Table of Contents
सुशांत सिंह राजपूत :-
तुम हार ,जीत, सक्सेस में इतना उलझ गये की जिंदगी जीना ही भूल गए, जिंदगी में अगर कुछ सबसे ज्यादा important है तो वो है खुद की जिंदगी – सुशांत सिंह राजपूत(फ़िल्म-छिछोरे
यकीन नही होता जो व्यक्ति इस तरह की बाते करता था, उसने जिंदगी से कैसे हार मान ली। सुशांत सिंह राजपूत एक ऐसा नाम है, जिसे हर कोई पसंद करता है, और महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक में अपने शानदार अभिनय के बाद तो सुशांत हर भारतीय के दिल मे बस गए थे। दोस्तों सुशांत सिंह राजपूत की ये सुसाइड एक पहेली सी बन कर रह गयी है।
दोस्तों आज हम आपका सुशांत सिंह राजपूत की पूरी जीवन यात्रा से परिचय करवाते है, हम मुख्यतः इन कुछ पॉइंट्स पे बात करेंगे-
Sushant Singh Rajput Biography:-
1-सुशांत सिंह राजपूत कौन है
2-ये कहा से belong करते है
3-इन्होंने अपनी पढ़ाई कहा से की
4- इन्होंने अपनी फिल्मी करियर कब शुरू किया
5-इनके फिल्मी करियर में आने वाले उतार चढ़ाव
6- और आखिरकार इनके सुसाइड के पीछे का असली राज़ क्या है, इनके आत्महत्या के पीछे की पहेली क्या है।
दोस्तों हम पहले पॉइंट्स पे आते है जैसा कि आप सब जानते है कि सुशांत सिंह राजपूत बॉलीवुड का एक जाना पहचाना नाम है। सुशान्त ने अपने अलग अलग किरदारों से लोगों का जो अपनी तरफ आकर्षण और झुकाव बनाया है वो काबिले तारीफ है।
सुशांत को हर generation के लोग पसंद करते थे। सुशांत ने T.V सीरियल से लेके बॉलीवुड की फिल्मों तक हर उम्र के दर्शकों को अपने शानदार अभिनय से प्रभावित किया है।
दोस्तों सुशांत सिंह राजपूत का जन्म सन 1986 में बिहार के पटना में पूर्णिया नाम के जिले में हुआ था। इनके पिता का नाम कृष्ण कुमार सिंह और माता का नाम उषा सिंह है।
सुशान्त सिंह राजपूत की एक बहन मीतू सिंह स्टेट लेवल की क्रिकेटर भी रह चुकी है। सन 2002 में जब सुशांत महज 16 साल के थे तब इनकी माता का देहांत हो गया। और माँ के देहान्त के बाद सुशान्त अपने पिता जी के साथ दिल्ली चले आये।
सुशांत ने अपनी शुरुआती पढ़ाई St. Karen’s High School पटना और Kulachi Hansraj Model School नई दिल्ली से की। सुशांत पढ़ाई में इतने अच्छे थे कि इन्होंने Delhi College of Engineering में seventh रैंक हासिल की। और वहाँ से उन्होंने mechanical engineering से B.tech किया।
सुशांत इतने प्रतिभावान थे कि इन्होंने 11 से अधिक engineering entrance exam को crack किया है। सुशांत जब B.tech third year में थे तभी इनका रुझान थिएटर और फिल्मों की तरफ बढ़ा और ये थिएटर और dance में अपना समय देने लगे।
चूँकि सारा समय डांस और थिएटर में बिताने की वजह से अब वो अपना समय कॉलेज और पढ़ाई में नही दे पा रहे थे, और इसी की वजह से उनके 2–3 पेपर में back आ गए।
चूँकि फिल्मों की तरफ इनका रुझान होने के कारण इन्हें b.tech के तीसरे साल ही कॉलेज छोड़ना पड़ा, कॉलेज ड्राप करने के बाद ये पूरी तरह से अपना सारा समय फिल्मों और थिएटर में बिताने लगे।
सन 2006 में सुशांत को 51st फ़िल्मफ़ेअर अवार्ड में एक ग्रुप में background डांसर के लिए सेलेक्ट किया गया। और आपको जानकर खुशी होगी कि सुशांत सिंह राजपूत को सन 2006 में ही ऑस्ट्रेलिया में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स के open ceremony में भी भारत की ओर से परफॉर्म करने का मौका मिला।
