बिना किसी Investment के Social Media से पैसे कैसे कमाए – Step To Step Full Guide

social media se paise kaise kamaye

दोस्तों ये दौर है Social media का। चारों ओर social media की रेस लगी हुयी है। अगर आप इस रेस में नहीं दौड़े तो यकीन मानिये आप काफी पीछे छूट जायेंगे। Friends वैसे अगर देखा जाय तो जिन्दगी में 3 चीज़ की जरूरत सबको होती है रोटी कपड़ा और मकान। दोस्तों ये हमारी basic needs होती है। जिसे हम सब full fill करना चाहते है।

और जिसे पाने के लिए हम पूरी जिंदगी दौड़ते रहते है। और इन्हीं जरूरतों को पूरा करने के लिए हम अपने माता पिता अपने बच्चों और अपने हमसफर से दूर रहते है।

पर अब आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। आज मैं आपको इस आर्टिकल में बताऊंगा की कैसे आप अपनी फैमिली के साथ भी रह सकते है। और अपनी basic needs यानी रोटी कपड़ा और मकान को भी full fill कर सकते है।

दोस्तों आपके इस प्रॉब्लम को दूर करने के लिए मैं जिस book की help लेने वाला हूँ उस book का नाम है “Crush It”. और इस amazing बुक के writer है Garry Venerchuk

दोस्तों मोटिवेशन की दुनिया मे Garry एक बहुत ही फेमस चेहरा है। दोस्तों garry ने इस book में बखूबी बताया है कि कैसे आप social media के जरिये घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।

दोस्तों इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा की कैसे इस डिजिटल दुनिया मे आप अपनी एक अलग पहचान बना सकते हैं और अपने talent और अपने passion को monetize कर सकते है।

Friends क्या आपने कभी नोटिस किया है कि आप youtube पे सबसे ज्यादा क्या देखते है या आपका सबसे पसंदीदा youtuber कौन है।

क्या आपने कभी नोटिस किया है कि आप फेसबुक पे सबसे ज्यादा क्या देखते हैं या आप इंस्टाग्राम पे सबसे ज्यादा किस तरह का content consume करते हैं।

हो सकता है कि आपको मूवी देखना पसंद हो , या फिर आपको song सुनना अच्छा लगता हो। या फिर आप comedy वीडियोस देखना पसंद हो।

अब आप सोच रहे होंगे कि मूवी देखने और song सुनने से आप पैसे कैसे कमा सकते हो। दोस्तों इसका answer बड़ा simple है , अगर आप youtube चलाते हैं तो आपने कुछ लड़कों को किसी मूवी के trailer पर reaction देते हुए देखा होगा। या आपने किसी पति पत्नी को एक साथ किसी रोमांटिक song पर अपना opinion देते हुए देखा होगा।

अगर आप youtube चलाते हैं तो definetly देखा ही होगा। है न कमाल की बात मूवी देखने का भी पैसा मिलता हैं, और सबसे अच्छी बात है कि दोनों उतनी देर तक एक दूसरे के साथ होते है।

वो आपने लाइन जरूर सुनी होगी कि पैसे साथ मिलकर कमायेंगे तभी तो घर चलेगा न। ऐसे न जाने कितने example है। फ्रेंड्स ये Social media और डिजिटल का जमाना है।

Friends आप शायद ये सोच रहे होंगे कि कहना आसान है लेकिन ये सब होगा कैसे। मुझे तो कैमरे के सामने आने से डर लगता है। मैं कैमरे पर comfortable नही हूँ wait wait wait, don’t worry आपको डरने की कोई जरूरत नहीं है।

अगर ऐसी बात है तो इसका भी इलाज है क्या कभी ऐसा हुआ है कि आप वीडियो को scroll कर रहे हो और अचानक से आपको एक thumnail दिखाई दिया हो जिस पर लिखा था कि Top 10 movie of 2020 या Top 20 romantic song. या फिर best comedy movie of paresh rawal. जरूर देखा होगा।

