)-

Sachha pyar kya hota hai (What is true love),valentine day wishes

प्यार में एक दूसरे की सफलता को देख हम उससे ईर्ष्या
(competition) नही करते उससे jealous नही होते बल्कि उसकी सफलता को अपनी सफलता समझ उसे celebrate करते है।अपने पार्टनर को आगे बढ़ता देख हम भी खुश होते है।प्यार में हमेशा एक दूसरे का सम्मान (respect) करना चाहिए। एक दूसरे के भावनाओ को समझना चाहिए ,दोस्तों कभी कभी ऐसा होता है कि हम खुद की life खुद के career को लेकर इतने व्यस्त हो जाते है कि हम ये भूल जाते है कि किसी और के लिए भी हमारी कोई जिम्मेदारी है हमारे साथ कोई और भी जुड़ा है हमे कभी उसको अकेला महसूस नही करवाना चाहिए हमे हमेशा ये कोशिश करनी चाहिए कि हमारा पार्टनर कभी अकेला महसूस न करे ,हमे चाहिए कि हम उसे समय दे उसकी बातें सुने ये जानने की कोशिश करे कि वो क्या चाहती/चाहता है।उसके भावनाओं को समझने की कोशिश करे उसे हमेशा इस बात का एहसास दिलवाए की आप हमेशा उसके साथ उसके पास है।

प्यार में प्रतिबद्ध(committed )होना क्या होता है(What is commitment in love)-

Sachha pyar kya hota hai (What is true love),valentine day wishes

प्यार एक एहसास है।जो समय के साथ और भी गहरी होती जाती है ।जो दो लोगो के बीच आपसी संबंध(relation) को बढ़ाती है। जिसमे दो लोग जीवन के सारे उतार चढ़ाव एक साथ देखने के लिए हमेशा committed होते है। प्यार में एक दूसरे के लिए commitment होता है।
दोस्तों हम जो ये बार बार commitment शब्द का use कर रहे है आप सोच रहे होंगे ये commitment आखिर होता क्या है friends हम आपको बता दे commitment का मतलब होता है एक वादा जो दो प्यार करने वाले एक दूसरे से करते है। एक ऐसा वादा की चाहे जो हो जाये वो दोनों एक दूसरे का साथ कभी नही छोड़ेंगे,वो हमेशा एक दूसरे पर भरोसा करेंगे ,हमेशा जिन्दगी के उतार चढ़ाव(ups and downs) में एक दूसरे का साथ देंगे, एक दूसरे का हमेशा respect करेंगे कभी भी एक दूसरे को तकलीफ(hurt) नही पहुचाएंगे।दोस्तों प्यार एक ऐसा फर्श है जिसे हम जितना ही trust और respect नाम के डिटर्जेंट से धोएंगे ये उतना ही अच्छा चमकेगा।प्यार में पारदर्शिता(tranparency) होनी चाहिए।

आपने शायद ऐतराज movie देखी हो उसमे एक काम करने वाली बाई(maid) से प्यार के बारे में पूछा जाता है तो वो बाई(maid) बहुत ही beautiful जवाब देती है वो जवाब मेरे दिल को छू गया और वो जवाब मैं आप सब से शेयर करना चाहूंगा। वो कहती है-
“प्यार इटालियन टायल्स से बने उस फर्श की तरह होता है जिस पर बार बार झाडू पोछा करने को दिल चाहता है”
मतलब उसे बार बार प्यार करने को दिल करता है , मन करता है उसे कितना साफ रखें की कोई भी उसमे दाग न लगा सके, बार बार उसी के बारे में सोचने को मन करता है। दोस्तों प्यार उस समुद्र की तरह होता है जिसमे एक बार जो चले जाओ तो फिर उसके खत्म होने की कोई सीमा नही दिखाई देती।

क्या प्यार में जल्दबाजी ठीक है (should we hurry in love)-

Sachha pyar kya hota hai (What is true love),valentine day wishes

दोस्तों आज कल हम सब बहुत उतावले हो जाते है हमे कोई पसन्द आते देर नही लगता कि हम अपने relation को अगले stage में ले जाना चाहते है, अगले stage से मतलब आप समझ गए होंगे , अगर आप सच मे किसी से प्यार करते है तो इतनी जल्दबाजी की कोई जरूरत नही है मैं ये नही कहता कि अपने प्यार को आगे नही बढ़ाना चाहिए पर जब तक दोनों लोग comfortable न हो जाये हमे जल्दबाजी नही करनी चाहिए, सच्चे प्यार के साथ शारिरिक प्रेम (physical relation) और भी गहरा हो जाता है।जब आप सच्चे दिल से किसी को चाहने लगते है आप सच मे एक दूसरे को लेकर comfortable हो जाते है तो कुछ कहने सुनने की जरूरत नही होती सब कुछ अपने आप हो जाता है