सुशांत सिंह राजपूत इसके बाद अपनी फिल्मी करियर में आगे बढ़ने के लिए मुम्बई आ गए। और उन्होंने वहाँ नादिरा बब्बर के EK jute theater group को join कर लिया। और यहाँ सुशांत सिंह राजपूत ने करीब ढाई सालों तक काम किया।
Sushant Singh Rajput Serial list:-
सुशांत सिंह जब EK Jute के सेट पर परफॉर्म कर रहे थे। तभी बालाजी टेलीफिल्म्स ने सुशांत की personality और उनके एक्टिंग से प्रभावित होकर उन्हें ऑडिशन के लिए बुलाया।
और उनकी शानदार एक्टिंग के चलते उन्हें “Kis desh me hain mera dil” में लीड रोल मिला। और यही से इनकी T.V career की शुरुआत हुई।
सुशांत सिंह राजपूत की लाइफ में असली मोड़ तब आया जब उन्हें एकता कपूर के सीरियल “Pavitra Rishta” में लीड रोल मिला। उन्हें इसमें मानव देशमुख का किरदार मिला जिसमे उनके अपोजिट अंकिता लोखंडे थी।
इस सीरियल ने उन्हें एक अलग पहचान दी और देखते देखते सुशांत सिंह राजपूत लोगों के दिलों में बस गए। और टी.वी जगत में sushant एक जाना पहचाना चेहरा बन गए।
उसके बाद sushant कई टी.वी शो का हिस्सा बने। जिसमे मुख्यतः Mast kalandar boys, zara nach ke dikha, jhalak dikhla ja है। अक्टूबर 2011 में सुशांत ने पवित्र रिश्ता सीरियल को छोड़ने का फैसला लिया और विदेश जाकर film course करने का निर्णय लिया।
Sushant Singh Rajput Movies(सुशांत सिंह राजपूत मूवी):-
इनके फिल्मी career की शुरुआत तब शुरू हुई जब इन्हें चेतन भगत की नोवेल 3 mistakes of life पर आधारित अभिषेक कपूर की फ़िल्म “Kai Po Che” में राजकुमार राव, और अमित साध के साथ लीड रोल मिला।
ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही । और इनके अभिनय को काफी सराहा गया। इसके बाद sushant के लिए एक के बाद एक दरवाजे खुलते चले गए।
इनके बाद इनकी दूसरी मूवी “sudhh deshi romance”
यश राज बैनर के तले release हुई जिसमें सुशांत के अपोजिट प्रणीति चोपड़ा और वाणी कपूर थी। जो कि live in relationship पे आधारित थी।
सन 2014 में राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित बहुचर्चित फ़िल्म “P.K” में इन्हें अनुष्का शर्मा के opposite एक रोल मिला। हालांकि इस फ़िल्म में इनका रोल बहुत ज्यादा नही था।
इस फ़िल्म में इनके और अनुष्का शर्मा के ऊपर फिल्माया गया song “Char kadam chal do n sath mere” काफी पसंद किया गया। लोग आज भी उस गाने को गुनगुनाते रहते है।
सन 2015 में dibakar banerjee द्वारा निर्देशित फिल्म “Detective vyomkesh bakshi” में लीड रोल मिला । ये एक मिस्ट्री थ्रिलर मूवी थी। जिसे दर्शकों ने काफी सराहा।
सुशांत सिंह के जीवन मे असली और अब तक कि सबसे बड़ी सफलता तब मिली जब उन्हें नीरज पांडे द्वारा निर्देशित फिल्म M.S Dhoni :The Untold Story में धोनी के लीड रोल के लिए कास्ट किया गया।
इस फ़िल्म ने 2016 के सारे रिकॉर्ड तोड़े और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी बनी। इस फ़िल्म के लिए sushant को Filmfare Award for Best Actor के लिए nominate किया गया । अब यही वो समय था जब sushant singh rajput इंडियन फ़िल्म इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम बन गये थे ।