दोस्तों अगर आप youtube पर फिल्म देखना पसंद करते हो तो आप इन सब चीजों से जरूर रूबरू हुए होंगे। और इसके लिए आपको कैमरे पर आने की कोई जरूरत नहीं है।

और कमाल की बात ये है कि जो ladies कैमरे पर आना नही चाहती या हो सकता है कि उनके पेरेंट्स या फिर उनके husband उनको कैमरे के सामने आने का permission न देते हो वो भी बड़े आराम से बिना कैमरे पर आए पैसा कमा सकते है। केवल अपनी आवाज़ और photos की मदद से।

क्या कभी आपके किसी friends ने आपसे ये कहा है कि आप रोमांटिक कहानी बहुत बढ़िया सुनाते है, या फिर हो सकता है कि आपको किताबों से बहुत प्यार है, आपके घर वाले या आपके friends अक्सर आपसे कहते है कि यार तुम किताबी कीड़े हो दिन भर किताबों से चिपके रहते हो।

अगर ऐसा है तो क्यों नहीं आप इसका फायदा उठाये , अगर आपके फ्रेंड्स को आपकी कहानियां पसंद आती है तो definetly और भी लोग हैं जिसे आपकी कहानी पसंद आयेगी।

आप अपने कैमरे की मदद से बहुत ही आराम से इसे लाखों लोगों तक पहुंचा सकते है और अपने इस हुनर से पैसे कमा सकते हैं।

क्या आपने कभी नोटिस किया है कि जब भी आपके मोहल्ले में कोई प्रोग्राम होता है या किसी लड़की की शादी होती हैं तो सारी लड़कियाँ और औरतें आपके पास ही मेहँदी लगवाने आती है या शायद कभी ऐसा हुआ हो कि आपने दीवाली पर या त्योहारों पर कोई रंगोली बनाई हो और बहुत लोगों ने इस कदर आपकी तारीफ की हो कि क्या बात है पूजा तुम यार कमाल की रंगोली बनाती हो , कितना खूबसूरत लग रहा है।

अब यही आपको सोचने की जरूरत है कि आपके अंदर मेहँदी लगाने या रंगोली बनाने का talent है , यहाँ आप खुद से ये पूछ सकते हैं कि क्या मैं अपने इस talent को monetize कर सकती हूँ।

क्या ऐसा हो सकता है कि मैं इसे और भी लोगों को बता के पैसे कमा सकती हूँ ।

अगर आप मुझसे पूछे तो जी हाँ बिल्कुल आप अपने इस टैलेंट से पैसे कमा सकते हैं। और वो भी लोगों को free में बता कर, और इसमें आपकी मदद करेगा youtube ।

दोस्तों गाँव मे एक कहानी बहुत प्रचलित है हो सकता है शायद आपने भी सुना हो कहते हैं कि अगर इच्छाधारी नाग की मणि मिल जाये और उसे जिस चीज़ में भी रख दे तो वो दिन दूना रात चौगुना बढ़ता जाता है आपको क्या लगता है youtube किसी इच्छाधारी नाग से कम है क्या।

author

इच्छाधारी नाग की मणि शायद आप जिंदगी में कभी न पाए केवल वो कहानियों में ही आपको मिलेगा पर youtube रूपी मणि आपके हाथ में है इसके लिए आपको कही जाने की जरूरत नहीं है।

बस आपको एक क्लिक करना है और आपकी ये इच्छाधारी मणि अपना काम करना शुरू कर देगी। है न कमाल की बात मैंने youtube को इच्छाधारी नाग की मणि इसलिए कहा है क्योंकि मान लीजिये आप किसी वीडियो को आज बनाते हैं ये वीडियो आपको 3 साल तक या उससे भी ज्यादा पैसा कमा के दे सकता है , यानी आपके लिए passive income का जरिया बन सकता है।

