About Us

दोस्तों इस website को बनाने का उद्देश्य यही है कि जो भी आपके पारिवारिक जीवन में समस्याएं आती है उसमे हम आपकी मदद कर सके। दोस्तों हमें अपनी शादी शुदा जिंदगी में बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है कभी कभी ऐसा लगता है कि हम अंदर से टूट जायेंगे।

और कई लोग उन समस्याओं का सामना नही कर पाते और टूट जाते है। लेकिन हम आपसे वादा करते है कि आपके पारिवारिक जीवन मे जो भी समस्याएं आती है हम और हमारी टीम मिलकर उस समस्या का समाधान निकालेगी। आप इसे एक blog या एक website के दृष्टिकोण से मत देखिए, आप इसे एक गाइड की तरह देखिए, एक दोस्त की तरह देखिए जो हर पल आपके गम और खुशी में आपके साथ आपके साये की तरह खड़ा रहेगा।

दोस्तों इस वेबसाइट को हिन्दी मे इसलिए बनाया गया ताकि हम आपके जज़्बात और आपकी भावनाओं को अच्छे से समझ सके । ये वेबसाइट उन करोडों भारतीयों को ध्यान में रखकर बनाई गई है जिन्हें daily लाइफ में न जाने कितनी पारिवारिक समस्याएं आती है।

उनका कारण कुछ भी हो सकता है, और आप ऐसी समस्याओं को अपने ऐसे दोस्त के साथ साझा करना चाहेंगे जो आपके दिल की बात समझ सके। और वैसे भी दोस्तों जो हिंदी भाषा में मिठास है वो संसार की किसी भाषा मे नहीं। आप चाहे जितने प्रोफेशनल हो जाये पर जब गम या खुशी बाँटने का समय आता है तो हम सब वापस अपने वतन यानी हिन्दी भाषा मे ही लौट आते है।

मुझे english से कोई समस्या नही है पर हम अपने जज्बात जितने अच्छे से हिंदी में बयां कर पाते है वो इंग्लिश में possible नही है।क्योंकि हम भले ही five star होटल में जाके कितना भी लजीज खाना क्यों न खा ले , माँ के हाथ की बनी रोटी के मिठास को नही पा सकती।

भारत के 80% लोग अभी भी माँ के हाथ की बनी रोटी से संतुष्ट होते है, उन्हें five star का बना खाना नही भाता इसलिए उन 80 करोड़ भारतीयों को ध्यान में रखकर ये वेबसाइट हिंदी में बनाई गई।

दोस्तों आपको जो भी प्रॉब्लम हो जो भी बात आपको परेशान कर रही हो , आप हमसे साझा कर सकते है और हम आपको विश्वास दिलाते कि हम एक दोस्त की तरह हर पल आपके साथ है।

Friends कभी कभी हम इतने अकेले पड़ जाते है कि हमे hamare साथ कोई खड़ा दिखाई ही नही देता , और हम अपनी प्रॉब्लम सबसे share भी नही कर सकते, क्योंकि आपको डर रहता है कि कही हम अपनी प्रॉब्लम सामने वाले से शेयर करेंगे तो कही वो उसे आपकी कमजोरी समझ के आपका फायदा न उठा लें । और आपको ब्लैकमेल करे पर बिना प्रॉब्लम का solution पाए आप शांत भी तो नही बैठे राह सकते।क्योंकि अगर प्रॉब्लम शेयर न कि जाए तो जख्म बन जाती है जो आपकी पूरी जिन्दगी बर्बाद कर सकती है।

