Student ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए – Step to step guideline

 ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके  दोस्तों ये दौर है इंटरनेट का । सारी की सारी चीजें ऑनलाइन शिफ्ट हो गई हैं। आजकल 5 साल के बच्चों से लेकर 70 साल की दादी माँ भी इंटरनेट से जुड़ी हुई है।

और jio के आने के बाद तो इंडिया पूरे विश्व में चीन के बाद दूसरा सबसे बड़ा इंटरनेट यूज़ करने वाला देश बन गया है। ऐसे में अगर आप इंटरनेट से परहेज़ करके बैठे रहें और ऑनलाइन अपनी presence नही बढ़ा पाये तो वही वाली कहानी होगी कि सनी लियोनी के इस जमाने मे आप अकेले मधुबाला के फैन बचेंगे।

आप देख ही रहे होंगे कि कैसे धीरे धीरे देखते देखते सारी चीजें ऑनलाइन शिफ्ट हो जा रही है। पहले हम चिठ्ठी भेजा करते थे पर आजकल whatsapp, twitter, facebook और Gmail जैसे ऑनलाइन प्लेटफार्म आ गए है।

पहले हम शॉपिंग करने बाहर जाते थे। पर अब Amazon और Flipkart जैसे e-commerce प्लेटफॉर्म आने की वजह से दुकान हमारे घर पर आ गया है।

पहले हम अपने बच्चों को स्कूल भेजते थे पर अब इंटरनेट की वजह से स्कूल घर पर आ गया है। पहले हम खाना खाने रेस्टॉरेंट जाते थे पर अब zomato और swiggi के चलते रेस्टॉरेंट भी हमारे घर आ गया है।

पहले हम थिएटर जाकर मूवी देखते थे पर अब amazon prime और netflix पर देख लेते हैं।

Books की जगह E-books ने ले ली है। अखबार की जगह news apps आ गए है। T.V की जगह Youtube ने ले ली है। पहले IAS, IIT जैसे competitive exam की तैयारी के लिए हमें दिल्ली और कोटा जैसे शहरों में जाना पड़ता था। पर अब unacademy , Vedantu और BYjus जैसे organization ने सारा गेम ही बदल के रख दिया है।

डॉक्टर के यहाँ appointment ऑनलाइन लग रहा है। डॉक्टर मरीज़ों को ऑनलाइन consult कर रहे है। school की coachings ऑनलाइन शिफ्ट हो गयी है।

Dance ऑनलाइन सिखाया जा रहा है। bank आजकल कोई जाता ही नही है क्योंकि घर बैठे ही सारा transaction मोबाइल से ही google pay, phone pay और paytm के द्वारा हो जा रहा है।

शादी के लिए लड़की, लड़का एक दूसरे को घर बैठे ही सेलेक्ट कर ले रहे है। क्योंकि शादियां भी अब ऑनलाइन हो रही है शायद आपने इन वेबसाइट का नाम जरूर सुना होगा जैसे Shadi.com, Jeevansathi.com, BharatMatrimony.com ये सारी marriage वेबसाइट है। जो शादी के लिए लड़की और लड़का arrange करती है।

आने वाले टाइम में ऑनलाइन डाइवोर्स भी हो जाये तो कोई ताज्जुब की बात नही होगी।

अगर देखा जाय तो पैंट की zip से लेकर पेन की निब तक सब कुछ ऑनलाइन हो गया है।

देखते देखते कैसे सारी चीज़ें ऑनलाइन shift हो गयी

कारपेंटर ऑनलाइन ढूढ़े जा रहे है, शादी के लिये पंडित ऑनलाइन बुलाये जा रहे है। सैलून में बाल कटवाने के लिए appointment ऑनलाइन हो रहे है , टिकट ऑनलाइन कट रहे है। invitation card ऑनलाइन दिए जा रहे है। job interview ऑनलाइन हो रहे है ।

कंपनी अपना काम ऑनलाइन करवा रही है , अब एम्प्लॉयर्स को कंपनी में आने की कोई जरूरत नही है वो घर बैठे अपना सारा काम कर रहे है।

अगर देखा जाये तो बच्चे की potty साफ करने से लेकर उसके शादी तक की सारी जानकारी ऑनलाइन दी जा रही है।

पहले friends बनाने के लिए आपको लोगों से मिलना पड़ता था पर अब तरीके बदल गए है अब आप facebook और instagram पर virtual दोस्त बनाने लगे है।

ये कहना कोई अतिश्योक्ति नही होगी कि हम सब चारों तरफ़ इंटरनेट से पूरी तरह घिर चुके है। कमाल की बात तो ये है कि इंटरनेट से होने वाले नुकसान को जानने और उससे बचने के उपाय के लिए भी हमे इंटरनेट पर जाना होगा।