अगर एक वीडियो आपको सालों साल कमा के दे सकता है और ऐसे ही न जाने कितने ही वीडियो आप बना सकते है और वो सब आपको बहुत सारा पैसा कमा के देंगे तो मुझे लगता है कि अब आपको ये समझ में आ गया होगा कि youtube इच्छाधारी मणि के समान क्यों है।

क्या अक्सर आपके साथ ऐसा होता है कि जब भी आपके यहाँ कोई मेहमान आता है तो सब लोग आपसे ही खाना बनाने के लिये कहते है क्योंकि आप लज़ीज खाना बनाती है और आपको अलग अलग सब्जियों की रेसिपी आती है आप जब भी सब्जियां बनाती है तो लोग कहते है क्या बात है भाई आज खाना किसने बनाया है।

अगर आपके अंदर ये टैलेंट है और अक्सर आपके खाने की चर्चा आपके परिवार में होती है तो अब वो समय आ गया है कि आप इसे monetize कर सकते है और पैसा कमा सकते हैं।

बस जरूरत है तो सिर्फ आपके एक कदम आगे बढ़ने की आपके फ़ोन पर एक क्लिक करने की और फिर आपका ये बिज़नेस शुरू। हैं न कितनी कमाल की बात!

और ऐसा करने के लिए आपको किसी बहुत बड़ी investment की जरूरत नहीं है आप ये सब अपने स्मार्टफोन की मदद से कर सकते हैं और आपको किसी बहुत बड़े और महँगे किचन की जरूरत नहीं है।

अगर आप गाँव में रहते है या आपको लगता है कि आपका किचन वीडियो में दिखाने लायक नहीं है तो अब आपको आपकी शादी में मिले मेज और किचन के सेट को इस्तेमाल करने का वक़्त आ गया है, आप उस मेज या टेबल पर कोई बढ़िया सा प्लास्टिक का कवर (शायद वो भी आप अपनी शादी में पाए ही होंगे) लगा कर अपना किचन तैयार कर सकती हैं और अपने गैस चूल्हे को उसी के ऊपर रख कर वीडियो बना सकती है।

अब आप सोच रहीं होंगी की हमारी अभी शादी ही नही हुई है हमारे पास मेज़ ही नही है और इतना पैसा भी नही है कि हम एक टेबल या मेज़ नही बनवा सकते तो एक काम कीजिये आप सबसे पहले शादी कर लीजिए।

अब आप सोच रहे होंगे कि एक कप दूध पीने के लिए मैं आपको गाय पालने की सलाह दे रहा हूँ , शायद आप सही कह रहे है मुझे भी कुछ ऐसा ही लग रहा है।

खैर मैं मज़ाक कर रहा था कही आप बोर न हो जाये इसलिए ऐसा करना पड़ा क्योंकि बोरिंग लेक्चर न तो सुनने में मज़ा आता है और न ही देखने में।

खैर मज़ाक से अलग अगर आपके पास मेज़ या टेबल नही है तो आप एक काम कर सकते है , आपके पास तखत तो होगा ही जिस पर आप सोते हैं। आप उस के ऊपर कोई प्लास्टिक का कवर डाल के ये सब कर सकते हैं।

और इस तरह आपका किचन तैयार हो जाएगा। अब आप वीडियो बनाने और उसे शेयर करने की पोज़िशन में है।

चलिए एक दूसरे क्षेत्र पर नज़र डालते है मान लीजिए आप एक किसान है या आपको खेतों के बारे में बहुत जानकारी है जैसे कि आपको ये पता है कि खेतों में खाद कब डालनी चाहिए, यूरिया कितने जमीन के लिए कितना उपयुक्त होगा।

खेतों में पानी कब चलाना है कब नही। कौन से कीड़ो के लिए कौन सी दवा ठीक होती है हो सकता है शायद आप सब्जियों की खेती के बारे में ज्यादा जानते हो या फिर आपको ये पता हो कि फसल की पैदावार कैसे बढ़ाये।

तो अब समय आ गया है कि आप इस जानकारी को youtube की मदद से दूसरे लोगों को बताकर पैसे कमा सकते है।

