Hemal Ingle ( हेमल इंगले ) एक मराठी मॉडल और अभिनेत्री है, हेमल ने ज्यादातर मराठी फिल्मों और टेलीविज़न शो में ही काम किया है।
हेमल को मराठी फिल्म आस (Aas) और अशी ही आशिकी (Ashi Hi Ashiqui) के लिए जाना जाता है.
हेमल आजकल सुर्ख़ियों में इसलिए बनी हुयी हैं क्योंकि स्टार प्लस पर एक सीरियल शुरू होने जा रहा है जिसका नाम है “विद्रोही “ और हेमल इसमें लीड रोल में नज़र आने वाली हैं।
सूत्रों के मुताबिक ये सीरियल अक्टूबर 2021 तक शुरू हो जायेगा। इस सीरियल में इनके साथ शरद मल्होत्रा जैसे बड़े कलाकार भी नज़र आएंगे।
हेमल इंगले का प्रारंभिक जीवन ( Hemal ingle Early Life )
हेमल का जन्म 2 मार्च 1996 को महाराष्ट्र के कोल्हापुर में एक मराठी हिंदू परिवार में हुआ था।
उनके पिता का नाम देवेंद्र इंगले और माता का नाम धनश्री इंगले है। हेमल की एक छोटी बहन भी है जिसका नाम सिद्धि इंगले हैं. हेमल की उम्र 2021 के अनुसार करीब 25 साल है. हेमल अपने परिवार के साथ मुंबई में रहती हैं।
हेमल के पिता एक L.I.C में काम करते है, वो एक L.I.C एजेंट हैं. और माता हाउस वाइफ हैं।
Educational qualification
हेमल ने अपनी स्कूली पढ़ाई ठाणे स्थित Holy Cross Convent High School से पूरी की और उसके बाद उन्होंने अपनी पढ़ाई कोल्हापुर स्थित शांतिनिकेतन स्कूल से पूरी की.
हेमल ने अपना स्नातक ( Graduation ) Ferguson कॉलेज , पुणे से पूरा किया।
इसके बाद इन्होने अपनी मास्टर डिग्री, शिवाजी यूनिवर्सिटी, कोल्हापुर से पूरी की।
टेलीविज़न और फ़िल्मी करियर
हेमल को कॉलेज के दिनों से ही एक्टिंग और मॉडलिंग का शौक था। उन्हें एक्टिंग करना अच्छा लगता था।
इसलिए हेमल ने सोचा क्यों न फिल्म इंडस्ट्री में वो अपना करियर बनाये।
2018 में उन्होंने मराठी फिल्म Ashi Hi Aashiqui से डेब्यू किया। और इस तरह ये इनके फ़िल्मी करियर की पहली फिल्म बनीं।
जिसे Sachin Pilgaonkar ने डायरेक्ट किया था। इनके अपोजिट में अभिनय बर्डे( Actor ) थे।
इसके बाद इन्होने तमिल फिल्म Hushaaru में काम किया जहाँ इनके अभिनय को खूब सराहा गया। इसके बाद इन्होने आस जैसी मूवी में भी सफल अभिनय किया।
हेमल फिलहाल अभी अपनी आने वाली हिंदी सीरियल विद्रोही ( Vidrohi ) काम कर रही हैं। ये टी वी सीरियल अक्टूबर महीने से स्टार प्लस पर प्रसारित किया जायेगा
Hemal Ingle in Vidrohi
विद्रोही स्टार प्लस द्वारा प्रसारित एक सीरियल है जोकि अंग्रेज़ों से आजादी के लिए हुए संघर्ष को दिखाया है।
हेमल इंगले एक राज्य की राजकुमारी रहती हैं जोकि अंग्रेज़ो से अपने देश को आजाद कराना चाहती हैं।
बचपन से ही ये तलवारबाजी , घुड़सवार में निपुण रहती हैं। इस सीरियल में इनके साथ बड़े परदे के कलाकार शरद मल्होत्रा और सुलगना पाणिग्रही भी नज़र आएंगे।
ये एक बड़ी सीरियल होने वाली है। हेमल का ये पहला हिंदी सीरियल है। ये सीरियल अक्टूबर 2021 से स्टार प्लस पर प्रसारित की जाएगी।
Physical Appearance
हेमल एक्टर तो लाजवाब हैं ही पर देखने में भी बेहद ख़ूबसूरत हैं. इनकी लम्बाई करीब 5 फुट 4 इंच है और वजन करीब 52 kg है। इनकी आँखों और बालों का रंग काला है। हेमल को डांस करने का बेहद शौक है।
Boyfriend and Relationship
हेमल ने अभी तक शादी नहीं की है , वो अभी भी सिंगल है और फिलहाल अपने करियर पर पूरी तरह फोकस कर रही हैं। सूत्रों के मुताबिक हेमल Raunak Chordia के साथ रिलेशनशिप में है।
Some Beautiful Facts About Hemal Ingle
♦ हेमल ने कई सारे beauty queen के अवार्ड जीते हैं जैसे मिस यूनिवर्सिटी इण्डिया (2015), Miss Earth India Fire और Miss India Exquisite Queen 2016-17.
♦ वह 2021 में अभी disney + hotstar के एक webseries 1962 में अभय देओल के अपोजिट नज़र आयी थी।
♦ हेमल ने एक फेमस रोमांटिक मराठी गाना Swapnatlya में लीड एक्टर के रूप में भी काम किया है।
♦ हेमल अपनी फिटनेस का बेहद ख्याल रखती हैं और अक्सर वर्कआउट करते हुए इंस्टाग्राम पर अपने फोटोज को अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं।
♦ हेमल ने अपना डेब्यू बड़े परदे की मराठी फिल्म Ashi Hi Ashiqui से किया।
♦ हेमल ने तेलगु मूवी में भी काम किया है।
FAQ :
Q. Hemal Ingle किस caste की हैं?
Ans. मराठी ( हिन्दू )
Q. हेमल इंग्ले की height कितनी है ?
Ans. 5 फुट 4 इंच
Q. हेमल इंगले की webseries का नाम क्या है ?
Ans. “1962”
Q. हेमल इंगले की आने वाली मूवी ?
Ans. विद्रोही