हर कोई इन्हें जानने लगा था and that day A Star was born । इस फ़िल्म के बाद तो sushant rajput को कई ऑफर्स मिलने लगे थे। और इस फ़िल्म में उनके अभिनय ने साबित कर दिया था कि अगर दिल और दिमाग मे किसी चीज़ को पाने का जुनून है , वो आग है तो आपको सफल होने से कोई नही रोक सकता।
और बिहार के इस लड़के ने Om shanti Om के उस dialouge को सही साबित कर दिखाया कि
” जब हम किसी चीज़ को पूरी शिद्दत से पाने की कोशिश करते है तो पूरी कायनात हमें उससे मिलाने में लग जाती हैं”
इसके बाद sushant को एक के बाद एक फिल्में ऑफर होती गयी!2017 में इनकी एक और फ़िल्म आयी Raabta जिसमे इनके opposite कृति सैनन थी।
2018 में इनकी एक और फ़िल्म “Kedarnath” release हुई जिसकी क्रिटिक्स और दर्शकों दोनों ने काफी प्रशंसा की। इस फ़िल्म में इनके अपोजिट सारा अली खान थी । ये फ़िल्म 2013 में उत्तराखंड में आये बाढ़ पर आधारित थी। ये फ़िल्म लव स्टोरी based थी।
सन 2019 में इनकी एक और मूवी “Sonchiraiya” release हुई जिसमे इनके opposite भूमि पेडनेकर थी। इस मूवी को भी दर्शकों और क्रिटिक्स का प्यार मिला । इसी साल इनकी एक और बहुचर्चित फ़िल्म “chhichhore” release हुई।
जिसने अच्छी खासी कमाई की और ये 2020 की सफल मूवीज में से एक मूवी बनी। बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने तो यहाँ तक कहा कि उन्हें इस फ़िल्म में sushant का किरदार बहुत पसंद आया और अगर उन्हें भी ऐसी मूवी मिले तो वो भी करना चाहेंगे।
Sushant Singh Last Movie:-
मई 2020 को इनकी एक और मूवी “Dil Hai Bechara” रिलीज होने वाली थी पर COVID-19 के चलते इसे postpone कर दिया गया। अभी इस फ़िल्म के रिलीज होने का date confirm नही है। इसी साल इन्हें 2 और फिल्मों में नज़र आने वाले थे पहली मूवी “Chanda Mama door ke” जोकि एक science fiction space मूवी थी।
इस फ़िल्म में इनके साथ R.Madhvan भी थे। और दूसरी मूवी थी Takdum जोकि एक म्यूजिकल ड्रामा फ़िल्म थी। प्रणीति चोपड़ा और इरफान खान भी इस मूवी का हिस्सा थे।
दोस्तों अगर अवार्ड और रिवार्ड की बात करे तो इनको काफी सारे अवार्ड और रिवार्ड मिले जिसमे बेस्ट एक्टर , बेस्ट एक्टर ऑफ क्रिटिक्स चॉइस, बेस्ट टेलीविजन एक्टर , बेस्ट एक्टर इन लीड रोल और भी बहुत सारे अवार्ड मिले।
Sushant Singh Rajput Girlfriend:-
दोस्तों अगर हम इनके पर्सनल लाइफ के बारे में बात करे तो ये unmarried थे । Sushant Singh Rajput ,पवित्र रिश्ता में इनकी Co-Star बनी “Ankita lokhande” के साथ 6 साल तक पब्लिकली relationship में थे ।
और इनकी जोड़ी को लोग खूब पसंद करते थे। और ये मौके मौके पर अपने रिश्ते को लोगों के सामने जाहिर भी करते थे। पर “Rhea Chakraborty” से बढ़ती नज़दीकियों ने इनके रिश्ते में जहर घोल दिया और ये 2016 में एक दूसरे से अलग हो गए।
Sushant Singh Rajput Death Reason:-
दोस्तों अब वो दिन था जिस दिन का जिक्र करने का दिल नही करता, किसी ने भी कभी नही सोचा होगा कि Sushant जैसा प्रतिभावान actor ऐसा कदम उठा सकता है, इस तरह दुनिया को अलविदा कहेगा।
आज भी सोचता हूँ तो दिल दहल जाता है,और सच कहें तो अब भी यकीन नहीं होता कि बॉलीवुड का ये चमकता सितारा अब हमारे बीच नही रहा।