अब आप सोच रहे होंगें कि मैं ये सब कैसे कर सकता हूँ ये सब मेरे बस का नही है मैं नही कर पाऊँगा मेरे गाँव के लोग मेरे दोस्त और मेरे रिश्तेदार मेरा मज़ाक उड़ाएंगे कहेंगे कि बस यही सब रह गया है करने को , अपने काम पर ध्यान दो कुछ अच्छा काम करो।

ये सब क्या चोचला पालने जा रहे हो आप मेरी हालात नही समझ सकते , आप मेरी जगह होते तो आपको समझ मे आता।

दरअसल मैं आपके मनोभावों को, आपके हालात को समझ सकता हूँ ऐसा नही है कि मैं ये सब आपको हवा में बता रहा हूँ मैं आपके हर हालात हर समस्या से परिचित हूँ और इस आर्टिकल में मैं आपको solution भी दूँगा।

अक्सर गाँव में, परिवार में, रिश्तेदार में कुछ लोग ऐसे होते है जो आपका मज़ाक उड़ाएंगे ,आपका कूट करेंगे, पर चिंता मत कीजिये मेरे पास इस प्रॉब्लम के solution के लिए 2 उपाय है ।

Idea 1. जब भी आपको ऐसा लगे कि ऐसे लोग आपका कूट करेंगे, मज़ाक उड़ायेंगे तो आप सबसे पहले आप उन्हीं लोगों से मिलिए जो आपका मज़ाक उड़ा सकते हैं।

और आप उन्ही से सलाह लीजिये थोड़ा अलग तरीके से जैसे आप उनसे(चाचा जी, मामा जी , ताऊ जी, भैया या आपके पेरेंट्स भी हो सकते हैं) आप उनसे कहिए कि होमवर्क, study या सारा काम निपटा लेने के बाद भी मेरे पास इतना टाइम बच जाता है तो मैं सोच रहा हूँ कि मुझे ये चीज़ आती है, इसलिए मैं सोच रहा था कि मैं एक youtube channel बनाऊं और लोगों को इसके बारे में जानकारी दूं।

मैंने जब मम्मी से कहा तो उन्होंने कहा कि ठीक है अच्छी बात है लेकिन अपने अंकल से बात कर लो वो तुम्हे जरूर बताएंगे कि इसमें तुम कैसे सफल होगे और कैसे अच्छा कर पाओगे इसलिए मैं चाहता हूँ कि आप मुझे बताईये की मैं कैसे क्या करूँ।

देखिए जब आप उनसे ये पूछते हैं कि youtube में मैं सफल कैसे बनूँ तो वो ये कह ही नही सकते की youtube मत करो क्योंकि आपने question ही इस कदर पूछा है कि करो या न करो का कोई सवाल ही नही उठता।

और एक चीज़ आपको पता होनी चाहिए खासकर जब आप इंडिया के निवासी है यहाँ पर किसी से सलाह मांगने का मतलब ये हो जाता है कि आपने उनकी इज़्ज़त बढ़ा दी है वो फुले नही समाते।

और आपका पूछना तब और भी strong हो जाता है जब आप उनसे ये कहते है कि मम्मी पापा ने कहा है कि जाकर अंकल से पूछो। उनके लिए तो ये सोने पर सुहागा वाली बात हो गई। अब बस उनसे इतना ज्यादा इज़्ज़त हजम ही नहीं हो पायेगा। आपका काम हो गया,

उनको लगेगा कि उन्होंने आपको सलाह दी है लेकिन दरअसल उन्होंने वही कहा है जो कि आप उनसे कहलवाना चाहते थे। यही ट्रिक आप सब पर apply कीजिए।
मुबारक हो आपका काम हो गया है जाइये वीडियो बनाइये और पैसा कमाइए।

Idea 2. आप तब तक अपनी family अपने पैरंट्स को इसके बारे में मत बताईये जब तक आप यूट्यूब से एक एवरेज इनकम न करने लगे।