दोस्तों कभी कभी आपकी लाइफ में ऐसी प्रॉब्लम आ जाती हैं जिसे आप न तो अपने माता पिता और न ही अपने भाई बहन से शेयर कर पाते है, अगर आप एक पत्नी है तो शायद आपके पास ऐसी कोई प्रॉब्लम हो जो आप अपने पति से न शेयर कर पाएं, या आप एक पति हो और कोई ऐसी बात हो जो शायद आप अपने पत्नी से न शेयर कर पाएं, पर आपको अपने सवाल, अपने प्रॉब्लम का का solution तो चाहिए ही, क्योंकि उसके टेंशन में आपके रातों की नींद आपका दिन का चैन गायब हो गया है।

अभी पिछले दिनों हमारी टीम को 3 e-mail आया जिसमे से एक लड़की का था और 2 लड़कों का था।

बेचारी लड़की वो ऐसे प्रॉब्लम से घिरी थी जो वाकई में गंभीर था और वो टेंशन उसे दिन रात खाये जा रहा था।
उस लड़की ने हमें e-mail किया कि उसने पार्टी के नशे में एक दूसरे लड़के को kiss किया और बाद में जब उसे होश आया तो बहुत रो रही थी, क्योंकि उसका पति उससे बहुत प्यार करता था और वो भी अपने पति से बहुत प्यार करती थी , पर पार्टी में उसने drink किया और उससे ये acciedently ये गलती हो गयी, उसने हमसे कहा कि अब वो क्या करें उसने अपने पति को धोखा दिया है ये बात उसे अंदर ही अंदर खाये जा रही है अब वो क्या करें?

और दूसरा सवाल एक लड़के का था उसने कहा कि उसका एक लड़की के साथ affair था। और वो दोनों relationship में रह रहे थे, accidently लड़की pregnant हो गयी, और मजबूरी में उसे उससे अपने घर वालों को बिना बताये ही शादी करनी पड़ी। और अब उसके घरवाले उसकी शादी करवाना चाहते है, अब वो क्या करें,उन्हें कैसे बताये की वो शादी नही कर सकता क्योंकि उसने पहले से ही शादी कर ली है और उनका एक बच्चा भी है।

एक और सवाल एक लड़के का था उसने हमें e-mail किया कि उसके घरवालों ने उसकी शादी जिस लड़की से की है वो किसी और से प्यार करती है, और वो लड़की उसके साथ नही रखना चाहती, यहाँ तक कि उस लड़की ने उसे खुद को छूने से भी मना कर दिया है, अब वो क्या करे, अपने माता पिता को ये बात बताये या न बताये, या फिर उस लड़की को उसके बॉयफ्रेंड के पास छोड़ दे।

ऐसे कई और अनगिनत सवाल और प्रॉब्लम लोगों के दिलों में है, और ये ऐसे सवाल है जिनका जवाब वो न ही अपने माता पिता से पूछ सकते है और न ही किसी friends से क्योंकि अगर ये बात लीक हुई तो बहुत बड़ी बदनामी हो सकती है, तो ऐसे में वो आखिर किससे ये सारे सवाल पूछे क्योंकि इन सवालों के जवाब तो उन्हें हर हाल में चाहिए।

तो दोस्तों ऐसे में हम आपके साथ है , आप बेझिझक अपनी प्रॉब्लम हमसे शेयर कर सकते हैं, और हम आपको विश्वास दिलाते है कि आपको आपके प्रॉब्लम से बाहर निकालने में हम पूरी तरह आपकी मदद करेंगे।

आप हमसे अपनी सारी प्रॉब्लम साझा कर सकते हैं, हम आपको विश्वास दिलाते है कि हम और हमारी relationship guider की पूरी टीम आपके साथ है।

आपको जो भी प्रॉब्लम हो आप हमें e-mail {[email protected]} कर सकते है , और आप इस बात की कभी चिन्ता मत कीजियेगा, आपके सवाल आपकी समस्याएं पूरी तरह privacy में रहेंगी, इसलिए आप निश्चिंत होकर अपनी समस्याओं को हमसे शेयर कर सकते हैं।

आपके जीवन में खुशहाली लाना और आपके रिश्तों को मजबूत करना ही हमारा उद्देश्य है।