जमाना कितना बदल गया है, दुनिया तेज़ी से बदल रही है। और अगर इस तेज़ी से बदलती दुनिया के साथ हम खुद को नही बदल पाये तो हम काफी पीछे छूट जायेंगे।

कहते हैं कि बुद्धिमान व्यक्ति वही होता है जो समय की चाल को समझ कर अपनी दिशा और चाल समय रहते ही बदल दे। जो समय रहते ही समय के हिसाब से बदल जाता है वो आगे निकल जाता है पर जो नही बदलता वो पीछे वहीं का वहीं रह जाता है।

दोस्तों अब बात आती है कि इस इंटरनेट और ऑनलाइन की दौड़ में हम बाज़ी कैसे मार सकते है, और ये जानने की जिज्ञासा भी आपके अंदर होगी । तो फ्रेंड्स आप चिंता मत कीजिये अगर आप अपने स्कूल में है या अपने कॉलेज में है आप लड़की या लड़का कोई भी हो सकते है।

इस अर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा की कैसे आप इस इंटरनेट की दुनिया में अपने सपनों का महल कैसे खड़ा कर सकते है। और अपनी और अपने परिवार के जरूरतों को पूरा कर सकते है।

अगर आप एक स्कूल में पढ़ते हो:-

दोस्तों अगर आप स्कूल में पढ़ते है यानी कि आप अपने teenage में हो। अब जरा सा दिमाग लगाइए की ऐसी क्या चीज़ है जो आप लोगो को ऑनलाइन बता सकते हो ।

शायद हो सकता है कि आप drawing में बहुत अच्छे हो और आपके friends अक्सर क्लास में अपनी drawing आपसे ही बनवाते हो। जब आप अपने क्लास के दोस्तों को उनकी drawing बनवाने में हेल्प कर सकते हो।

तो जरा सोचिए ऐसें न जाने कितने लोग है जिन्हें drawing की उतनी समझ नही है और वो भी drawing सीखना चाहते हैं। तो आप उनको क्यों नहीं सिखा देते, सोचिए सोचिये क्या ऐसा कोई प्लेटफॉर्म है जिसकी मदद से आप बाकी students को drawing सिखाने में उनकी मदद कर सकते है

हाँ है न youtube , आप youtube की मदद से बाकी students को drawing सिखाने में उनकी मदद कर सकते है।

क्या आपने कभी नोटिस किया है कि आप Mathmatics में बहुत अच्छे है और आपके फ्रेंड्स को जब भी मैथ में प्रॉब्लम होती है तो वो आपसे ही आके पूछते हैं। यहाँ तक की टीचर भी आप से ही मैथ के क्वेश्चन लगाने के लिए कहते है।

क्या आपने कभी इस बात की तरफ़ नोटिस किया कि आप अपने इस talent को monetize कर सकते हैं। और बड़े ही आराम से घर बैठे पैसा कमा सकते हैं।

बस जरूरत है तो सिर्फ एक कदम उठाने की। आप youtube पर वीडियो बना के बहुत से लोगों को जिनका मैथ weak है उन्हें बता कर पैसे कमा सकते हैं और कमाल की बात ये है कि इसके लिए आपको उनसे पैसे मांगने की भी जरूरत नहीं है। क्योंकि आपको पैसा adsense से मिलेगा।

दोस्तों ऐसे न जाने कितने अनगिनत तरीके हैं जिससे आप पैसे कमा सकते हैं। और self depend बन सकते है।

क्या आपके अंदर कोई भी एक ऐसा talent है जिसकी लोगों को जरूरत है। कोई भी एक ऐसा टैलेंट, ढूढिये।

शायद आप गेम खेलने में बहुत interest रखते हो। हो सकता है कि आपको कंप्यूटर गेम, वीडियो गेम खेलना बहुत अच्छा लगता हो, चलिए मान लेते है कि आपको वीडियो गेम्स खेलने का बहुत शौक है और आपको बहुत मज़ा आता है, आप जब भी वीडियो गेम खेलते है, तब आपको न खाने की चिंता होती हैं और न ही पीने की चिंता।

अब आप सोच रहे होंगे कि वीडियो गेम खेलकर पैसा कैसे बनाया जा सकता है। पर कमाल की बात ये है कि इससे भी पैसा कमाया जा सकता है और आप कमा भी सकते है। आप youtube पे जाकर देखिए कि ऐसे कितने gaming channel है जो पैसे कमा रहे है वो भी simple गेम खेलकर।

आप एक बार जाकर ऐसे लोगों को देखिए तो सही कि वो सब क्या कर रहे है। आपको खुद ही idea लग जायेगा कि आप क्या कर सकते हैं