जब आपके पास ठीक ठाक subscriber आ जाएंगे ठीक ठाक इनकम होने लगेगी तो फिर आप सबको बता सकते है कोई प्रॉब्लम नही होगी उल्टा आपको सपोर्ट ही मिलेगा , ऐसा भी हो सकता है कि सब आपसे ही सलाह माँगने लगे कि ये सब कैसे होता है , तुम ये सब कैसे किये हो।

फ्रेंड्स यूट्यूब एक गँगा की तरह है, जो चारों तरफ बह रही है इसमें डुबकी लगाने के लिए आपको हरिद्वार या इलाहाबाद जाने की कोई जरूरत नही है।

आप अपने घर पर बैठे बैठे ही डुबकी लगा सकते है। और लगाए भी क्यों न जब youtube रूपी गँगा आपके घर से होकर भी बहती है।

जरूरत है तो सिर्फ एक पंडा बाबा की जो आपका विधिपूर्वक स्नान करवा सके। और वो पंडा बाबा कोई और नही आपका स्मार्टफोन है। है न कमाल की बात। ये आर्टिकल बड़ा funny लग रहा होगा न।

दोस्तों प्रोफेसर कितना भी विद्वान क्यों न हो अगर उसके लेक्चर में बोरिंग होती हो तो उसका पढ़ाना बेकार है। इसलिए आप लोग बोर न हो मुझे इसे ऐसा लिखना पड़ रहा है।

क्योंकि मैं नही चाहता कि आप सब मुझे एक पकाऊ प्रोफेसर के तौर पर जाने। जिसका लेक्चर आते ही क्लास के बच्चे कहते है कि आ गया पकाने।

दोस्तों ये एक लंबा आर्टिकल भले है लेकिन वैल्यू से भरा हुआ है अगर आप इसे पूरा पढ़ेंगे तो definetely समझ जायेंगे की इसमें कितना knowledge भरा हुआ है।

फ्रेंड्स अब आपको सोशल मीडिया की ताकत समझ मे आ गयी होगी। और ये भी समझ मे आ चुका होगा कि इससे पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं।

अपने अंदर के Talent को पहचानने की कोशिश करें:-

आप एक बार खुद को track तो कीजिये ऐसा कोई न कोई टैलेंट आपके अंदर जरूर होगा जिसे आप मोनेटाइज कर पायेंगे। अपने ikigai को ढूढ़ने की कोशिश कीजिये।

न समझ में आये तो लोगों से पूछिए की उन्हें आपमें क्या चीज़ अच्छी लगती हैं, और सबके answer का analysis कीजिये आप देखेंगे कि कोई न कोई ऐसा टैलेंट तो आपमें जरूर होगा जिसे काफी लोग पसंद करते होंगें।

जिस टैलेंट को ज्यादा लोग वोट दिए हो और अगर वो आपका पसंदीदा काम है और वो आपको करना अच्छा लगता है तो उसी पे काम करना तुरन्त शुरू कर दीजिए भले ही आप उसमें मास्टर नही है।

एक बात आपने जरूर सुनी होगी कि सीखने का सबसे अच्छा तरीका है कि दूसरों को सिखाना शुरू कर दो बस आपको इसी टेक्नीक का इस्तेमाल करना है।

यकीन मानिए कुछ ही दिनों में आप देखेंगे कि देखते ही देखते आपके स्किल में काफी improvement हुआ है और अब आप अपनी बात बेहद अच्छे तरीके से लोगो के बीच रख पा रहे है।