पर तब तक हमे इंतजार करना चाहिए । जब हम किसी से सच मे प्यार करने के बाद physically होते है तब वो एहसास बहुत ही अलग होता है। तब जाके हमारे शरीर ,दिल और दिमाग का सच्चा जुड़ाव होता है।प्यार के साथ शारीरिक संबंध और पवित्र हो जाता है।
Mignon McLaughli ने एक बहुत ही सुन्दर लाइन कही है कि “सच्चा प्यार वही होता है जिसमे हम बार बार प्यार में पड़ते है पर हमेशा उसी व्यक्ति के साथ”
“A successful relation requires falling in love many times but always with the same person”
दोस्तों प्यार उस हवा की तरह होता है जिसे हम देख तो नहीं सकते पर महसूस जरूर कर सकते है।
प्यार खरीदा नही जा सकता क्योंकि जब प्यार सच्चा होता है तो यह बेशकीमती होता है इसकी कीमत नही लगाई जा सकती है।

क्या सच्चा प्यार सोशल मीडिया के द्वारा भी हो सकता है(Is true love is possible through social media)-

Sachha pyar kya hota hai (What is true love),valentine day wishes


जी दोस्तों मैं इस बात को आपको बताना चाहूँगा कि प्यार हमेशा directly ही होता है ऐसा जरूरी नही है।आपको प्यार सोशल मीडिया के द्वारा भी हो सकता है अक्सर ये देखा जा सकता है कि कई लोग सोशल प्लेटफॉर्म के जरिये भी एक दूसरे के नजदीक आ जाते है, फिर बातें शुरू हो जाती है एक दूसरे को समझने लगते है एक दूसरे के बारे में और ज्यादा जानने की उत्सुकता होती है और वो एक दूसरे को जानने और समझने लगते है और ये सिलसिला रोज का हो जाता है अगर हमें उसके message का phones का हमेशा इंतजार रहता हो तो आप समझ लीजिए कि आप के दिल मे उसके लिए something something तो है अगर आपको हमेशा उसके बारे में सोचने का मन करे हमेशा उसकी आवाज सुनने का मन करे तो आप ये समझ लीजिए कि आपको अब थोड़ी भी देर नहीं करनी है आपको उसे अपने दिल की बात बता देनी चाहिए इससे पहले की काफी late हो जाये और फिर चाह के भी कुछ न कर सके।पर हाँ उसे बताने से पहले आप खुद में ये confirm हो जाइए की आप सच मे उसे चाहने लगे है। सोशल मीडिया भी एक बहुत अच्छा प्लेटफॉर्म है जिससे हम नए नए दोस्त बनाते है एक दूसरे को समझते  है और एक दूसरे से अपनी बातें शेयर करते है

दोस्तों पिछले दिनों मैंने एक movie देखी Dream girl उसमे आयुष्मान खुर्राना ने एक लड़की का किरदार निभाया है दोस्तों वो movie भले ही entartaining थी पर उसमे एक सोशल मैसेज था। उसने उसमे दिखाया कि इस दुनिया मे लोग कितने अकेले है हर किसी को किसी की जरूरत है,हर कोई अपनी दिल की बातें किसी से शेयर करना चाहता है पर करे तो करे किससे अगर कोई सुनने वाला न हो तो आजकल इस व्यस्त दुनिया मे किसी को फुरसत ही नही है कि कोई किसी की बातें सुने उसकी problem समझे ऐसे में सोशल मीडिया एक ऐसा beautiful प्लेटफॉर्म है जहाँ आप किसी को अपना बना सकते है अपनी बातें शेयर कर सकते है उसकी बातें सुन सकते है एक दूसरे की मदद कर सकते है

 
  

दोस्तों मैंने अपनी life में कितनो को देखा है जो सोशल मीडिया के जरिये एक दूसरे के नजदीक आये और उन्हें प्यार भी हो गया।और उन्होंने एक साथ होने का फैसला भी कर लिया।और वो सब अपनी लाइफ में बहुत खुश है एक अच्छा जीवन जी रहे है। और अपने पुराने दिनों को याद कर वो मुस्कुराते भी है कि कैसे वो सब एक दूसरे के नजदीक आये और इतने पास आ गए कि एक दूसरे का होने के लिए तैयार हो गए।

प्यार में हमे क्या हो जाता है(what we feel in love)-

Sachha pyar kya hota hai (What is true love),valentine day wishes

 

सच में प्यार में कुछ तो बात है जो हमे इस कदर बना देती है कि हमे पता नही क्या हो जाता है कि हम कुछ समझ ही नही पाते। दोस्तों Dr vishnu सक्सेना जी की लाइन मैं आपको बताना चाहूँगा dr साहब ने एक बड़ी ही दिलचस्प लाइन लिखी है कि प्यार में क्या हाल हो जाता है उन्होंने दो प्यार करने वालों के बीच की बेचैनी को बहुत बारीकी से अपने इस
लाइन में समझाया है


“तू जो ख्वाबों में भी आ जाये तो मेला कर दे 
गम के मरुथल में भी बरसात का रेला कर दे
याद  वो  है  ही नही  आये जो  तन्हाई  में
तेरी याद आये तो मेले में अकेला कर दे।”

Sachha pyar kya hota hai (What is true love),valentine day wishes

“दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ कि जो मैं आपको बताना चाहता हूँ आपके दिल तक पहुँचा पाया हूँ अगर आप हमें अपनी problems share करना चाहते हों तो आप नीचे comment में कर सकते है, हम और हमारी team ये पूरी कोशिश करेगी की आपके problems को जल्दी से जल्दी solve किया जाए । Thanks

    By- Relationshipguider

Sharing Is Caring:

Leave a Comment