Krushal Ahuja Age, Height, Weight, Girlfriend | क्रुशाल आहूजा का जीवन परिचय

Krushal Ahuja एक भारतीय एक्टर और मॉडल हैं। इन्होने ज्यादातर बंगाली टेलीविज़न इंडस्ट्री में काम किया है।

Krushal आजकल चर्चा में इसलिए बने हुए हैं क्योंकि इन्होने अभी हाल ही ( 2021 ) में हिंदी टेलीविज़न में Zee टीवी द्वारा प्रसारित सीरियल रिश्तों का मांझा से डेब्यू किया है।

क्रुशाल फेमस बंगाली फिल्म Ranu Pelo Lottery (2018) and Ki Kore Bolbo Tomay (2019) में अपने बेहतरीन किरदार के लिए जाने जाते हैं।

Krushal Ahuja Biography | क्रुशाल आहूजा की जीवनी

krushal ahuja biography

Krushal Ahuja का जन्म कोलकाता के पश्चिम बंगाल में हुआ था। उन्होंने अपनी शुरूआती पढ़ाई BDM International कोलकाता से पूरी की। क्रुशाल ने अपना ग्रेजुएशन आशुतोष कॉलेज , कोलकाता से पूरा किया।

क्रुशाल पीटर इंग्लैंड मिस्टर इंडिया 2017 के फाइनलिस्ट रह चुके हैं।  वह 2018 में बंगाली सीरीज Ranu Pelo Lottery में नज़र आये थे.

2019 में क्रुशाल बंगाली टेलीविजन रोमांटिक पारिवारिक ड्रामा सीरियल Ki Kore Bolbo Tomay में नज़र आये थे।  इसमें इनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया।  दशकों ने इन्हे इनकी एक्टिंग के लिए काफी पसंद किया। और इस सीरियल ने इनके किस्मत के दरवाजे खोल दिए।

क्रुशाल इन दिनों Zee Tv द्वारा प्रसारित सीरियल रिश्तों का मांझा पर काम कर रहे हैं।

Full NameKrushal Ahuja
ProfessionActor
AgeApprox 28 year old
Date Of Birth1 september 1993( Approx)
Birth PlaceKolkata, West Bengal, India
Father NameRaj D Ahuja
Mother NameN/A
Home TownKolkata, West Bengal, India
ReligionHindu
Debut TelivisionRanu Pelo Lottery (2018, Bengali)

Rishton Ka Manjha (2021, Hindi)

AddressMumbai, Maharashtra, India
AwardsPeter England Mr. India 2017

Educational Qualification:

krushal ahuja educational qualification

School / स्कूलBDM International, Kolkata
College / कॉलेजAshutosh College, Kolkata
Educational Qualification / एजुकेशनGraduate

Physical Appearance

krushal physical appearance

क्रुशाल की लम्बाई करीब 5 फुट 10 इंच है , और उनका वजन करीब 80 kg है। उनकी आँखों और बालों का रंग काला है

Height (लम्बाई)5′ 10″ Feet
Weight (वजन )80 Kg
Body ShapeChest: 42 inches
Waist: 34 inches
Biceps: 15 inches
Eye Colour (आँख का रंग)Black ( काला )
Hair Colour (बालों का रंग)Black ( काला )
Hobbies (रूचि )Travelling and Dancing

Girlfriend and Affairs

krushal girlfriend

Krushal की अभी शादी नहीं हुयी है , क्रुशाल अभी भी सिंगल हैं। लेकिन सूत्रों के मुताबिक वो अभी एक्ट्रेस Adrija Roy के साथ रिलेशनशिप में हैं.

Marital StatusUnmarried
GirlfriendAdrija Roy
NetworthN/A

Krushal Ahuja Instagram, Facebook Profile

krushal instagram

क्रुशाल के इंस्टाग्राम पर कुल 224k follower है। वो इंस्टाग्राम पर कुल 128 लोगों को फॉलो करते हैं

InstagramKrushal Ahuja
TwitterNot Available
FacebookKrushal Ahuja

Krushal Ahuja In रिश्तों का मांझा

krushal in rishton ka manjha

रिश्तों का मांझा एक भारतीय रोमांटिक ड्रामा सीरियल है। जिसे सुशांत दस ने प्रोडूस किया है।  इसमें krushal आहूजा और आंचल गोस्वामी लीड रोल में हैं। ये सीरियल बंगाली टीवी सीरियल Deep Jwele Jaai का रीमेक है।

इस सीरियल में पूरी कहानी दिया ( आँचल गोस्वामी ) और अर्जुन ( क्रुशाल आहूजा ) के इर्द गिर्द घूमती है।

अर्जुन और दिया दोनों कोलकाता से हैं। दिया एक बहुत ही खुशमिजाज लड़की है। और वो अपना करियर बैडमिंटन में बनाना चाहती है। लेकिन उसे बहुत सारी तकलीफें , परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

दिया की मुलाकात अर्जुन से होती है और फिर दोनों दोस्त बन जाते हैं। अर्जुन दिया की बहुत मदद करता है और उसके साथ हर कदम पर उसका सपोर्ट करता है।

Some Facts  About Krushal Ahuja

some facts about krushal

♦ क्रुशाल को dancing, travelling और singing का काफी शौक है।

♦ वह एक बेहतरीन डांसर हैं। और अक्सर इंस्टाग्राम पर अपने वीडियोस को शेयर करते रहते हैं।

♦ क्रुशाल एक फिटनेस enthusiast हैं और वो रोज़ाना वर्कआउट करते रहते हैं।

krushal body photo

♦ वह डॉग के बेहद ही शौक़ीन हैं और उनके पास उनका एक पालतू dog है।

krushal with his pet

♦ उन्हें गिटार बजाना पसंद है।

krushal father

♦ क्रुशाल ने अपने करियर की शुरुआत बंगाली सीरियल से की थी।

♦ क्रुशाल इन दिनो हिंदी सीरियल रिश्तों का मांझा की शूटिंग में व्यस्त हैं।

Krushal Ahuja photos

krushal photos

FAQ :

Q. क्रुशाल आहूजा की पत्नी का क्या नाम है ?

Ans. क्रुशाल आहूजा की अभी शादी नहीं हुयी है।

Q. क्रुशाल आहूजा की जन्मतिथि क्या है ?

Ans. सूत्रों के अनुसार क्रुशाल आहूजा की जन्मतिथि 1 सितम्बर 1993 है।

Q. क्रुशाल आहूजा की उम्र क्या है ?

Ans. क्रुशाल आहूजा की उम्र करीब 28 साल है।

Read Also : 

Sharing Is Caring:

Leave a Comment