Social media के बारे में मुझे कोई technical knowledge नही हैं:-

social media se paise kaise kamaye
  • Friends अब आप सोच रहे होंगे की इस तरह पैसे कमाने में तो बहुत टाइम लग जायेगा। और हमारे पास कोई टेक्निकल knowledge भी नहीं है, हमें नही पता की वीडियो edit कैसे करते है, कैसे रिकॉर्ड करेंगे किसे अपलोड करेंगे।
  • हम कैसे कर पाएंगे। ये पैसा कमाने का एक लंबा प्रोसेस है। फ्रेंड्स अगर आप ऐसा सोच रहे हैं तो आप बेवजह चिंता कर रहे हैं।
  • आपको youtube पर ऐसे हजारों वीडियो मिल जायेंगे जिससे आपको आपके हर एक सवालों का जवाब मिल जायेगा। और फिर आप खुद ही महसूस करने लगेंगे कि अरे ये तो बेहद आसान काम था मैं अभी तक किया क्यों नही।
  • यकीन मनिये अगर आप थोड़ा सा भी क्रिएटिव और genuine होकर content बनाते है तो निश्चित रूप से आपका content वायरल होगा आपका चैनल ग्रो करेगा ।

और आप देखेंगे कि धीरे धीरे आपकी कम्युनिटी बढ़ती जा रही है लोग आपके साथ जुड़ते जा रहे हैं। और देखते ही देखते आप पैसा कमाने लगेंगे और आपको पता भी नही चलेगा।

Social media से पैसे कमाने के लिए starting में कितना investment लगेगा:-

social media se paise kaise kamaye

  • फ्रेंड्स इसके लिये आपको ज्यादा investment करने की कोई जरूरत नही है ये सब आप अपने स्मार्टफोन से कर सकते हैं।और स्मार्टफोन तो आजकल सबके पास होता है।
  • हाँ अगर आप investment करना चाहते है तो आप एक कोई सस्ता सा tripod ले सकते है और हो सके तो एक mic। अगर mic न हो तो आप आप के earphone से भी काम चला सकते है। और अगर हो सके तो एक mic ले लीजिए।
  • Boya by m1 की mic आपको 700 के आस पास मिल जाएगी और ट्राइपॉड भी करीब 350 के आस पास मिल जाएगा। बस आपका youtube setup हो गया अब आप वीडियो बनाइये और अपलोड करते रहिए।

Success Mantra :- दोस्तों Social media में सफल होने के लिए आपको 2 चीज़ का ध्यान रखना है –

  • आपको valuable Content डालना है। आप अपने audience को ध्यान में रखकर valuable content बनाते रहे ।
  • आपको ये पता होना चाहिए कि आपके audience को क्या चाहिए, आपकी audience क्या जानना चाहती है । आपको उनके साथ लगातार engaged रहना है। लगातार उनसे बात करते रहनी है आपको अपने potential customer को पहचानना है और उन्हें हर प्लेटफॉर्म से ढूढ़ ढूढ़कर अपने पास लाना है।
  • आपको content डालते समय consistent होना है। क्योंकि बिना consistency के Social media से पैसे कमाना इम्पॉसिबल है। अगर देखा जाय तो बिना कंसिस्टेंसी के पैसा कहीं भी नही बनाया जा सकता है ।

इसलिए आप long term में सफल होना चाहते है तो आपको consistent रहना होगा। क्योंकि अगर आप consistent नहीं रहे तो आपके viewers आपको छोड़ के कही और चले जायेंगे। “Consistency is the key to Success”

दोस्तों उम्मीद करता हूँ कि ये आर्टिकल आपको एक रास्ता दिखायेगा जिससे आप ऑनलाइन अपनी presence बढ़ा पाएंगे और Social media की अपनी ये journey स्टार्ट कर पायेंगे।

दोस्तों मैं अंत में सिर्फ इतना ही कहना चाहता हूँ कि समय को देखकर खुद को बदल लेने में ही बुद्धिमानी है। आज Social media का दौर है और अगर हम और आप इस दौड़ में खुद को शामिल नहीं कर पाये तो हम बहुत पीछे रह जाएंगे।

अगर आपकी कोई query हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है , हम निश्चित रूप से आपके सवालों का जवाब देंगे। ये आर्टिकल आपको कैसा लगा आप इस बारे में भी comment बॉक्स में जरूर बताये। धन्यवाद

Sharing Is Caring:

Leave a Comment