14 जून 2020 को मुम्बई बांद्रा में स्थित अपने घर मे Sushant ने छत के पंखे से लटककर इस दुनिया को अलविदा कह दिया। पुलिस के द्वारा छानबीन करने पर पता चला कि सुशांत सिंह राजपूत 6 महीनों से depression में थे , और वो पिछले 6 महीनों से दवा भी ले रहे थे।
Friends इस खूबसूरत कलाकार का अंत कैसे हुआ ये बात तो सभी लोग जानते है, पर क्यों हुआ क्या इसके बारे में कभी किसी ने सोचा, नही सोचा , एक सामान्य लड़का बिहार के छोटे से कस्बे से निकल के मुम्बई के इस मायानगरी में आता है, दिन रात एक कर देता है , पता नही कितने दिन सड़को पर बिताता है, न खाने का ठिकाना न रहने का ठिकाना।
इतना त्याग इतना परिश्रम करता है अपना पूरा career दाव पर लगा देता है, अपने मेहनत और धैर्य के बल पर वो क्षमता वो प्रतिभा हासिल करता है जो उसे superstar बना देता है।
उसी को आज बॉलीवुड के कुछ जोकि कहने को तो बहुत बड़े प्रोड्यूसर है , बहुत बड़े बड़े production houses है पर उनकी मानसिकता बहुत ही छोटी है, ऐसे टैलेंटेड एक्टर का career खत्म करने की कोशिश में लग जाते हैं। बॉलीवुड भी अब परिवारवाद देख रहा है, यहाँ टैलेंट की कोई कद्र नही है।
Bollywood Nepotism(बॉलीवुड में भाई भतीजा वाद):-
आपको बॉलीवुड में 90% ऐसे चेहरे मिलेंगे जो या तो किसी प्रोड्यूसर के बच्चे है , या किसी डायरेक्टर के बच्चे है या किसी फेमस बॉलीवुड स्टार के, इसी बात का फायदा उठा के वो सब जल्दी ही लॉन्च हो जाते है , और उनकी मूवी फ्लॉप होने के बाद भी उन्हें दूसरी मूवी मिल ही जाती है क्योंकि उनके पीछे उनके सो कॉल्ड भाईजान या बड़े पिताजी होते है।
पर जो वाकई में हीरो होते है छोटे-छोटे शहरों से आये होते है अगर इनकी एक भी मूवी फ्लॉप हो जाये तो उनका career ही खतरे में पड़ जाता है। आप किसी भी अच्छे हीरो को देखिये वो सारे के सारे देश के छोटे छोटे शहरों से आये है और अपने शानदार अभिनय के दम पर उन्होंने अपना लोहा मनवाया है।
sushant Singh rajput, manoj bajpayi, nawazuddin siddiqui, pankaj tripathi, ayushman khurrana इन्हें एक्टर कहते है असल मायने में ये एक्टर है इनको कही भी खड़ा कर दो जो भी character दे दो इतनी खूबसूरती से पर्दे पर उतारते है कि दिल जीत लेते है।
पर इन सबको बहुत struggle करना पड़ा है अपने लाइफ में। पर भाईजान और पिताजी के आशीर्वाद वाले लोग तुरन्त जैसे adult होते है पापा के बैनर तले लॉन्च कर दिए जाते है।
आज दुनिया की नजरों में sushant ने सुसाइड की है, दुनिया की नजरों में वह 6 महीनों से डिप्रेशन का शिकार था पर उसके सुसाइड का उसके डिप्रेशन का कारण यही लोग है जो बॉलीवुड में परिवार वाद चला रहे है। कब तक ये सब चलता रहेगा। आखिर कब तक!
दोस्तों हम सबको एक आवाज बनकर आज ये सवाल उठाने की जरूरत है कि बॉलीवुड में अब परिवार वाद नही चल सकता अब और परिवार वाद नही बर्दाश्त किया जाएगा। टैलेंट के आधार पर लोगो को जज किया जाए न कि बैकग्राउंड कर आधार पर।
दोस्तों अब कुछ और ज्यादा नही कहना चाहता बस इतना ही कहूँगा की Sushant Sir आप जहाँ भी हो खुश रहो, भगवान आपके आत्मा को शांति दे।
आप भले ही आज हमारे बीच नहीं हो पर आपका किरदार आपका अभिनय हमें हमेशा आपके होने का एहसास दिलाता रहेगा।