ऐसा कोई भी एक टैलेंट दुढ़िये जिसमे आप अच्छे हैं और लोगों को उस चीज़ की वाकई में जरूरत है बस लो जी शुरू हो गया आपका business। आप बन गए entrepreneur।

अगर आप कॉलेज स्टूडेंट हो

friends अगर आप एक कॉलेज में स्टूडेंट हो तो तब भी आपके लिए एक बड़ी opportunity है। अगर आप कॉलेज में है तो भी आप अपने से जो जूनियर है यानी जो class 12th में है उनको बता सकते है की उन्हें कैसी तैयारी करनी चाहिए, वो कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए क्या क्या करें, आप उनको एक guideline दे सकते है।

उसके अलावा आप अपने से जूनियर स्टूडेंट्स को ये बता सकते है कि उनको ये कैरियर बनाने के लिए ये करना चाहिए जैसे इंजीनियरिंग करने के लिए आपको ये पढ़ना होगा, डॉक्टर बनने के लिए आपको ये पढ़ना होगा। आप उनको एक career बनाने के लिए अपनी मेंटरशिप दे सकते है।

फ्रेंड्स हो सकता है कि आपकी coding skill बहुत अच्छी हो । आप coding में नई-नई चीज़े explore करना जानते है। आप उन लोगों को programming language के बारे में बता सकते है। उन्हें गाइड कर सकते है कि वो किसी programming language को कैसे सीखें और coding में अपना career कैसे बनायें। आप इंस्टाग्राम पर यूट्यूब पर coding के नए नए टिप्स और ट्रिक्स बता सकते है।

अगर मुझे कुछ नहीं आता तो मैं ऑनलाइन पैसे कैसे कमाऊं

फ्रेंड्स अगर आपको कुछ नहीं आता तो भी चिन्ता की कोई बात नहीं है। आप कोई भी skill सीखने की कोशिश कीजिये। कोई एक स्किल सीख लीजिये।

जैसे आजकल बहुत सारी स्किल है जिनका मार्केट में high demand हैं। और आप वो स्किल सीख कर खुद भी पैसे कमा सकते है और औरों को भी सिखा सकते है।

मैं नीचे कुछ स्किल आपको बता देता हूँ जिसे आपको सीखना चाहिए। अगर आप घर बैठे पैसा कमाना चाहते है। और यकीन मानिए ये सब आप अपने कॉलेज लाइफ के साथ साथ कर सकते है।

  1. Blogging
  2. Video Editing
  3. Content writing As a freelancer
  4. Graphics design
  5. Photoshop
  6. Affiliate marketing
  7. Copywriting
  8. Web development
  9. SEO Expert
  10. Social media marketing
  11. E-mail marketing

दोस्तों ये सारी वो high demand स्किल है , जिसे सीखकर आप खुद भी पैसा बना सकते हैं। और लोगों को भी सिखा सकते है।

FAQ :-

Qus1. इनमें से कौन सी skill सीखे?
Ans . Friends आप इनमें से कोई भी स्किल सीख सकते हैं। लेकिन हाँ एक बात का बेहद ख्याल रखें आपको एक बार में सिर्फ एक स्किल सीखनी है। क्योंकि अगर आप एक बार मे 4 स्किल सीखने जाएंगे तो किसी भी स्किल को सीख नही पायेंगे।

इसलिए 4 स्किल सीखने से ज्यादा अच्छा है कि आप किसी एक स्किल में पूरी तरह पारंगत हो जाये।
जब आप एक स्किल सीख ले तो कोशिश करे कि उस स्किल का एक इंटर्नशिप कर ले जिससे आपको ये idea हो जाएगा कि actual में उस स्किल के साथ क्या काम करते हैं।

Qus.2 कौन सी स्किल जल्दी सीखी जा सकती है?
Ans:– friends इसमें हर स्किल ऐसी है जिसे अगर आप चाहें तो बड़े आराम से 3 महीने में सीख सकते है। अगर आप daily 4-5 घंटे देते है तो बड़े ही आराम से 3 महीने के अंदर सीख जायेंगे।

Qus.3 ये सारी skill कहाँ से सीखें?
Ans:– दोस्तों वैसे तो आप ये सारी स्किल google से और youtube से सीख सकते है। पर अगर आपको कम समय मे ज्यादा सीखना है, और एक structured knowledge चाहिए तो आपको कहीं से कोई paid course कर लेना चाहिए। इससे आपका रास्ता काफी आसान हो जाएगा।

Sharing Is Caring:

1 thought on “Student ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए – Step to step guideline”

Leave a Comment